अमित आर्यावर्त (भारत योगी)


Channel's geo and language: India, Hindi
Category: not specified


वैदिक धर्म का प्रचार ही हमारा मकसद होना चाहिए वैदिक धर्म बचेगा तभी देश बचेगा
https://youtube.com/c/AmitAryavart

Related channels  |  Similar channels

Channel's geo and language
India, Hindi
Category
not specified
Statistics
Posts filter


Video is unavailable for watching
Show in Telegram
अनुभव की जानकारी बहुत काम की होती है चौथी स्टेज का कैंसर भी हार गया


Video is unavailable for watching
Show in Telegram
बडा गहरा सदमा लगा है, हिंदुओ की जाती खोजने वाले को😄🚩


दोस्तों इस विषय पर आप सभी का साथ मिलना चाहिए मुझे, क्योंकि मैं अपने क्रांतिकारियों पर एनीमेटिड वीडियो बना रहा हूं ओर एनीमेटिड वीडियो खुद से बनाने में बहुत मेहनत लगती है,

अभी मैं करेक्टर त्यार कर रहा हूं

अपने क्रांतिकारियों के परिवारों ने जो कष्ट सहे लोगों ने उन्हें जो ताने दिए आजादी के बाद जो क्रांतिकारी जीवित रहे उनकी क्या दुर्गति की इस भारतीय समाज ओर उस समय की नेहरू की सरकार ने, इन सब जानकारियों को अच्छे से एनीमेटिड रूप में आप सबके सामने रखना चाहता हूं

बस आप लोगों का सहयोग चाहिएगा इसमें की आप अधिक लोगो तक ये जानकारिया पहुंचा सके, खास कर जो युवा बालक बालिकाएं लड़के लड़कियां हैं उन तक जरूर पहुंचनी चाहिए 🙏 कि किसी ने उन्हें आजाद करवाने के लिए कैसे अपना सब कुछ बर्बाद कर दिया पीछे से माता पिता के साथ घटिया समाज ने कैसा व्यवहार किया, किसी क्रांतिकारी को आजादी के बाद सड़क पर सिगरेट बेच कर गुजारा करना पड़ा, किसी महिला क्रांतिकारी को दूसरों के घरों में बर्तन साफ करके गुजारा करना पड़ा, कृप्या इस कार्य में मेरा साथ देना मित्रो ताकि कुछ युवाओं का जीवन बदल सके और यही हमारे क्रांतिकारियों के बलिदान को सच्ची श्रद्धांजलि होगी🙏

महान क्रांतिकारी ब्रह्मचारी रामप्रसाद बिस्मिल जी की मां ने जो कष्ट सहे उस विषय पर वीडियो बना रहा हूं , प्रयास करूंगा इस महीने ये वीडियो आजाए

सच बात कहूं तो स्क्रिप्ट तैयार करने में ही पता नहीं कितनी बार आंखों में आसू आते हैं , समझ नहीं आता भारत के लोग इतने दुष्ट कैसे हो गए सचमे बड़ा कठोर हृदय है लोगों का, एक बात और समझ में आई कि यदि आप अपनी जन्मभूमि के लिए बलिदान दें तो पीछे ये आशा मत रखना कि कोई आपके माता पिता का सहायता करेगा सब उस परमपिता परमात्मा के भरोसे छोड़ देना चाहिए वैसे सब उसके ही भरोसे पर है, क्योंकि कष्ट चाहे कितना ही बड़ा क्यों ना हो वो अनंत काल तक नहीं रहता,

पता नहीं कितने पुण्य किए होंगे तब जाकर इस भारत भूमि पर जनम मिला और वेदों का ज्ञान मिला सचमें अच्छे ही कर्मों का फल है ये , बाकी दुख सुख तो जीवन में चलेंगे ही , चाहे कोई भी हो

🚩🙏ओ३म्🚩🙏


Video is unavailable for watching
Show in Telegram
ये छोटी सी वीडियो देख कर मुझे विश्वास है कि इस मुस्लिम लड़की के माता पिता के विचार एक समान है, तभी इन्हें अपना मकसद पता है,

एक तरफ हिंदू माता पिता है जो दोनों ही एक समान मिलकर बच्चों को संस्कार दें दुर्लभ है और धर्म के संस्कार दें ये तो ओर भी दुर्लभ असंभव सा लगता है


अरे बुढ़िया तू यहाँ न आया कर, तेरा बेटा तो चोर-डाकू था, इसलिए गोरों ने उसे मार दिया“
जंगल में लकड़ी बीन रही एक मैली सी धोती में लिपटी बुजुर्ग महिला से वहां खड़े व्यक्ति ने हंसते हुए कहा,

