Quality Education RAS™


Channel's geo and language: India, Hindi
Category: Education


Quality "Matters" Not Quantity
Quality Education
📳 Download App - http://bit.ly/3mgV7kr
🎥 Youtube Channel - https://bit.ly/2DD4pXu
🇫 Facebook :- https://bit.ly/3iagdiX
For Patwar, Police & Other Exam Join - @Quality_Education_Exam


Channel's geo and language
India, Hindi
Category
Education
Statistics
Posts filter


📝सुख और दुःख: जीवन के दो पहलू...♥️✨



प्यारे साथियों
मानव के जीवन में सुख और दुःख दोनों ही अभिन्न हिस्से हैं। जो जीवन को रंगीन बनाते हैं। सुख उजली सुबह सा लगता है तो दुःख स्याह रात सा डरावना लगता है। लेकिन यही अंधकार हमें उजली सुबह के प्रकाश का महत्व बताता है।

सुख और दुःख एक ही जीवन की यात्रा का हिस्सा हैं, जिसे हमें सहना ही पड़ता है✅

अतः दुःख में दर्द से उछलो मत
और ख़ुशी में पागल होकर फूलो मत...👍


दोनों ही स्थितियां जीवन को सम्पूर्ण बनाती है। सुख जीवन को आनंद और हर्ष से परिपूर्ण बनाता है। वहीं हमें यह सँघर्ष और तपस्या से प्राप्त फल को भोगने का अवसर भी देता है।

जबकि दुःख हमारा मार्गदर्शन करता है
इसीलिये एक दोहा भी प्रसिद्ध है कि:-

दुःख में सुमिरन सब करे,
सुख में करे न कोय
जो सुख में सुमिरन करे
दुःख काहे को होय....☑️

अर्थात व्यक्ति सुख के समय अपने कर्तव्यों को भूल जाता है, जिस कारण वह अहंकार और अज्ञानता में त्रुटियां कर देता है। और फिर वही पाप और गलतियां उसे दुःख प्रदान करती है। इस प्रकार
वह हमें सीखने का अवसर प्रदान करता है। यह हमारी मानसिक , भौतिक और नैतिक कमज़ोरियों की तरफ ध्यान दिलाकर हमें सुधार और उपचार करने के लिये प्रेरित करता है। इससे मुकाबला करते हुए व्यक्ति का "आत्मबल" जाग उठता है, उसकी सोई हुई प्रार्थना की शक्ति कर्म में उतरने लगती है औऱ फिर वह आध्यात्मिक उन्नति की दिशा में भी बढ़ने लगता है।

💠इस प्रकार सुख और दुःख जीवन का संतुलन बनाए रखते हैं। एक सही दिशा में चलने के लिए हमें इन दोनों ही स्थितियो में सामंजस्य बनाए रखना चाहिए। यही सन्तुलित व्यवहार मानव की उन्नति का माध्यम बन जाता है। अतः सदैव एक सकारात्मक दृष्टिकोण से आगे बढ़ते हुए संयमशील रहने का ही प्रयत्न हमें करना चाहिये। इसी में जीवन का हित निहित है...


धन्यवाद😊
माध्यम:(कृतान्त अनन्त नीरज...


➡️अतः आज का हमारा टास्क no 168 यही है कि

जीवन कि हर परिस्थिति में Balance बनाये रखने का ही हमें प्रयास करना है। क्योंकि जो सुख में ज़्यादा हँसते नही है वे दुःख में उतना रोते भी नही है। अतः दोनो स्थितियों में संयम के साथ आगे बढे।

सुख में कभी इतना नही इतराए कि अन्यों को महत्वहीन समझने लगे । और न ही दुःख में इतना निराश हो जाये, कि खुद की नज़रों में ही गिरने लगे। यह तो वक़्त वक़्त की बात है, सही वक्त आने पर यह वक़्त भी बदल जाएगा✅

अतः जीवन के उतार चढ़ावो पर खुद के व्यवहार को Controlled रखते हुए ही हमें गतिशील रहना होगा...

