Ancient India | प्राचीन भारत


Channel's geo and language: India, Hindi
Category: not specified


Learn about #Ancient #India –
#Art
#Music
#Language
#Religion
#Science
#Technology
#Medicine
#Ayurveda
#Yoga
#Temple
#Architecture
#Civilization
#Culture
#Tradition
Admin Contact @JayashreeB

Related channels  |  Similar channels

Channel's geo and language
India, Hindi
Category
not specified
Statistics
Posts filter


Name an Indian vegetable that has protein, fiber, fat, starch, Magnesium, Manganese, Calcium, Potassium, Selenium, and Sodium. It also gives vitamins A, C, K, & B6.
It will reduce inflammation.
It is antifungal and antibacterial
It can fight cancer, diabetes, lower BP and heart diseases.
It helps heal wounds.
It is good for brain function
It improves immunity

The Indian vegetable that matches all these criteria is Drumstick (Moringa oleifera) – commonly known as “Murungakkai” in Tamil and “Sahjan” in Hindi.

Why Drumstick?

Drumstick pods, leaves, and seeds are nutritional powerhouses and contain:
✅ Protein, fiber, fat, starch
✅ Minerals: Magnesium, Manganese, Calcium, Potassium, Selenium, Sodium
✅ Vitamins: A, C, K, B6

Health Benefits of Drumstick:
1. Anti-inflammatory – Reduces inflammation in the body.
2. Antifungal & Antibacterial – Fights infections, including bacterial and fungal infections.
3. Fights Cancer & Diabetes – Rich in antioxidants, it helps regulate blood sugar levels and fights free radicals.
4. Lowers Blood Pressure & Prevents Heart Disease – Supports heart health by reducing bad cholesterol and hypertension.
5. Wound Healing – Its antibacterial properties help wounds heal faster.
6. Brain Booster – Improves cognitive function and memory.
7. Immunity Booster – High vitamin C and antioxidants make it great for immunity.

Both drumstick pods and leaves are widely used in Indian cooking, including sambar, soups, and stir-fries, making it an excellent superfood for overall health!
@ancientindia1






Kuṁ' denotes the earth, and 'bhāvayati' means to nurture or illuminate. Therefore, 'Kumbha' implies that which nurtures or illuminates the earth by enhancing its splendor.कु कुत्सितं
उम्भति दूरयति जगद्धितायेतिवा कुम्भ:

The term 'Kumbha' is derived from the Sanskrit roots 'ku' meaning 'evil' or 'sinful' and 'umbh' meaning 'to remove' or 'to destroy'. Thus, 'Kumbha' signifies that which removes or dispels evil for the welfare of the world. This etymology reflects the belief that the Kumbh Mela, a grand religious gathering, serves to purify individuals and society by eliminating negativity and promoting universal well-being.

The mantra you've referenced, "चतुरः कुम्भांश्चतुर्धा ददामि" from Atharva Veda 4.34.7, translates to:

"I place four jars in four directions."

This mantra is part of the Atharva Veda and pertains to the description of 'Brahmodana'. The term 'Brahmodana' refers to a Vedic ritual or offering associated with the Brahman, the ultimate reality or universal consciousness in Vedic tradition. In this context, the placement of four jars (kumbhas) in four directions symbolizes the encompassing nature of the ritual, representing completeness and the pervasiveness of the Brahman in all directions.

The use of 'kumbha' (pot or jar) in Vedic rituals often signifies abundance, fertility, and the sustenance of life. Placing these jars in the four cardinal directions during the 'Brahmodana' ritual underscores the intent to harmonize and sanctify the environment in its entirety, invoking blessings and prosperity from all quarters.

This practice reflects the Vedic emphasis on rituals that align the individual and the community with the cosmic order, promoting balance, prosperity, and spiritual well-being.In Vedic literature, the term 'Kumbha' is commonly used to denote a 'kalasha' or sacred pot. In the Kāla Sūkta of the Atharva Veda, there is a reference to a 'full Kumbha' (complete pot). This Kumbha is described as existing in various forms and is identified with time (kāla). Another mantra states that it is the protector of the three worlds, pervades the universe, and that there is no greater brilliance than it. From this mantra, it is understood that the time cycle (kāla chakra) pervading the universe is itself a complete Kumbha, which completes its course through the 12 zodiac signs. Therefore, the period of a complete Kumbha is determined to be 12 years. This time-like Kumbha exists in various forms such as seasons, years, and months, and this time cycle is the protector of the world.

