VkSU ARA स्नातक UG सेमेस्टर-3 सत्र (2023-27) की परीक्षा दिनांक 07-01-2025 से आयोजित की जाएगी इसका परीक्षा प्रोग्राम एवं सेंटर लिस्ट 2-3 दिनों में जारी कर दिया जाएगा। जो छात्र-छात्राएं अभी तक परीक्षा फॉर्म नहीं भरें है वो Rs.500/- रूपया विलम्ब शुल्क के साथ आज दिनांक 21-12-2024 रात 12 बजे तक परीक्षा फॉर्म भर सकते है।
🔵परीक्षा फॉर्म भरने के लिए इस 👇 लिंक पर क्लिक करें।
https://vksuexams.com/🟡सेमेस्टर-3 का परीक्षा फॉर्म सिर्फ वही छात्र-छात्राएं भर सकते हैं जिसका सेमेस्टर-1 और 2 का Total Credit Marks मिलाकर 28 या इससे अधिक है।