Magadh University Info


Channel's geo and language: India, Hindi
Category: Education


Owner: @ItzRishavMani 👋
WhatsApp: https://tinyurl.com/MUWhatsApp
Discussion: https://t.me/+KYUTb_8nMNM2NjI1
हमलोग आधिकारिक तौर पर विश्विद्यालय का प्रतिनिधित्व नहीं करते है, यह चैनल सिर्फ छात्रों के सहायता के लिए है।

Related channels  |  Similar channels

Channel's geo and language
India, Hindi
Category
Education
Statistics
Posts filter


यूजीसी ने नए सत्र से यूजी में अनिवार्य किया पर्यावरण विषय की पढ़ाई अनिवार्य।


Forward from: Magadh University Info
M.U,Mukhyamantri Kanya Uthan yojna Affiliated College List.pdf
626.7Kb
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना – मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना संबंधित महत्वपूर्ण सूचना

मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना के तहत स्नातक सत्र 2018-21, 2019-22, 2020-23 एवं 2021-24 की छात्राओं का परीक्षाफल नवनिर्मित पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है। अब तक मगध विश्वविद्यालय के 63 अंगीभूत एवं संबंद्धता प्राप्त महाविद्यालयों को मेधासॉफ्ट के पोर्टल पर रजिस्टर कर छात्राओं का परीक्षाफल अपलोड कर दिया गया है। जिन महाविद्यालय का परीक्षाफल अपलोड है उनकी सूची इस PDF में देख सकते है।

➥ छात्राएं पंजीकरण संख्या एवं अंकपत्र पर अंकित क्रम संख्या का उपयोग करके अपने परीक्षाफल की जानकारी प्राप्त कर सकती हैं।

मेधासॉफ्ट पोर्टल पर छात्राएं नीचे दिए गए लिंक से अपना परीक्षाफल अपलोड की स्थिति देख सकते है :-
👉 http://medhasoft.bihar.gov.in/SNATAK/pms/ListofStudents.aspx

नोट :- यदि किसी छात्रा का डेटा अभी तक अपलोड नहीं हुआ है, तो उसे जल्द ही पोर्टल पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। कृपया धैर्य रखें और नियमित रूप से पोर्टल की जांच करते रहें। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे।👉 https://t.me/ItzSanGam

10.2k 0 135 179 109

औरंगाबाद के छात्रों के लिए खुशखबरी!

दाउदनगर कॉलेज में अब स्नातकोत्तर शिक्षा का सपना होगा पूरा। हिंदी, इतिहास, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान और भूगोल में पीजी कोर्सेज शुरू।


प्रिय विद्यार्थियों,

आपकी मदद और सुविधा के लिए Magadh University Info चैनल लगातार प्रयासरत है। हम चाहते हैं कि यह चैनल आपके लिए और भी उपयोगी और जानकारीपूर्ण बने। इसलिए, हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप हमें अपने सुझाव और फीडबैक दें।

आपके सुझावों से:
● छात्रों को उनकी सभी शंकाओं के सटीक उत्तर मिल सकें।
● परीक्षा, रिजल्ट, सिलेबस और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी को और बेहतर तरीके से प्रस्तुत किया जा सके।
● आपकी जरूरतों के अनुसार नई सुविधाएँ और कंटेंट जोड़े जा सकें।

आपके विचार हमारे लिए बहुत मूल्यवान हैं। कृपया नीचे दिए गए फीडबैक फॉर्म को भरें और हमें बताएं कि कैसे Magadh University Info को और भी बेहतर बनाया जा सकता है।

🔗 फीडबैक फॉर्म: https://tinyurl.com/MUI-Feedback

धन्यवाद!
Magadh University Info Team 


50 हजार के स्कॉलरशिप में 50 तरह का टेंशन है।

26.2k 0 11 207 488

जीआइएस व रिमोट सेंसिंग में शुरू होगा एक वर्षीय पीजी डिप्लोमा कोर्स।


राज्य के विश्वविद्यालयों में अब समर्थ पोर्टल से ही होगा नामांकन, डिग्री भी इसी से मिलेगी।


पुलवामा अटैक के शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि

आज का दिन हमें उस काले दिन की याद दिलाता है, जब देश के वीर सपूतों ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था। 14 फरवरी 2019 को पुलवामा हमले में शहीद हुए हमारे वीर जवानों की शहादत को भारत हमेशा याद रखेगा।

उनकी हिम्मत, त्याग और देशभक्ति को शब्दों में बयां करना संभव नहीं। वे हमारे लिए केवल सैनिक नहीं थे, बल्कि देश की वो मजबूत दीवार थे, जिनकी वजह से हम सुरक्षित हैं। उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, और हम सब मिलकर उनकी स्मृति को सदैव जीवित रखेंगे।

शहीदों को हमारा शत-शत नमन!
जय हिंद! वंदे मातरम्!
🇮🇳

31.1k 0 22 25 443

Master of Education (M.Ed.) 1st Sem.-2024-26, 3rd Sem.-2023- 25 एवं 4th Sem.-2022-24 के परीक्षा प्रपत्र एवं शुल्क जमा करने के सम्बन्ध में।

