RAS Exam™


Channel's geo and language: India, Hindi
Category: Education


राजस्थान का सबसे बड़ा व सबसे पुराना चैनल

नाम ही काफी है । ☑️

Admin 👉 @RAS_Exam_bot
Official #Rajasthan #RASExam
#RAS
#REET
#RPSC
#Lecturer
#Patwar
#RSMSSB
#LDC
#GramSevak
#पटवारी_
#Rajasthan_Police
#FirstGrade
#SecondGrade
#Constable

Related channels  |  Similar channels

Channel's geo and language
India, Hindi
Category
Education
Statistics
Posts filter


EO & RO Exam : 26 जिलों में आयोजित होगी परीक्षा।


अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2025 का विषय क्या है ? (Most Important Question)
Poll
  •   (अ) महिला सशक्तिकरण
  •   (ब) सभी महिलाओं और लड़कियों के लिए अधिकार, समानता, सशक्तिकरण
  •   (स) नारी शक्ति का सम्मान
  •   (द) महिला उद्यमिता का समर्थन
556 votes


Video is unavailable for watching
Show in Telegram
Life changing short Clip

Smriti Divas 💐

Dadi HridayMohini


प्रमुख कवि और उसकी रचना

[अति महत्वपूर्ण RAS, CET, REET] 🔰

▪️टाबरा री बाता रचना है -किरण बादल

▪️अलेखू अंबा रचना है -कमल रंगा

▪️पंचरंग चोला पहन सखी री रचना है - माधव हाडा

▪️रांग नम्बर रचना है -अजय अनुरागी

▪️हंसी एक प्रार्थना रचना है -रति सक्सेना

▪️राजस्थानी भाषा का सबसे पहला उपन्यास - कनक सुंदर

▪️पद्मावत ग्रंथ के लेखक - मलिक मोहम्मद जायसी

▪️हम्मीर हठ और सुर्जन चरित ग्रंथ के लेखक - चन्द्रशेखर

▪️अचलदास खींची री वचनिका ग्रंथ के लेखक - शिवदास गाडण

▪️चेतावणी रा चूंगट्या रचना है -केसरी सिंह बारहठ

▪️पाबूजी रो छंद के लेखक -बीठू मेहा

▪️पाबू प्रकाश ग्रंथ के लेखक हैं -आशिया मोडिया

▪️बुद्धि विलास ग्रंथ के लेखक हैं - बखत राम शाह

▪️द अर्ली चौहान डायनेस्टीज ग्रंथ के लेखक - दशरथ शर्मा

▪️अजीतोदय ग्रंथ के लेखक हैं - पंडित जगजीवन

▪️विरूद छतहरी, किरतार बावनौ ग्रंथ के लेखक - दूरसा आढा

▪️गजगुणरूपक ग्रंथ के लेखक - करणीदान

▪️एकलिंग महात्म्य ग्रंथ के लेखक - कान्ह व्यास

▪️विजयपाल रासौ ग्रंथ के लेखक - नल्लसिंह

▪️कुवलमयाला ग्रंथ के लेखक - उद्योतन सूरी

▪️कायम खा रासो ग्रंथ के लेखक हैं - जान कवि

▪️विश्रांत प्रवासी कहानी के लेखक हैं -शिवचंद्र भरतिया

▪️उसने कहा था कहानी के लेखक हैं -चंद्रधर शर्मा गुलेरी

▪️किराये की कोख कहानी के लेखक हैं -आलम शाह खान

▪️बाथा में भूगोल ग्रंथ के लेखक हैं - हरीश भादाणी

▪️मुहूर्त माला, विश्व वल्लभ, राज्याभिषेक पद्धति नामक ग्रंथ के रचयिता - चक्रपाणि मिश्र