“नही चंदू ने आजादी के लिए बलिदान दिया है“ बुजुर्ग महिला ने गर्व से कहा।

उस बुजुर्ग महिला का नाम था जगरानी देवी और इन्होने पांच बेटों को जन्म दिया था, जिसमें आखिरी बेटा कुछ दिन पहले ही आजादी के लिए बलिदान हुआ था। उस बेटे को ये माँ प्यार से चंदू कहती थी और दुनिया उसे आजाद ... जी हाँ ! चंद्रशेखर आजाद के नाम से जानती है।

हिंदुस्तान आजाद हो चुका था, आजाद के मित्र सदाशिव राव एक दिन आजाद के माँ-पिता जी की खोज करते हुए उनके गाँव पहुंचे। आजादी तो मिल गयी थी लेकिन बहुत कुछ खत्म हो चुका था।

चंद्रशेखर आज़ाद के बलिदान के कुछ वर्षों बाद उनके पिता जी की भी मृत्यु हो गयी थी। आज़ाद के भाई की मृत्यु भी इससे पहले ही हो चुकी थी।

अत्यंत निर्धनावस्था में हुई उनके पिता की मृत्यु के पश्चात आज़ाद की निर्धन निराश्रित वृद्ध माता उस वृद्धावस्था में भी किसी के आगे हाथ फ़ैलाने के बजाय जंगलों में जाकर लकड़ी और गोबर बीनकर लाती थी तथा कंडे और लकड़ी बेचकर अपना पेट पालती रहीं। लेकिन वृद्ध होने के कारण इतना काम नहीं कर पाती थीं कि भरपेट भोजन का प्रबंध कर सकें। कभी ज्वार कभी बाज़रा खरीद कर उसका घोल बनाकर पीती थीं क्योंकि दाल चावल गेंहू और उसे पकाने का ईंधन खरीदने लायक धन कमाने की शारीरिक सामर्थ्य उनमे शेष ही नहीं थी।

शर्मनाक बात तो यह कि उनकी यह स्थिति देश को आज़ादी मिलने के 2 वर्ष बाद (1949 ) तक जारी रही।

चंद्रशेखर आज़ाद जी को दिए गए अपने एक वचन का वास्ता देकर सदाशिव जी उन्हें अपने साथ अपने घर झाँसी लेकर आये थे, क्योंकि उनकी स्वयं की स्थिति अत्यंत जर्जर होने के कारण उनका घर बहुत छोटा था। अतः उन्होंने आज़ाद के ही एक अन्य मित्र भगवान दासमाहौर के घर पर आज़ाद की माताश्री के रहने का प्रबंध किया और उनके अंतिम क्षणों तक उनकी सेवा की।

मार्च 1951 में जब आजाद की माँ जगरानी देवी का झांसी में निधन हुआ तब सदाशिव जी ने उनका सम्मान अपनी माँ के समान करते हुए उनका अंतिम संस्कार स्वयं अपने हाथों से ही किया था।
देश के लिए बलिदान देने वाले क्रांतिकारियों के परिवारों की ऐसी ही गाथा है🥺🙏


बेटा एक बार हल्ला करके तो दिखाओ, मैं भी देखता हूँ..

असम में कुछ लोगों ने कहा कि हम मदरसा नहीं बंद कर पाएंगे।

फिर... मैंने बोला भारत को मुल्ला की जरूरत नहीं है डॉक्टर, इंजीनियर की जरुरत है।

उन्होंने कहा हल्ला हो जाएगा, मैंने बोला ठीक है बेटा एक बार हल्ला करके दिखाओ मैं भी देखता हूँ हल्ला कैसे करते हो।

मदरसा बंद हो गया कुछ हल्ला गुल्ला नहीं हुआ।

ऐसे ही हुआ था जब राम मंदिर बना था, कहते थे हल्ला हो जाएगा, हुआ क्या?

जब हिंदू एक रहता है तो ना कोई हल्ला नहीं होता है।

: हिमंता बिस्वा सरमा, मुख्यमंत्री, असम

सोर्स पांचजन्य


Video is unavailable for watching
Show in Telegram
सोचिए भारत के कितने बुरे दिन थे वो


कमेंट बताना ये वीडियो कैसी लगी




विदेश में भारत के दुश्मनों का सफाया कर रहे एक 'अज्ञात बंदूकधारी' का नाम पहली बार सामने आया तो कांग्रेस की बौखलाहट देखिए। RAW के अधिकारी विकास यादव को अमेरिकी खुफिया एजेंसी FBI ने मोस्टवांटेड घोषित किया है। इस पर मुंबई कांग्रेस ने जो पोस्ट किया उसकी मानसिकता पता चलती है। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी शर्मिंदा होंगे, लेकिन हर भारतीय को Vikas Yadav पर गर्व है। जानें कैसे कांग्रेस का इतिहास ही देश से गद्दारी का है: https://youtu.be/IdjgubI3HXU?si=ROtySCg5j1xmBOWv