31k 0 6 13 40

सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक 14.02.2025 (शुक्रवार) को शब-ए-बारात के अवसर पर विश्वविद्यालय एवं इसके अंतर्गत सभी महाविद्यालयों के शैक्षणिक एवं प्रशासनिक कार्य बंद रहेंगे।


स्नातक्त सत्र 2023-27 सेमेस्टर II का रिजल्ट इसी महीने में आने की उम्मीद है।

33.5k 0 37 85 312

M.U,Mukhyamantri Kanya Uthan yojna Affiliated College List.pdf
626.7Kb
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना – मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना संबंधित महत्वपूर्ण सूचना

मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना के तहत स्नातक सत्र 2018-21, 2019-22, 2020-23 एवं 2021-24 की छात्राओं का परीक्षाफल नवनिर्मित पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है। अब तक मगध विश्वविद्यालय के 63 अंगीभूत एवं संबंद्धता प्राप्त महाविद्यालयों को मेधासॉफ्ट के पोर्टल पर रजिस्टर कर छात्राओं का परीक्षाफल अपलोड कर दिया गया है। जिन महाविद्यालय का परीक्षाफल अपलोड है उनकी सूची इस PDF में देख सकते है।

➥ छात्राएं पंजीकरण संख्या एवं अंकपत्र पर अंकित क्रम संख्या का उपयोग करके अपने परीक्षाफल की जानकारी प्राप्त कर सकती हैं।

मेधासॉफ्ट पोर्टल पर छात्राएं नीचे दिए गए लिंक से अपना परीक्षाफल अपलोड की स्थिति देख सकते है :-
👉 http://medhasoft.bihar.gov.in/SNATAK/pms/ListofStudents.aspx

नोट :- यदि किसी छात्रा का डेटा अभी तक अपलोड नहीं हुआ है, तो उसे जल्द ही पोर्टल पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। कृपया धैर्य रखें और नियमित रूप से पोर्टल की जांच करते रहें। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे।👉 https://t.me/ItzSanGam

45.1k 0 499 255 175

मगध विश्वविद्यालय सत्र 2024-28 के सभी छात्रों के लिए महत्वपूर्ण सूचना!

आपकी परीक्षा की तिथि जारी हो चुकी है। जैसे ही एडमिट कार्ड उपलब्ध होगा, इसकी जानकारी आपको इस चैनल के माध्यम से दी जाएगी। इसलिए अभी इस चैनल से जुड़ें और अपने साथियों तक भी यह संदेश पहुंचाएं।

🔗 चैनल लिंक: https://t.me/Magadh_University_Bodhgaya ▶️

यहां आपको परीक्षा से जुड़ी हर जरूरी अपडेट सबसे पहले मिलेगी!

33.4k 0 29 12 114

अगर आपको किसी ADMIN से कुछ पूछना हो तो आप इस Bot की सहायता से भी ADMIN से संपर्क कर सकते है।

Bot:
@MagadhUniversityBot


Magadh University Unfiltered🏳️

यहां आपको विश्वविद्यालय से जुड़े छात्रों के बिना किसी फ़िल्टर के वास्तविक कमेंट्स और मैसेज मिलेंगे। जिन समस्याओं से छात्र जूझ रहे हैं, जिन मुद्दों पर उनकी नाराजगी है, और जिस तरह से विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच चुका है, सब कुछ यहां बेझिझक साझा किया जाएगा।

Channel Link:
👇
https://t.me/MagadhUniversityUnfiltered


शिक्षा मंत्रालय ने विश्वविद्यालयों के सत्र नियमित करने, सभी प्रमाण पत्र डिजीलॉकर पर उपलब्ध कराने और पेंशन पोर्टल को अपडेट करने पर विशेष जोर।


सभी मिले हैं इस भ्रष्टाचार के खेल में,
कोई राजा है, कोई प्यादा है इस मेल में।

36k 0 3 10 99

समय से परीक्षा नहीं होने पर, रिजल्ट नहीं आने पर, रिजल्ट पेंडिंग होने पर, किस से संपर्क करना है ये तो आपको पता ही होगा!


मगध विश्वविद्यालय के उच्च पदों पर कार्यरत पदाधिकारी और उनके संपर्क विवरण

अगर आपको मगध विश्वविद्यालय से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान चाहिए या कोई जरूरी जानकारी चाहिए, तो आप सीधे इन अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। ये पदाधिकारी लाखों की सैलरी पाने वाले उच्च पदों पर कार्यरत हैं।

● छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष (DSW)
➤ प्रो. ब्रजेश कुमार राय
➤ 📞
+918809605678

● परीक्षा नियंत्रक (Controller of Examination)
➤ डॉ. विनोद मंडल
➤ 📞
+919304291324

● कुलसचिव (Registrar)
➤ डॉ. बिपिन कुमार
➤ 📞
+919530064013

नोट: अगर आपकी समस्या का समाधान नहीं होता है, तो विश्वविद्यालय के अन्य उच्च अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। अपने अधिकारों को जानें और आवाज उठाएं!


स्नातक सत्र 2024-28 से संबंधित छात्रों का पंजीयन प्रपत्र एवं शुल्क ऑनलाईन माध्यम से जमा करने के संबंध में।

20 last posts shown.