▪️गोरा बादल, पद्मिनी चौपाई ग्रंथ के लेखक -हेमरत्न सूरी

▪️राज प्रकाश ग्रंथ के लेखक - किशोर दास

▪️राज रत्नाकर ग्रंथ के लेखक - सदाशिव भट्ट

▪️संगत रासो के लेखक - गिरधर आसिया

▪️राग माला और राग मंजरी ग्रंथ के लेखक - पुंडरीक विट्ठल

▪️राज कल्पद्रुप के रचयिता है - कृष्णानंद व्यास

▪️पृथ्वीराज विजय ग्रंथ के लेखक हैं -जयानक भट्ट

▪️वंश भास्कर ग्रंथ के लेखक -सूर्यमल मिश्रण

▪️साहित्यिक रचना पग फेरों के रचयिता - मणि मधुकर

▪️पाथल और पीथल तथा धरती धोरां री रचना किसकी है - कन्हैयालाल सेठिया

▪️बाता री फुलवारी ग्रंथ के लेखक- विजय दान देथा

▪️वीर सतसई ग्रंथ के लेखक -सूर्यमल मिश्रण

▪️पृथ्वीराज विजय ग्रंथ के लेखक - जयानक भट्ट

▪️हमीर महाकाव्य ग्रंथ के लेखक - नयन चंद्र सूरी

▪️लछिमनगढ़ रासो ग्रंथ के लेखक - खुशाल कवि

▪️विजयपाल रासो ग्रंथ के लेखक - नल्ल कवि

▪️संगत रासो ग्रंथ के लेखक -गिरधर आशिया

▪️खुम्माण रासो ग्रंथ के लेखक - दलपत विजय

▪️छत्रपति रासो ग्रंथ के लेखक - काशी छंगाणी

▪️अमरसार ग्रंथ के लेखक हैं - पंडित जीवाधर

▪️राजविनोद ग्रंथ के लेखक हैं - सदाशिव भट्ट

▪️वंशभास्कर ग्रंथ के लेखक हैं - सूर्यमल मिश्रण

▪️ढोला मारु रा दूहा ग्रंथ के लेखक है - कवि कल्लोल

▪️अजितोदय ग्रंथ के लेखक हैं - जगजीवन भट्ट

▪️हरिकेली नाटक के रचयिता है - विग्रहराज चतुर्थ

▪️मिहिर भोज की प्रशस्ति के रचयिता है -बालादित्य

▪️नाथ प्रशस्ति के रचयिता है- आम्र कवि

▪️मान मोरी लेख के रचयिता थे - पुष्य

▪️जूनागढ़ प्रशस्ति के रचयिता थे -‌ जैता

टेलीग्राम पर जुड़े 👇
https://t.me/joinchat/QTIsgrtEsQbqR5sW


RPSC द्वारा 230 पेपर्स पूछे गए 16,000+ प्रश्नों का विषयवार टेस्ट फॉर्मेट एवं PDFs में संकलन

RSMSSB द्वारा सभी 171 पेपर्स में पूछे गए 14,000+ प्रश्नों का विषयवार टेस्ट फॉर्मेट एवं PDFs में संकलन

REET, RPSC एवं RSMSSB द्वारा विगत वर्षों में पूछे गए 30,000+ प्रश्नों का टॉपिक वाइज टेस्ट फॉर्मेट में संकलन

टेस्ट सीरीज - प्रीवियस प्रश्नोत्तर के साथ
पटवार परीक्षा 21 टेस्ट (व्याख्या सहित)
स्कूल व्याख्याता 30 टेस्ट (व्याख्या सहित)
वरिष्ठ अध्यापक 30 टेस्ट (व्याख्या सहित)

 
http://on-app.in/app/home?orgCode=xfewx  Join Riseup Classes ☝️

🎁 Use Coupon - BDAYGIFT
🧭 ऑफ़र केवल आज रात 12 बजे तक वैलिड!


आरपीएससी से बड़ी खबर

RAS भर्ती परीक्षा 2023, आयोग ने जारी किया साक्षात्कार का कार्यक्रम, 21 अप्रैल से शुरू होंगे RAS भर्ती-2023 के साक्षात्कार...