The verse from the Atharva Veda (19.53.3) is as follows:

"pūrṇaḥ kumbho'dhikāla ahitastaṃ vai paśyāmo bahudhā nu santaḥ | sa imā viśvā bhuvanāni pratyaṅ kālaṃ tamāhuḥ parame vyoman ||"

Translation:

"The full vessel of time, imperishable, we behold in many forms among beings. He, time, is said to pervade all these worlds in the supreme space."

This verse emphasizes the concept of time as an all-encompassing entity, symbolized by a full vessel (Kumbha), which manifests in various forms and pervades the entire universe.कं पृथिवीं उम्भति पूरयति मङ्गलसम्मानादिभिरिति कुम्भः । कुं पृथिवीं भावयति दीपयति तेजोवर्द्धनेनेति वा कुम्भः ।

'Kaṁ' refers to the earth, and 'umbhati' means to fill or enrich. Thus, 'Kumbha' signifies that which fills the earth with auspiciousness, honor, and other virtues.

'@ancientindia1


भक्तिवेदांत स्वामी श्रील प्रभुपाद ब्रह्म-मध्व -गौड़ीय वैष्णव परम्परा के 32वें आचार्य हैं, जिन्होंने 70 वर्ष की आयु में श्री चैतन्य महाप्रभु और वृंदावन के 6 गोस्वामी की शिक्षाओं और हरि नाम संकीर्तन की महिमा को सफलतापूर्वक दुनिया भर में फैलाया और हजारों लोगों ने अपने जीवन को बदलकर सनातन धर्म के दर्शन और संस्कृति को अपनाया। श्रीमद्भगवद्गीता और श्रीमद्भागवतम पर उनके लेखन को दुनिया भर में 80 से अधिक भाषाओं में लाखों लोगों में वितरित किया गया है, और आज भी दुनिया भर में लाखों लोगों को सनातन धर्म अपनाने के लिए प्रेरित कर रहा है। दुनिया भर में सनातन धर्म के प्रसार में उनका योगदान अद्वितीय है।
@ancientindia1


Today at Mahakumbh 2025, the Akhil Bharatiya Akhara Parishad awarded the prestigious title "Vishwa Guru" to His Divine Grace Abhaya Charanaravinda Bhaktivedanta Swami Prabhupada, the founder Acharya of the International Society for Krishna Consciousness (ISKCON).

This historical moment certifies the incomparable contribution of Srila Prabhupada in the Renaissance of Sanatan Dharma and Bhakti movement. His Divine Grace introduced millions of people around the world with Krishna Bhakti by propagating the teachings of Bhagavad Gita and Vedic culture.

This title has not been given to any other spiritual personality till date, which reflects the extraordinary achievements of Srila Prabhupada.

"Vishwaguru" Srila Prabhupada ki Jaya!

Hare Krishna!

*ऐतिहासिक महाकुंभ में ऐसा पहली बार हुआ, अखाड़े ने बनाया श्रील प्रभुपाद को विश्व गुरु*