विदेश में भारत के दुश्मनों का सफाया कर रहे एक 'अज्ञात बंदूकधारी' का नाम पहली बार सामने आया तो कांग्रेस की बौखलाहट देखिए। RAW के अधिकारी विकास यादव को अमेरिकी खुफिया एजेंसी FBI ने मोस्टवांटेड घोषित किया है। इस पर मुंबई कांग्रेस ने जो पोस्ट किया उसकी मानसिकता पता चलती है। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी शर्मिंदा होंगे, लेकिन हर भारतीय को Vikas Yadav पर गर्व है। जानें कैसे कांग्रेस का इतिहास ही देश से गद्दारी का है: https://youtu.be/IdjgubI3HXU?si=ROtySCg5j1xmBOWv


इस्लामिक देश लेबनान हिंदू प्रधानमंत्री मोदी जी के आगे नाक रगड़ कर बोल रहा है की मोदी जी हमे बचालो बेंजामिन नेतन्याहू को समझा दो की लेबनान को ना ठोके कहीं वो लेबनान का गाजा जैसा हाल ना करदे

आज लेबनान के मुस्लमान को अपने खात्मे की चिंता सता रही है

देखिए ये लेबनान वाले कितने बड़े धूर्त मक्कार हैं कभी लेबनान ईसाई बहुल देश था जब मुसलमानों की संख्या अच्छी खासी हो गई तो वहां के मुसलमानों ने ईसाई के विरुद्ध गृहयुद्ध छेड दिया और लाखो ईसाई मारे गए आज लेबनान मुस्लिम बहुल हैं मुस्लिम मुल्क है , किंतु अधिक समय तक नहीं रहेगा

अभी इजराइल की फौज ने लेबनान के आतंकी संगठन से यजीदी लड़की को स्वतंत्र करवाया है

आप जानते ही होंगे की यजीदियों की बहुत सी परंपराएं हिंदू से मेल खाती हैं, इराक के मुस्लमान यजीदी लड़कियों को दूसरे मुस्लिम देशों में बेचते हैं ये दुष्ट यजीदियो को जिंदा जला देते हैं उनके गांव के गांव उजाड़ दिए इन दुष्टों ने

ये सभी इस्लामिक देश दूसरे मत के लोगो की लाशों पर बनाए गए हैं, आज इनके कर्म वापस लोट कर आराहे हैं तो ये भारत से मदद मांग रहे हैं

ओर वैसे भी इजराल बहुत ही अधिक शक्तिशाली देश है अमरीका को खुद यहूदी व्यापारी चलाते हैं , हर प्रकार की तकनीक अधिकतर यहूदी ही बनाते हैं ओर हर एक यहूदी अखंड इजराइल बनाना चाहता है, अमरीका के हलक में हाथ घुसाकर अपनी मदद करवा रहे हैं वास्तव में अमरीका को यहूदी ही तो चलाते हैं

ओर एक तरफ भारत के लोग हैं जो भारत के आगे बढ़ते व्यापारियों को वामपंथियों के बहकावे में आकर गालियां देते हैं

लेबनान तो गया

भारत के हिंदुओ को इन सब घटनाओं को देखते हुए सीखने की जरूरत है की हिंदू हिंदू भाई भाई कोई जात नही कोई पात नही केवल सनातनी होना ही प्रयाप्त है , एकता में जो शक्ति है वो और किसी में नहीं

एक पुस्तक है विषैला वामपंथ एक बार इसे जरूर पढ़ना हिंदुओ

अमित आर्यवर्त

🚩जय श्री राम🚩


😂 पाकिस्तान के अच्छे मजे ले रहा है ये भगोड़ा जोकर नाइक, पाकिस्तानी ओरतो को सुझाव दिया है यदि उनका निकाह ना हो तो वे बाजारू ओरत public property बन जाए

अब पाकिस्तानी इसे गालियां बक रहे हैं 😂 ये तो इस्लाम का अच्छा जानकर है तो इसके सुझाव से गुस्सा क्यों होगए पाकिस्तानीयों, कितनी बेशर्म कोम है ये पाकिस्तानी इतना सुनने के बाद भी इस जोकर को जूते नही मार रहे


आखिर हरियाणा के हिंदुओ ने हरियाणा को बचा लिया, जय भारत जय हरियाणा जय हरियाणवी , 🚩हर हर महादेव🚩


