Rajasthan University official™


Channel's geo and language: India, Hindi
Category: Education


राजस्थान विश्वविद्यालय से सम्बंधित समस्याओं के निवारण और परीक्षाओं की जानकारी के लिए यह टेलीग्राम चैनल बनाया गया है चैनल से विश्वविद्यालय की सभी सूचनाएं एवं जानकारी प्राप्त कर सकते है

adv:https://telega.io/c/Rajasthan_university1

Related channels  |  Similar channels

Channel's geo and language
India, Hindi
Category
Education
Statistics
Posts filter


⚠️ साइबर ठगी से रहें सतर्क! ⚠️

राजस्थान के जुरहरा (मेवात) क्षेत्र में पुलिस ने 17 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी सिर्फ 18 से 25 साल की उम्र के हैं, और अधिकतर की पढ़ाई 8वीं कक्षा तक ही हुई है। इसके बावजूद, ठगी के जरिए इन्होंने करोड़ों की संपत्ति और बैंक बैलेंस बना लिया था!

कैसे करते थे ठगी?

➡️ फ़र्जी सिम कार्ड और मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल
➡️ लोगों को सेक्सटॉर्शन और अन्य साइबर फ्रॉड में फंसाना
➡️ डॉक्टर, प्रोफेसर और अन्य पेशेवरों को निशाना बनाना

आप कैसे बच सकते हैं?

✔️ अनजान नंबरों से आए लिंक पर क्लिक न करें
✔️ सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी शेयर करने से बचें
✔️ किसी भी संदिग्ध कॉल या संदेश को तुरंत ब्लॉक करें और रिपोर्ट करें
✔️ पुलिस या साइबर सेल को ठगी की घटना की तुरंत जानकारी दें

‼️ साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं, सतर्क रहें, सुरक्षित रहें! ‼️


आपके महाविद्यालय के विद्यार्थीयों को राज्य स्तरीय आरोग्य मेला 2024-25 देखने के लिये प्रेरित करने हेतु (01 मार्च से 04 मार्च, 2025 तक जवाहर कला केंद्र जयपुर के शिल्पग्राम में आयोजित होने के क्रम में)

राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर


M.A./M. SC. I & III SEMESTER EXAM.DEC.-2024 रिजल्ट जारी।

यहां से देखें रिजल्ट👇
https://result.uniraj.ac.in/

राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर


"सफलता केवल कोचिंग या किसी मार्गदर्शन पर निर्भर नहीं होती, बल्कि यह आपके आत्मविश्वास, मेहनत और समर्पण पर आधारित होती है। अगर आप अपनी मेहनत और सही दिशा में खुद को मार्गदर्शित करें, तो सेल्फ स्टडी के जरिए भी सफलता प्राप्त की जा सकती है। आत्मनिर्भरता आपको न केवल सीखने का अवसर देती है, बल्कि आपकी सोच और समझ को भी सशक्त बनाती है। याद रखें, जब आप अपने प्रयासों में विश्वास रखते हैं, तो कोई भी चुनौती बड़ी नहीं होती।

Self Study Best,
अपनी यात्रा खुद तय करें।"❤️🙏


🔶 CET Graduation Level पास अभ्यर्थी आगे निम्न भर्ती मे आवेदन कर सकते हैं....

1.पटवारी
2.ग्रामसेवक (VDO)
3.प्लाटून कमांडर,
4.जेलर,
5.हॉस्टल सुपरिटेंडेंट ग्रेड II,
6.जूनियर अकाउंटेंड,
7.जिलेदार,
8.सुपरवाइजर,
9.तहसील रेवेन्यू अकाउंटेंट शामिल हैं

🔷 CET 12th Level पास अभ्यर्थी आगे निम्न भर्ती मे आवेदन कर सकते हैं....

1.राजस्थान वन अधीनस्थ सेवा,
2.राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा,
3.राजस्थान पंचायती राज,
4.राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड,
5.राजस्थान कृषि उपज मंडी,
6.लोक सेवा आयोग कार्यालय
7.लिपिकीय सेवा


🧑‍💻 Share जरूर करें ‼️....


एक पढ़ाई इस तरह की भी होती है,
जिसमें खुदको और अपने माँ-बाप धोखा दे रहीं हैं....
आजकल की जनरेशन...🤔😔😔






अंतिम तिथि आज .......

राजस्थान विश्वविद्यालय के संघटक एवं संबंध महाविद्यालयो में सत्र 2025 के UG प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय व चतुर्थ सेमेस्टर (Non) एवं UG Part-ll/lll (Annual) (EX./Regular/Non) एवं PG (Prev. & Final) Regular/Non/Ex. एवं B.Ed. & B.A/B.Sc.b B.Ed. Part-ll/lll/IV एवं LL.B (Regular/EX.) एवं डिप्लोमा/ सर्टिफिकेट कोर्स सभी कक्षाओं के विद्यार्थीयों के ‌परीक्षा-2025 के लिए ऑनलाइन फार्म की दोगुना परीक्षा शुल्क के साथ अंतिम आज दिनाक 27.02.2025 है।

राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर


राजस्थान विश्वविद्यालय में कल दिनांक 26.02.2025 (बुधवार) को "महाशिवरात्रि" के पर्व पर अवकाश रहेगा।

राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर




केंद्र की मंजूरी, पीजी के बाद एक साल की होगी बीएड


आपके महाविद्यालय की UGC से NAAC की मान्यता की स्थिति तथा भावी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करवायें जाने के क्रम में।

राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर


पाकिस्तान को एक बार फिर से फोड़ दिया 🤘


किंग कोहली❤️👍🤘

एक बार फिर जीत गए💃💃


ध्यान दें! 🚨

अगर कोई आपको कहता है कि गेम खेलकर या पैसे डबल करके आपको बड़ा मुनाफा होगा, तो वो बस आपको धोखा दे रहा है। 😡

वर्तमान समय में बहुत से इन्फ्लूएंसर्स ऐसे गेमिंग ऐप्स का प्रमोशन कर रहे हैं, जो साफ़ तौर पर ठगने का तरीका है। ये लोग एक रील के लिए 50 हजार रुपये वसूल रहे हैं, और फिर आपके पैसों को ले कर गायब हो जाते हैं। 😔

और हां, सबसे ज्यादा शिकार बन रहे हैं आज के युवा और छात्र। इस झांसे में आकर आप सिर्फ नुकसान उठाएंगे। 🙅‍♂️

सोचिए! क्या कोई व्यक्ति आपका नुकसान करके आपको पैसे देगा? ❌

ऐसे फर्जी स्कैम से बचकर रहें और सुरक्षित तरीके से अपने पैसे का उपयोग करें! 💡






Patwari भर्ती विस्तृत विज्ञप्ती  2025 ....

Form Start :- आज से शुरू
Last Date :- 23 मार्च 2025
Total Post :- 2020
Exam Date :-  11 मई 2025





20 last posts shown.