टेलीग्राम पर जुड़े 👇
https://t.me/joinchat/QTIsgrtEsQbqR5sW


‘जयपुर घोषणा’ किस फोरम के दौरान सर्वसम्मति से अपनाई गई ? (Important Question)
Poll
  •   (अ) G20 सम्मेलन
  •   (ब) क्षेत्रीय 3-आर और सर्कुलर इकोनॉमी फोरम
  •   (स) ब्रिक्स शिखर सम्मेलन
  •   (द) वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम
1375 votes


2025 में आयोजित होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के विजेता को कितनी पुरस्कार राशि मिलेगी ? (Important question)
Poll
  •   (अ) 9.72 करोड़ रुपये
  •   (ब) 19.45 करोड़ रुपये
  •   (स) 29.54 लाख रुपये
  •   (द) 4.86 करोड़ रुपये
1147 votes


परीक्षा पर अंतिम वार के लिए 🫵

एक बेहतरीन.....
EO/RO की टेस्ट सीरीज से जुड़े

Download करें
👇
Youth Education App
Link👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.ytheducation.app

✏️ पहला टेस्ट निःशुल्क

📞For Any Query - 6378419628 ( Call/WhatsApp )


मेवाड के प्रमुख मंदिर

▪️जगदीश मंदिर (उदयपुर),

▪️सहस्रबाहु (सास-बहू) मंदिर (नागदा-उदयपुर),

▪️अम्बिका मंदिर (जगत-उदयपुर),

▪️श्रीनाथजी का मंदिर (नाथद्वारा, राजसमन्द),

▪️श्री एकलिंगजी का मन्दिर (उदयपुर),

▪️ऋषभदेव का जैन मन्दिर (उदयपुर).

▪️श्री चारभुजानाथ मंदिर (गढ़बोर, राजसमन्द) आदि मेवाड के प्रमुख मंदिर हैं।

टेलीग्राम पर जुड़े 👇
https://t.me/joinchat/QTIsgrtEsQbqR5sW


बुद्धि की गुणवत्ता स्नायु तन्तुओं की मात्रा पर निर्भर रहती है। बुद्धि के मात्रा सिद्धांत से संबंधित यह कथन किसका है ? (Most important question)
Poll
  •   टर्मन
  •   थॉर्नडाइक
  •   स्पीयरमैन
  •   कैली
1373 votes


सशक्त नारी -सशक्त राजस्थान

▪️अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस ( 8मार्च ) पर आयोजित राज्य स्तरीय सम्मेलन में लाडो प्रोत्साहन योजना की राशि 1लाख से बढ़ाकर 1.50 लाख कर दी गई है

▪️ Notes - योजना की शुरुआत 1 अगस्त 2024 से हुई थी ,जिसकी पहली किस्त 14दिसंबर 2024 को उदयपुर में आयोजित महिला सम्मेलन में जारी की गई।

टेलीग्राम पर जुड़े 👇
https://t.me/joinchat/QTIsgrtEsQbqR5sW


भरतपुर में गोपाल सागर झील में गोपाल महल किसके द्वारा निर्मित है ? (Most important question)
Poll
  •   अकबर
  •   सूरजमल
  •   महादजी सिंधिया
  •   गोपाल सिंह
1273 votes


भारत का पहला एपीआई, ग्रीन हाइड्रोजन और 2जी इथेनॉल संयंत्र कहां स्थापित किया जाएगा ? (Important Question)
Poll
  •   (अ) सोलन, हिमाचल प्रदेश
  •   (ब) भोपाल, मध्य प्रदेश
  •   (स) पुणे, महाराष्ट्र
  •   (द) जयपुर, राजस्थान
897 votes


राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा विवाह पूर्व परामर्श केंद्र ‘तेरे मेरे सपने’ कितने राज्यों में खोला जा रहा है ? (Most Important Question)
Poll
  •   05
  •   07
  •   09
  •   11
880 votes