*सनातन ध्वजवाहक स्वामी श्रील प्रभुपाद बने विश्व गुरु*

लखनऊ/प्रयागराज। इस्कॉन और विश्वव्यापी हरे कृष्णा आंदोलन के संस्थापक एवं आचार्य श्री कृष्ण कृपामूर्ति ए.सी. भक्तिवेदांत स्वामी श्रील प्रभुपाद को इस ऐतिहासिक महाकुंभ के पावन अवसर पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने पहली बार 'विश्व गुरु' की उपाधि से सम्मानित किया। विश्व गुरु पट्टाभिषेक कार्यक्रम निरंजनी अखाड़ा के परिसर में नित्यानंद त्रयोदशी के पवन तिथि के अवसर में सम्पन्न हुआ। यह उपाधि श्रील प्रभुपाद को दुनिया भर में लाखों-करोड़ों अनुयायियों को सनातन धर्म से जोड़ने एवं इस्कॉन के प्रति देश-विदेश में उमड़ी श्रद्धा को देखते हुए दी गई।
निरंजनी पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 स्वामी कैलाशनंद गिरी महाराज, श्रीमहंत रवींद्र पूरी जी महाराज अध्यक्ष अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद, आचार्य महामंडलेश्वर अवधूत अरुण गिरी जी श्री आवाहन अखाड़ा पीठाधीश, अखाड़ों के महामण्डलेश्वरगण, सचिव गण, श्रीमहंतगण एवं हजारों भक्तों की उपस्थिति में हुआ। हरे कृष्ण मूवमेंट और इस्कॉन बंगलौर के अध्यक्ष श्री मधु पंडित दास जी और वृन्दावन चंद्रोदय मंदिर के अध्यक्ष चंचलापति दास जी के पावन सानिध्य में स्वामी प्रभुपाद को यह सम्मान प्रदान किया गया। धन्यवाद प्रस्ताव भरतर्षभ दास ने की।
अखाड़ा परिषद ने इस अवसर पर कहा कि "हम सभी अत्यंत हर्ष एवं प्रसन्नता की अनुभूति कर रहे हैं कि परमपूज्य पाद श्रील प्रभुपाद जी को 'विश्व गुरु' की उपाधि दी गई। उनका योगदान सनातन धर्म के प्रसार में अद्वितीय है, और उनकी शिक्षाओं से लाखों लोगों का जीवन बदल चुका है।"
इस पावन अवसर पर श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी जी महाराज ने कहा कि पावन त्रिवेणी के संगम तट पर चल रहे विशाल, भव्य स्वच्छ और दिव्य महाकुंभ के पावन पर्व पर हमें आज उस महापुरुष के सानिध्य में बैठने का अवसर मिला। "यह उपाधि 1968 के कुछ दिनों बाद ही मिल जाना चाहिए था, लेकिन आज इस त्रिवेणी के पावन तट पर हम सभ को इस शुभ कार्य करने का श्रेय मिलना था।"
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविन्द्र पुरी जी महाराज ने कहा कि श्रील प्रभुपाद महाराज जी के लिए यह विश्व गुरु की यह पदवी, सूर्य को दीया दिखाने के बराबर है। श्रील प्रभुपाद महाराज ने श्रीमद्भगवद्गीता और श्रीमद्भागवतम पर शानदार कार्य किया।
आवाहन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 अनंत श्री विभूषित अवधूत बाबा अरुण गिरी जी महाराज ने कहा कि लोग मुझे अवधूत कहते हैं लेकिन मैं स्वामी श्रील प्रभुपाद महाराज जी को अद्भुत कहता हूं। इस पावन अवसर पर स्वामी प्रभुपाद के अनुयायी दो-दो वृक्ष लगाने का संकल्प लें, तभी राधा रानी की प्राप्ति होगी।
वैश्विक हरे कृष्ण आंदोलन के चेयरमैन और संरक्षक, अक्षय पात्र फाउंडेशन के संस्थापक और चेयरमैन, वृंदावन चंद्रोदय मंदिर के चेयरमैन और इस्कॉन बैंगलोर के अध्यक्ष श्री मधु पंडित दास ने इस्कॉन और हरे कृष्ण आंदोलन के सभी अनुयायी की ओर से आचार्य श्रील प्रभुपाद को विश्व गुरु से अलंकृत कर सम्मानित करने का निश्चय करने के लिए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के प्रति अपनी कृज्ञता व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी का मुझपर विशेष प्रेम है, तभी यह सब संभव हो रहा है। उन्होंने श्रील प्रभुपाद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्रील प्रभुपाद ने संपूर्ण विश्व में सनातन धर्म को प्रसार कर ने के लिये बहुत सारे तपस्या की है।

*श्रील प्रभुपाद एक छोटा परिचय*
त्रिदंडी संन्यासी और गोस्वामी श्री श्रीमद ए. सी.