Take care...👍


ओनली one शेयर For पॉजिटिव वाइब्स...👌



🌻🌻🌻


5_6312355053164301594.pdf
220.8Kb
🔴UPSC : सिविल सर्विसेज मुख्य परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी🔴


🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩 🚩🚩🚩🚩🚩

Junior Accountant ( कनिष्ठ लेखाकार )

🆘Online Video Course 🆘

📣Special Offer Price 📣

↪️ Paper-1 1599/- 1499/-

➡️Paper-2 1999/- 1799/-

➡️Paper- 1&2 2999 2699/-

📌Video Course की विशेषता -
▪️बेहतरीन और अनुभवी फैकल्टी
▪️Exam Oriented Content
▪️सम्पूर्ण कक्षाएँ HD Digital Panel पर आधुनिक सुविधाओं के साथ
▪️ Video Course के साथ Printable Notes उपलब्ध

✔️राजस्थान की सर्वाधिक लोकप्रिय Test Series पूर्णतः निःशुल्क

🫵निश्चित सलेक्शन के लिए आज ही Download करें👇
Quality Education App

If Any Query – 📱8949294370 , 📱9509899123 ( 10AM - 5:30PM )


Memory Tips
साभार - दैनिक भास्कर

Join Whatsapp Channel👇🏻👇🏻
https://whatsapp.com/channel/0029Va9MCzqGzzKYJQmhQZ2P


🖥पहला कला, वास्तुकला और डिज़ाइन सम्मेलन

🟣8 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नई दिल्ली के लाल किले में पहले 'भारतीय कला, वास्तुकला और डिज़ाइन द्विवार्षिक' (IAADB) 2023 का उद्घाटन किया जा रहा है।

🟣इस कार्यक्रम का आयोजन 9 से 15 दिसंबर तक किया जाएगा।

🟣इसका आयोजन देश में एक प्रमुख वैश्विक सांस्कृतिक पहल को विकसित करने और संस्थागत बनाने के लिये किया जा रहा हैI

🟣AADB का उद्देश्य सांस्कृतिक संवाद को मजबूत करना और उभरती अर्थव्यवस्था में सहयोग के अवसर प्रदान करना है।

🟣यह कलाकारों, वास्तुकारों, डिजाइनरों, फोटोग्राफरों, संग्राहकों, कला पेशेवरों और जनता के बीच समग्र बातचीत शुरू करने के लिए डिज़ाइन किया गया है ।

🟣इसी के साथ प्रधानमंत्री मोदी लाल किले पर 'आत्मनिर्भर भारत सेंटर फॉर डिज़ाइन' (ABCD) और विद्यार्थी बिएननेल-समुन्नति का भी उद्घाटन करेंगे।

📱 Join Telegram 👇🏻👇🏻

https://telegram.me/Quality_Education_RAS


🖥ChatGPT को टक्कर देगा Gemini AI

↪️ 6 दिसंबर को गूगल ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) न्यूरल नेटवर्क Gemini AI लॉन्च किया है।

➡️ न्यूरल नेटवर्क को इंसान में न्यूरॉन्स की तरह समझा जा सकता है, जो संदेश को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने का काम करते हैं।

➡️ Gemini AI को टेक्स्ट और कोड के डेटा सेट के लिए तैयार किया गया है।

↪️ इस डेटा सेट में किताबें, आर्टिकल्स, कोड्स जैसे कई लिखित प्रोग्राम शामिल हैं।

➡️ यह भाषा का अनुवाद, टेक्स्ट लिखना, डिटेल्स में सवालों के जवाब देना और क्रिएटिव कंटेट आसानी से तैयार कर सकता है।

➡️ यह प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के लिए हाई क्वालिटी कोड जनरेट कर सकता है।

↪️ गूगल पिक्सल 8 और गूगल बार्ड में Gemini AI का इस्तेमाल कर सकते हैं।

📱 Join Telegram 👇🏻👇🏻

https://telegram.me/Quality_Education_RAS


निम्न में से कौन-से जल प्रदूषक 'मिनामाटा' रोग के कारक होते हैं?
Poll
  •   लेड
  •   मिथाइल मर्करी
  •   परक्लोरेट
  •   साल्मोनेला
2785 votes


ल्यूकेमिया एक प्रकार का मानव रोग है, जो कि-
Poll
  •   मस्तिष्क का कैंसर है।
  •   प्रोटीन के अधिक सेवन के कारण होता है।
  •   सफेद रक्त कोशिकाओं का कैंसर है।
  •   विटामिन की कमी की वजह से होता है।
2605 votes


एक वयस्क मानव का पूरा पाचन तंत्र यानि मुंह से गुदा तक ...... मीटर लंबा होता है।
Poll
  •   8
  •   9
  •   10
  •   12
2590 votes


अभिकथन (A) : सांस के साथ कार्बन मोनोऑक्साइड जाने पर यह मौत का कारण बनता है। कारण (R) : कार्बन मोनोऑक्साइड हीमोग्लोबिन में मिल जाती है। सही विकल्प चुने-
Poll
  •   (A) सही है, लेकिन (R) गलत है।
  •   (A) गलत है, लेकिन (R) सही है।
  •   (A) और (R) दोनों सही हैं, लेकिन (R), (A) की उचित व्याख्या नहीं है।
  •   (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की उचित व्याख्या है।
1877 votes


वयस्कों में सामान्य रूप से दिल के धड़कने की दर क्या होती है?
Poll
  •   60-100 धड़कन/मिनट
  •   50-80 धड़कन/मिनट
  •   120-180 धड़कन/मिनट
  •   75-120 धड़कन/मिनट
2829 votes


📌Important Questions for

📝RAS/Junior Accountant/संगणक/सूचना सहायक....