Video is unavailable for watching
Show in Telegram
कांग्रेस के पाप , हिंदुओ पापियों को दुबारा अय्याशी का मोका मत देना


Video is unavailable for watching
Show in Telegram
कांग्रेस गई और पाकिस्तान भिखारी हुआ, मोदी आए और सेना मजबूत हुई


2014 के बाद भारत के अधिकतर हिंदुओ ने ये अनुभव किया की भारत में एक शक्तिशाली सरकार का होना कितना जरूरी है

2014 से पहले भारत को घेरने के लिए कश्मीर मुद्दा हुआ करता था किंतु 2014 के बाद सब बदल गया पाकिस्तान भिखारी हो गया और आज मुद्दा pok है

आशा है की आप S. Jaishankar साहब को सुनते होंगे

मोदी जी के साथी नवरत्नों से कम नहीं हैं

🚩जय श्रीराम🚩


हिंदू 1300 सालो से इस्लामिक आक्रमण झेल रहे हैं और आज भी बचे हुए हैं , आज लड़ाई के तरीके बदल गए हैं किंतु सोच वही है, भारत को इस्लामिक मुल्क बनाना जिसको इनके बर्बर पूर्वज हिंदुओ पर अनेकों अत्याचार करने के बाद भी सफल नहीं कर सके

जबकि इस्लाम वालो ने जिस देश पर भी आक्रमण किया उसे बडी जल्दी इस्लामिक मुल्क बना लिया ईरान को देखलो पूरा फारसियों का देश खतम

अफगानिस्तान को देखलो हिंदू और बौद्ध संख्या ही सबसे अधिक हुआ करती थी आज सब खत्म , ओर भी दुनिया के इस्लामिक देशों का इतिहास देखलो यही पाओगे इन्होंने दूसरे लोगो की जमीनों पर कब्जे किए और उनका समूल नाश कर दिया

आज अकेले यहूदी ही ऐसे है जो अपने पुरखों की प्राचीन भूमि को इस्लामिक आक्रमणकारियों से मुक्त करवाने में लगा है कुछ सालो में ही हमे अखंड इजराईल देखने को मिलेगा

भारत का बडा हिस्सा खतम हो चुका है, फिर भी कुछ हिंदू राजाओं के तप और बलिदान के कारण आज भी मुख्य और विशाल भारत बचा हुआ है

ये इसीलिए बचा हुआ है क्योंकि हर क्षेत्र में कुछ कुछ सालो में कोई 1 कट्टर सनातनी क्षत्रिय पैदा होता रहा जिसने सनातन धर्म को जीवित रखा और इस्लाम को पूरे भारत में फैलने से रोका

किंतु अधिकतर हिंदू राजा गद्दार हुआ करते थे यारी सभी सच्चे सनातनी होते तो हमारी ये समस्या कबकी समाप्त हो जाती

हम बचे तो केवल कुछ वीर राजाओं और खाप पंचायतों के कारण

आज वर्तमान में ही देखलो अधिकतर हिंदू नेताओं ने अपने ही धर्म से गद्दारी की हुई है याद रखना ये भारत अभी भी बचेगा तो कुछ ऐसे क्षत्रिय स्वभाव के नेताओ के कारण जिनकी रग रग में केवल सनातन है

जैसे यूपी में योगी जी और असम में हिमंत बिस्वा सरमा जी, बस दुख इस बात का है की आज मुख्य कड़ी खाप पंचायत सनातन धर्मी नही रही जो खाप पंचायतों के वो नेता नही रहे जो सनातन धर्म को बचाने के लिए सभी जाति के हिंदुओ को एक झंडे के नीचे इकट्ठा करके इस्लामिक खतरे से लड़कर अपनी भूमि बचाते थे

हमारे पास आज भी खाप पंचायतों का लगभग 1500 साल से ज्यादा का इतिहास लिखित रूप में है इसमें से कुछ इतिहास तो मेरे पास में भी है बलिदान पुस्तक के रूप में इसके लिए स्वामी ओमानंद की का बार बार धन्यवाद करता रहता हूं

हमेशा ध्यान रखना चाहिए जो पार्टी सनातन धर्म के लिए अधिक समर्पित है हमे उसे ही वोट देना चाहिए , हमेशा पहले धर्म ही ऊपर होता है जाती नही ,

यदि आपको ये पहचान नही कोन आपका है तो आप अपने दुश्मनों को देखो वो किस पार्टी से अधिक नफरत करते हैं बस वही पार्टी सनातन धर्म के लिए अधिक समर्पित मिलेगा

🚩जय श्रीराम🚩




Video is unavailable for watching
Show in Telegram
हंसना मत 😂

20 last posts shown.