Video is unavailable for watching
Show in Telegram
@ancientindia1


Video is unavailable for watching
Show in Telegram
@ancientindia1


Video is unavailable for watching
Show in Telegram
@ancientindia1


Happy Nityanand Trayodashi to everyone.
@ancientindia1


Video is unavailable for watching
Show in Telegram
Jai Gau Mata
@ancientindia1


Video is unavailable for watching
Show in Telegram
@ancientindia1


Video is unavailable for watching
Show in Telegram
@ancientindia1


🙏🏻 *भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं : राजन् ! इस कारण एकादशी का व्रत करना चाहिए । नृपश्रेष्ठ ! ‘जया’ ब्रह्महत्या का पाप भी दूर करनेवाली है । जिसने ‘जया’ का व्रत किया है, उसने सब प्रकार के दान दे दिये और सम्पूर्ण यज्ञों का अनुष्ठान कर लिया । इस माहात्म्य के पढ़ने और सुनने से अग्निष्टोम यज्ञ का फल मिलता है ।*

🙏🏻🌷🌼🍀🌹🌻🌺🌸💐🙏🏻


🌷 *जया एकादशी* 🌷

🙏🏻 *युधिष्ठिर ने भगवान श्रीकृष्ण से पूछा : भगवन् ! कृपा करके यह बताइये कि माघ मास के शुक्लपक्ष में कौन सी एकादशी होती है, उसकी विधि क्या है तथा उसमें किस देवता का पूजन किया जाता है ?*

🙏🏻 *भगवान श्रीकृष्ण बोले : राजेन्द्र ! माघ मास के शुक्लपक्ष में जो एकादशी होती है, उसका नाम ‘जया’ है । वह सब पापों को हरनेवाली उत्तम तिथि है । पवित्र होने के साथ ही पापों का नाश करनेवाली तथा मनुष्यों को भाग और मोक्ष प्रदान करनेवाली है । इतना ही नहीं , वह ब्रह्महत्या जैसे पाप तथा पिशाचत्व का भी< विनाश करनेवाली है । इसका व्रत करने पर मनुष्यों को कभी प्रेतयोनि में नहीं जाना पड़ता । इसलिए राजन् ! प्रयत्नपूर्वक ‘जया’ नाम की एकादशी का व्रत करना चाहिए ।*

🙏🏻 *एक समय की बात है । स्वर्गलोक में देवराज इन्द्र राज्य करते थे । देवगण पारिजात वृक्षों से युक्त नंदनवन में अप्सराओं के साथ विहार कर रहे थे । पचास करोड़ गन्धर्वों के नायक देवराज इन्द्र ने स्वेच्छानुसार वन में विहार करते हुए बड़े हर्ष के साथ नृत्य का आयोजन किया । गन्धर्व उसमें गान कर रहे थे, जिनमें पुष्पदन्त, चित्रसेन तथा उसका पुत्र - ये तीन प्रधान थे । चित्रसेन की स्त्री का नाम मालिनी था । मालिनी से एक कन्या उत्पन्न हुई थी, जो पुष्पवन्ती के नाम से विख्यात थी । पुष्पदन्त गन्धर्व का एक पुत्र था, जिसको लोग माल्यवान कहते थे । माल्यवान पुष्पवन्ती के रुप पर अत्यन्त मोहित था । ये दोनों भी इन्द्र के संतोषार्थ नृत्य करने के लिए आये थे । इन दोनों का गान हो रहा था । इनके साथ अप्सराएँ भी थीं । परस्पर अनुराग के कारण ये दोनों मोह के वशीभूत हो गये । चित्त में भ्रान्ति आ गयी इसलिए वे शुद्ध गान न गा सके । कभी ताल भंग हो जाता था तो कभी गीत बंद हो जाता था । इन्द्र ने इस प्रमाद पर विचार किया और इसे अपना अपमान समझकर वे कुपित हो गये ।*

🙏🏻 *अत: इन दोनों को शाप देते हुए बोले : ‘ओ मूर्खो ! तुम दोनों को धिक्कार है ! तुम लोग पतित और मेरी आज्ञाभंग करनेवाले हो, अत: पति पत्नी के रुप में रहते हुए पिशाच हो जाओ ।’*