✔️ TEST 01 : RPSC EO RO (120 Q)
https://online-test.classplusapp.com/?testId=67ca7039ea55650d11285064&defaultLanguage=en
🆓 For All Students (Live Now)

✔️ EO RO PART B (40 Q)
https://online-test.classplusapp.com/?testId=67356365e85cd903caaf3d2c&defaultLanguage=en-GB
🆓 For All Students (Live Now)

EO RO की तैयारी करने वाले विशेष ध्यान देवे l आज से FULL TEST शुरू हो रहे है l पहला टेस्ट सभी के लिए 🆓 है जरूर एटेम्पट करें और अपनी तैयारी परखे l

📞📱 9057778877

🚀 अब बस मेहनत करों, सलेक्शन अपना है I
🔊 Hurry Up Limited Time 🎉☝️


राजस्थान समसामयिक घटनाचक्र करेंट अफेयर्स अति महत्वपूर्ण

▪️शिल्पकार दिनेशचंद्र को मिला तुलसी पुरस्कार

मोलेला टेराकोटा कला के वरिष्ठ शिल्पकार दिनेश चन्द्र कुम्हार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर भोपाल में तुलसी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार मध्य प्रदेश सरकार की ओर से आदिवासी, पारंपरिक और लोक कलाओं के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है।इससे पहले भी दिनेश चन्द्र कुम्हार को अंतर्राष्ट्रीय शिल्प पुरस्कार, राष्ट्रीय मेरिट पुरस्कार, जयपुर कला महोत्सव पुरस्कार सहित कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।

▪️निशानेबाज मिठारवाल होंगे नेशनल गेम्स में राजस्थान के ध्वजवाहक
उत्तराखंड में मंगलवार से शुरू हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज ओमप्रकाश मिठारवाल राजस्थान दल के ध्वजवाहक होंगे। इन खेलों में राजस्थान का 421 खिलाड़ियों का दल हिस्सा ले रहा है प्रत्येक राज्य से अधिकतम 20 खिलाड़ियों के ही मार्चपास्ट में शामिल होने की इन्तजाम किया है।

▪️राजस्थान कैडर के IPS राजेश निर्वाण बीसीएएस के डीजी बने राजस्थान कैडर के 1992 बैच के आईपीएस राजेश निर्वाण को केंद्र सरकार ने ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस) का डीजी बनाया है।

▪️जयसमन्द सेंचुरी, उदयपुर
सराड़ा रेंज का 50 वर्ग किमी क्षेत्र होगा शामिल जिससे अब इस सेंचुरी का कुल क्षेत्रफल भी बढ़कर तकरीबन 100 वर्ग किमी हो जाएगा। साथ ही केवड़ा की नाल का एरिया जुड़ने से तेंदुए के लिए कॉरिडोर का रास्ता भी क्लियर हो सकेगा

▪️भारतीय ग्रैंडमास्टर आर. प्रज्ञाननंदा ने मौजूदा विश्व चैंपियन डी. गुकेश को हराकर टाटा स्टील मास्टर्स 2025 का खिताब जीता। इस जीत के साथ आर. प्रज्ञाननंदा, 2006 में विश्वनाथन आनंद के बाद यह प्रतिष्ठित खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। आनंद, इस खिताब को तीन बार यथा वर्ष 2003, 2004 और 2006 में अपने नाम कर चुके है।

▪️भारतवंशी चंद्रिका टंडन 67वें ग्रैमी अवॉर्ड से सम्मानित कैटेगरी: बेस्ट न्यू एज उन्हें यह अवार्ड "त्रिवेणी एल्बम" के लिए दिया गया है, जिसमें प्राचीन वैदिक मंत्रों को बांसुरी और सेलो की धुनों के साथ जोड़ा गया है,इस एल्बम का यह त्रिवेणी नाम, भारत की तीन पवित्र नदियों यथा गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम से प्रेरित है।