    🔰🔰🔰🔰🔰


📌📌विविध

1. दे घूमर, चकरी, गणगोर, चंग, कालबेलिया आदि किस राज्य के लोकप्रिय लोक नृत्य हैं ?- राजस्थान

2. बाखो-बखैन, सामा चकवा, बिदेसिया, जटा-जटीन, पनवारिया आदि किस राज्य के लोकप्रिय लोक नृत्य है ?- बिहार

3. आडा, खाडा नाच, सेलाभदोनी, मानच, फूलपति, ग्रिडा आदि किस राज्य के लोकप्रिय लोक नृत्य हैं ?- मध्यप्रदेश

4. बिहू, नागा नृत्य, खेल गोपाल, नटपूजा, महारास, केनो, झुमरा होबनाई आदि किस राज्य के लोकप्रिय लोक नृत्य हैं ?- असम

5. विष्णु के पाँचवें अवतार को अवतार रूप में जाना जाता है- वामन

6. 'वारली' चित्रकला किस प्रान्त की प्रचलित शैली है- महाराष्ट्र

7. 'पट्टचित्र' कला किस प्रान्त की प्रचलित शैली है- उड़ीसा

8. पहाड़ या पहाड़ी कला किस प्रान्त की प्रचलित शैली है- राजस्थान

9. किस राज्य में प्रसिद्ध नवकलेवर त्योहार मनाया जाता है ?- उड़ीसा

10. गरिया पूजा, खारची उत्सव, नीरमहल उत्सव आदि किस प्रान्त के त्यौहार हैं- त्रिपुरा

JOIN telegram 👉https://t.me/Quality_Education_RAS


📣 अपनी तैयारी को और मजबूत करने के लिए आज ही ज्वाइन करें राजस्थान की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट सीरीज...

🏐Junior Accountant ( कनिष्ठ लेखाकार )🏐

🥇Online Test Series
✍️
Schedule wise & Full length Test

🟢Total Test – 40 + 10
( Paper - 1st + Paper - 2nd )
🟢Topic Wise - 24
🟢Full Syllabus - 16 + 10

🔴 पहला टेस्ट नि:शुल्क🔴

📌Price -:   399/–

➡️➡️Note –: Video Course के साथ टेस्ट सीरीज पूर्णतः नि:शुल्क हैं।

Download Now – Quality Education App

If Any Query – 📱8949294370 , 📱9509899123 ( 10AM - 5:30PM )




📝क्या आप एक अच्छे Aspirant है? ♥️✨...

यदि थोड़ा भी असमंजस है,
तब यह विशेष रूप से आपके लिये ही है...

💠प्यारे साथियों एस्पिरेंट् (aspirant) आखिर कौन होता है?

यह वह व्यक्ति होते हैं जो किसी विशेष लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध होते हैं, जैसे की हम किसी परीक्षा के लिये, किसी अच्छे करियर के लिये या किसी अन्य क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के महत्वाकांक्षी होते है। इनमें कुछ मुख्य तत्व समाहित होते है। जैसे:-

🏅High Dreams:-

जी हां साथियों वास्तव में aspirant वही है जिनके भीतर आसमान को छूने वाले स्वप्न हो। हमारे भीतर भी अपने सपनों की प्राप्ति कि प्रति प्रवृत्ति सदा रहनी चाहिए। यही हमें आगे बढ़ाती है।

🏅निर्धारित लक्ष्य:

एक स
्पष्ट और निर्दिष् लक्ष्य भी होना चाहिए, यह हमें भटकने से बचाता है।

🏅स्वास्थ्य :

खुद की देखभाल और स्वस्थ जीवनशैली बनाए रखना बहुत महत्वपूर्ण है। यदि आप लंबे समय तक बड़ी सफलताओं के साथ जीना चाहते हो तो यह अपरिहार्य है । उदाहरण:- आपको नियमित अच्छी पढ़ाई और अभ्यास के लिये लगातार स्वस्थ रहना ही होगा।