🙏🏻 *इन्द्र के इस प्रकार शाप देने पर इन दोनों के मन में बड़ा दु:ख हुआ । वे हिमालय पर्वत पर चले गये और पिशाचयोनि को पाकर भयंकर दु:ख भोगने लगे । शारीरिक पातक से उत्पन्न ताप से पीड़ित होकर दोनों ही पर्वत की कन्दराओं में विचरते रहते थे । एक दिन पिशाच ने अपनी पत्नी पिशाची से कहा : ‘हमने कौन सा पाप किया है, जिससे यह पिशाचयोनि प्राप्त हुई है ? नरक का कष्ट अत्यन्त भयंकर है तथा पिशाचयोनि भी बहुत दु:ख देनेवाली है । अत: पूर्ण प्रयत्न करके पाप से बचना चाहिए ।’*

🙏🏻 *इस प्रकार चिन्तामग्न होकर वे दोनों दु:ख के कारण सूखते जा रहे थे । दैवयोग से उन्हें माघ मास के शुक्लपक्ष की एकादशी की तिथि प्राप्त हो गयी । ‘जया’ नाम से विख्यात वह तिथि सब तिथियों में उत्तम है । उस दिन उन दोनों ने सब प्रकार के आहार त्याग दिये, जल पान तक नहीं किया । किसी जीव की हिंसा नहीं की, यहाँ तक कि खाने के लिए फल तक नहीं काटा । निरन्तर दु:ख से युक्त होकर वे एक पीपल के समीप बैठे रहे । सूर्यास्त हो गया । उनके प्राण हर लेने वाली भयंकर रात्रि उपस्थित हुई । उन्हें नींद नहीं आयी । वे रति या और कोई सुख भी नहीं पा सके ।*

🙏🏻 *सूर्यादय हुआ, द्वादशी का दिन आया । इस प्रकार उस पिशाच दंपति के द्वारा ‘जया’ के उत्तम व्रत का पालन हो गया । उन्होंने रात में जागरण भी किया था । उस व्रत के प्रभाव से तथा भगवान विष्णु की शक्ति से उन दोनों का पिशाचत्व दूर हो गया । पुष्पवन्ती और माल्यवान अपने पूर्वरुप में आ गये । उनके हृदय में वही पुराना स्नेह उमड़ रहा था । उनके शरीर पर पहले जैसे ही अलंकार शोभा पा रहे थे ।*

🙏🏻 *वे दोनों मनोहर रुप धारण करके विमान पर बैठे और स्वर्गलोक में चले गये । वहाँ देवराज इन्द्र के सामने जाकर दोनों ने बड़ी प्रसन्नता के साथ उन्हें प्रणाम किया ।*

🙏🏻 *उन्हें इस रुप में उपस्थित देखकर इन्द्र को बड़ा विस्मय हुआ ! उन्होंने पूछा: ‘बताओ, किस पुण्य के प्रभाव से तुम दोनों का पिशाचत्व दूर हुआ है? तुम मेरे शाप को प्राप्त हो चुके थे, फिर किस देवता ने तुम्हें उससे छुटकारा दिलाया है?’*

🙏🏻 *माल्यवान बोला : स्वामिन् ! भगवान वासुदेव की कृपा तथा ‘जया’ नामक एकादशी के व्रत से हमारा पिशाचत्व दूर हुआ है ।*

🙏🏻 *इन्द्र ने कहा : … तो अब तुम दोनों मेरे कहने से सुधापान करो । जो लोग एकादशी के व्रत में तत्पर और भगवान श्रीकृष्ण के शरणागत होते हैं, वे हमारे भी पूजनीय होते हैं ।*




🪷 *Friday, 7 February 2025 is the Disappearance Day of His Divine Grace Śrī Rāmānuja Ācārya* 🪷
🌼🌸☀️🌼🌸☀️🌼🌸☀️🌼🌸

*Śrī Rāmānuja Ācārya* (1017-1137) was the principal acharya (spiritual teacher) in the Shri _sampradaya,_ one of the four main lines of Vaishnava teachers and disciples. His Vedanta-sutra commentary — Shri-bhasya — establishes the doctrine known as Vishishtadvaita, "qualified nondualism." A staunch proponent of the philosophy of personalism, he taught that although the Supreme Lord and the individual souls are qualitatively one, there is still a difference between them, for the Lord is infinite and the living entities are infinitesimal.