▪️रितिका सिंह, मालपुरा (टोंक) देश की 1st ट्रांसजेंजर खिलाड़ी जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में भी आयोजित नेशनल विंटर आइस स्टॉक्स चैंपियनशिप में जीते है चार मेडल्स (01 गोल्ड, 01 सिल्वर व 02 ब्रॉन्ज) रितु ने यह स्वर्ण पदक अंडर 23 आयुवर्ग की एकल प्रतिस्पर्धा में हासिल।किया है।

▪️द्रौपदी मीणा, दौसा लाख आर्टिस्ट दौसा निवासी भारत की पहली महिला (आदिवासी भी) लाख कलाकार, जिनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ है। वर्ष 2024 में इन्हें भूपेन हजारिका अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।

▪️दुनिया की सबसे छोटी, सस्ती और पोर्टेबल पवन चक्की बाड़मेर के डूंगरसिंह ने करवाया है इसका पेटेंट

▪️एयरो इंडिया शो, बेगलुरु

▪️बनास नदी, अखेपुरा (भीलवाड़ा) बजरी खनन के दौरान मिली है 14वीं शताब्दी की नायक और नायिका के रूप में युगल मूर्ति

▪️डेजर्ट फेस्टिवल 2025
09 से 12 फरवरी
वर्ष 1979 में इंदिरा गांधी सरकार से मानी जाती है इसकी शुरुआत
वर्ष 2025 के मिस और मिस्टर पोकरण
मिस्टर पोकरण: गोपालसिंह
मिस पोकरण: अभिलाषा
उल्लेखनीय है कि सीकर की इस अभिलाषा चौधरी को राजस्थान सरकार द्वारा अमृतादेवी अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका हैं

▪️2nd नदी जोड़ो प्रोजेक्ट जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा सहित राज्य के तकरीबन 06 जिलों को मिलेगा इससे फायदा ,प्रथम चरण में श्रीपूरा (रावतभाटा) के पास ब्राह्मणी बांध बनाया जा रहा है। इस पूरी परियोजना में तीन नदियों यथा ब्राह्मणी, बनास और चंबल (BBC) को जोड़ा जाएगा। इस प्रोजेक्ट का संपूर्ण फंड ईआरसीपी कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा दिया जाएगा।

▪️एम गांधी मेडिकल कॉलेज देश का पहला मेडिकल कॉलेज जिसे मिली है कैंसर की वैक्सीन बनाने की अनुमति उल्लेखनीय है कि महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज में फिलहाल "4th वर्ल्ड कांग्रेस ऑन ट्रांसलेशनल कैंसर रिसर्च एंड इम्यूनोथेरेपी कॉन्फ्रेंस" चल रही है, जिसमें विभिन्न राज्यों से कैंसर विशेषज्ञ यहां "हथाई" करने आए हुए है।

▪️पशुपतिनाथ मंदिर, चितौड़ मेवाड़ जाट महासभा द्वारा नवनिर्मित मंदिर, जिसके प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश के उपराष्ट्रपति और प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित कई हस्तियों ने भाग लिया था

टेलीग्राम पर जुड़े 👇
https://t.me/joinchat/QTIsgrtEsQbqR5sW


Winner 🏆❤️


कामां भरतपुर में वैष्णवों के आराध्य देव का प्रसिद्ध मंदिर है ? (Most important question)
Poll
  •   चन्द्रप्रभु
  •   गोगाजी
  •   क्रष्णचन्द्र जी
  •   गोकुलचंदजी
1781 votes


किसे हाल ही में ICC अंपायर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया ? (Important question)
Poll
  •   (अ) रिचर्ड इलिंगवर्थ
  •   (ब) नितिन मेनन
  •   (स) कुमार धर्मसेना
  •   (द) माइकल गफ़
1376 votes

20 last posts shown.