🏅Dedication:-

किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए समर्पित रहना आवश्यक है। इसका कोई विकल्प नही।

🏅निरंतर सीखना:

नए" ज्ञान और स्किल्स" को सीखने के लिये एक अच्छा aspirant हमेशा उत्सुक रहता है।

🏅संघर्ष की भावना:

मुश्किलों और चुनौतियों का सामना करते समय "सकारात्मक" भावना रखना आवश्यक है। अपनी मायूसी को मुस्कान बनाकर आपको आगे बढ़ना होगा। तभी आपका सँघर्ष संग + हर्ष सिद्ध होगा।

🏅समय प्रबंधन:

समय को उचित प्रकार से प्रबंधित करना और प्राथमिकताओं के अनुसार काम करना बहुत आवश्यक है एक गम्भीर aspirant के लिये। यह भी हमें सीखना होगा।

🏅सोशल सपोर्ट:-

अपने "परिवारजन और मित्रों" के साथ एक healthy conversation अच्छे aspirants की महत्वपूर्ण विशेषता होती है। जिससे वे तनाव मुक्त रहकर अपना काम कर पाते है...


ये सभी बातें एक एवरेज एस्पिरेंट् को Best Aspirant बनाने में सक्षम है✅


धन्यवाद😊
माध्यम:(कृतान्त अनन्त नीरज...

So आज का हमारा टास्क no 167 यही है कि:-

➡️हमें खुद को इसी तरह से तैयार करना है। जिससे कि हम अपना बेस्ट version इस संसार को दे सके। जो कि बिल्कुल Unique हो। और इसके लिये हमें आज और अभी से ओरिजिनल रहना सीखना होगा...

Never फॉरगेट:-

दिखावे का शौक नही हमको
अपनी एक नई पहचान बनानी है
नकल करना किसीकी भाता नही







दुनिया इसी अंदाज़ की दीवानी है...💠

So Always Believe yourself....

ओनली On
e शेयर फ़ॉर पॉजिटिव वाइब्स...👍


🌻🌻🌻/b>


📌📌कम्प्यूटर ज्ञान

1. 1024 किलोबाइट बराबर होता है- 1 मेगाबाइट

2. एक्सेल स्प्रेडशीट की मूल इकाई, जहाँ पर डाटा एन्ट्री की जाती है, कहलाती है- सेल (Cell)

3. गूगल ने किस वेब ब्राउजर को विकसित किया था ?- क्रोम

4. विप्रो कम्पनी के प्रमुख कौन हैं ?- अजीम प्रेमजी

5. कम्प्यूटर में फैलने वाला वायरस है- कम्प्यूटर प्रोग्राम

6. 'स्पैम' (Spam) किस विषय से सम्बन्धित शब्द है ?- कम्प्यूटर

7. बाइडू, पैकेट्स और कूकीज में से कौनसा एक सर्च इंजन (Search Engine) है ?- बाइडू

8. वीडियोकॉनफ्रेसिंग हेतु प्रिंटर, स्कैनर, वेबकैम और माउस में से कौनसा डिवाइस अनिवार्य है ?- वेबकैम

9. http का पूरा नाम क्या है ?- हाइपरटेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल

10. कम्प्यूटर की स्मृति का मापन किसके द्वारा किया जाता है ?- बिट्स

JOIN telegram 👉https://t.me/Quality_Education_RAS


अंतिम 2 माह में कैसे करें जूनियर अकाउंटेंट की मजबूत तैयारी??
Paper-2 को अच्छे से कैसे तैयार करें?
राजस्थान ज्योग्राफी नया पढ़े या पुराना?
क्या हों रणनीति?

जाने नरेंद्र सर द्वारा 👇👇👇

https://youtu.be/s_QjiBCFNXc


🔴फोर्ब्स की 'दुनिया की सबसे शक्तिशाली महिलाओं' की वार्षिक सूची जारी की।

👑यूरोपियन आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन प्रथम स्थान पर रहीं।

➡️100 महिलाओं में चार भारतीय महिलाओं को स्थान प्राप्त हुआ है ।

↪️निर्मला सीतारमण (केंद्रीय वित्त मंत्री)

➡️रोशनी नाडार मल्होत्रा (HCL कॉर्पोरेशन की चेयरपर्सन)

➡️ सोमा मंडल (चेयरपर्सन- स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया )

↪️किरण मजूमदार-शॉ (कार्यकारी चेयरपर्सन- बायोकॉन)

सीतारमण ने लगातार पांचवें साल इस सूची में जगह बनाई है और वह अपने अब तक के सर्वश्रेष्ठ 32वें स्थान पर हैं।



20 last posts shown.