{✍✍Ak } Shayari


Channel's geo and language: India, Hindi
Category: Quotes


सिर्फ ✍✍Ak लिख देने से शायरी मेरी नहीं हो जाती
तकलीफ भी सहता हु कुछ दिल से लिखने के लिए
🙏❤ @Ak_Shayari 👈 join & Share
ADMIN 👤 @Ankit_Akay
https://telega.io/c/Ak_Shayari

Related channels  |  Similar channels

Channel's geo and language
India, Hindi
Category
Quotes
Statistics
Posts filter


वैसे ही कुछ कम नहीं थे बोझ दिल पर...

और ये दर्जी भी जेब बायीं ओर सिल देता है!

✍️✍️Ak


" खूबसूरत तो वो मुझे बाद में लगी,

" पहले तो मुझे मोहब्बत हुई थी..!!

✍️✍️Ak


मान लिया शादी जबरदस्ती करायी गई थी
तुम्हारी, लेकिन ये बच्चे?

✍✍Ak


इकलौती ख्वाहिश थी कि जिंदगी रंग बिरंगी हो,

और दस्तूर देखिए जितने मिले गिरगिट ही मिले

#sad


पुरुषों के पास नहीं होता कोई मायका,
उनके पास होते हैं तो सिर्फ़ दोस्त !

✍️✍️Ak

➡️ 𝐖𝐡𝐚𝐭𝐬𝐚𝐩𝐩 𝐜𝐡𝐚𝐧𝐧𝐞𝐥 🌐


खामोशी से भर जाओगे,
चीखते रहो वरना मर जाओगे !

✍✍Ak


मुझसे बेहतर लड़का तो मिल जाएगा....
लेकिन मेरी माँ से बेहतर साँस नहीं !


✍️✍️Ak

➡️ 𝐖𝐡𝐚𝐭𝐬𝐚𝐩𝐩 𝐜𝐡𝐚𝐧𝐧𝐞𝐥 🌐


एक दिन निकलूंगा मै घर से ये बात बोलके अभी आता हूँ
मै लौट के

फिर एक दिन इस बात को मै झूठा साबित कर दूंगा


✍️✍️Ak

➡️ 𝐖𝐡𝐚𝐭𝐬𝐚𝐩𝐩 𝐜𝐡𝐚𝐧𝐧𝐞𝐥 🌐


लहजे सलीके बड़े मायने रखते है मुझको ...

खंजर झेल लेता हूं मैं, शब्द चुभ जाते है मुझको ..!!

✍️✍️Ak

➡️ 𝐖𝐡𝐚𝐭𝐬𝐚𝐩𝐩 𝐜𝐡𝐚𝐧𝐧𝐞𝐥 🌐


वो मर्द है जो बिछड़ने से पहले झगडना शुरू करता है और औरत वो है जो बिछड़ने से पहले झगडना बंद करती है

✍️✍️Ak

➡️ 𝐖𝐡𝐚𝐭𝐬𝐚𝐩𝐩 𝐜𝐡𝐚𝐧𝐧𝐞𝐥 🌐


इश्क़ की शुरुआती दिनों में पैर जमीन पर नहीं पड़ते, फिर वो दौर भी आता है जब पैरों तले जमीन नहीं रहती..!!

✍️✍️Ak

➡️ 𝐖𝐡𝐚𝐭𝐬𝐚𝐩𝐩 𝐜𝐡𝐚𝐧𝐧𝐞𝐥 🌐


बहुत कुछ कर लेने का ख्वाब

अब कुछ भी करने नहीं दे रहा है

✍️✍️Ak

➡️ 𝐖𝐡𝐚𝐭𝐬𝐚𝐩𝐩 𝐜𝐡𝐚𝐧𝐧𝐞𝐥 🌐


मुझे ही झुकना पड़ा सब के आगे
मेरे क़द से कोई ऊंचा नहीं था


✍️✍️Ak

➡️ 𝐖𝐡𝐚𝐭𝐬𝐚𝐩𝐩 𝐜𝐡𝐚𝐧𝐧𝐞𝐥 🌐


लोग कहते है पुराना लगा मुझे
घर खरीदने में जमाना लगा मुझे

✍️✍️Ak

➡️ 𝐖𝐡𝐚𝐭𝐬𝐚𝐩𝐩 𝐜𝐡𝐚𝐧𝐧𝐞𝐥 🌐


तबीयत थोड़ी खराब हो रही है लगता है
साल के साथ हम भी गुजर जाएंगे...!!

✍✍Ak


कैसे कैसे को हमराज करती है
अपने लोगो को नाराज करती है
तेरे बाद ये जाना हमने घड़ी टिक टिक की आवाज करती हैं

✍️✍️Ak

➡️ 𝐖𝐡𝐚𝐭𝐬𝐚𝐩𝐩 𝐜𝐡𝐚𝐧𝐧𝐞𝐥 🌐


किसी इंसान की आदत

मोहब्बत से ज्यादा खतरनाक होती हैं !
!

♡❤♡❤

✍️✍️Ak

➡️ 𝐖𝐡𝐚𝐭𝐬𝐚𝐩𝐩 𝐜𝐡𝐚𝐧𝐧𝐞𝐥 🌐


देख कर जो डिलीट करनी थी प्रेमिकाओं की तस्वीरें

प्रॉमिस तोड़ कर पुरुषों ने उन्हें कई साल सेव रखी


✍️✍️Ak

➡️ 𝐖𝐡𝐚𝐭𝐬𝐚𝐩𝐩 𝐜𝐡𝐚𝐧𝐧𝐞𝐥 🌐


प्यार खूबसूरत चीज है,
बस होना सहीं इंसान से चाहिए..!!

✍️✍️Ak

➡️ 𝐖𝐡𝐚𝐭𝐬𝐚𝐩𝐩 𝐜𝐡𝐚𝐧𝐧𝐞𝐥 🌐


परीक्षा में आए मुश्किल सवाल-सा हूँ मैं,

हर किसी ने छोड़ा है मुझे बिना समझे
!

✍️✍️Ak

➡️ 𝐖𝐡𝐚𝐭𝐬𝐚𝐩𝐩 𝐜𝐡𝐚𝐧𝐧𝐞𝐥 🌐

20 last posts shown.