Srila Ramanujacharya traveled extensively throughout India, teaching personalism and defeating proponents of monistic philosophy. He founded seventy-four centers of Shri Vaishnavism and initiated seven hundred sannyasis (renounced monks), twelve thousand brahmacharis (celibate students), and thousands of householders, including kings and wealthy landowners.
🌼🌸☀️🌼🌸☀️🌼🌸☀️🌼🌸

*His Divine Grace A.C. Bhaktivedanta Swami Prabhupada (ISKCON Founder Acharya)―*

"The Madhvācārya-sampradāya and Rāmānuja-sampradāya are mainly worshipers of Lord Rāmacandra, although the Śrī Vaiṣṇavas are supposed to be worshipers of Lord Nārāyaṇa and Lakṣmī and the Tattvavādīs are supposed to be worshipers of Lord Krishna. At present, in most of the monasteries belonging to the Madhva-sampradāya, Lord Rāmacandra is worshiped."

*(Śrī Caitanya-caritāmṛta :― Madhya-līlā, 9.11 ― Purport)*
🌼🌸☀️🌼🌸☀️🌼🌸☀️🌼🌸

*His Divine Grace A.C. Bhaktivedanta Swami Prabhupada (ISKCON Founder Acharya)―*

"Ramanujacarya violated the order of the Spiritual Master to advance the cause of the Spiritual Master. The Spiritual Master's mission was to deliver fallen souls, therefore Ramanujacarya considered that if the mantra was so powerful to deliver the persons, why not deliver it to everyone as soon as possible. That was a little tactic to advance the cause of the Spiritual Master. So everything has to be judged by the motive, and as the motive of such apparent violation was very good, Ramanuja's Spiritual Master embraced him. This is not actually violating the order of the Spiritual Master. But such actions are very rarely to be done."

*(Letter to Satsvarupa — Los Angeles, 14 November 1968)*
🌼🌸☀️🌼🌸☀️🌼🌸☀️🌼🌸

*His Divine Grace A.C. Bhaktivedanta Swami Prabhupada (ISKCON Founder Acharya)―*

"The book compiled by your father V.R. Srisaila Chakravarti, namely "The Philosophy of Sri Ramanuja,'' given to me by you on 2/11/74 was very interesting to read. Of course we Gaudiya Vaisnava follow Srila Ramanuja's philosophy almost in the same manner. Sri Caitanya Mahaprabhu gives the identification of jiva soul as the eternal servant of Krishna and is situated as marginal potency of the Lord based on the philosophy of acintya-bheda bheda-tattva. This is almost similar to Visistadvaita vada. Vaisnava philosophy is now being pushed on all over the world under the Hare Krishna movement, and we feel Sripada Ramanuja a great support for the Vaisnava philosophical understanding."

*(Letter to V. S. R. Chakravarti — Bombay, 22 November 1974)*
🌼🌸☀️🌼🌸☀️🌼🌸☀️🌼🌸
@ancientindia1




ये समझिए कि हमारे पूर्वज कितने बड़े वैज्ञानिक थे।
सोने के लिए खाट हमारे पूर्वजों की सर्वोत्तम खोज है।
क्या हमारे पूर्वज लकड़ी को चीरना नहीं जानते थे!, वे भी लकड़ी चीरकर उसकी पट्टियाँ बनाकर डबल बेड बना सकते थे।
डबल बेड बनाना कोई रॉकेट साइंस नहीं था।
लकड़ी की पट्टियों में कीलें ही ठोंकनी होती हैं चारपाई भी भले कोई सायंस नहीं है , लेकिन एक समझदारी है कि कैसे शरीर को अधिक आराम मिल सके चारपाई बनाना एक कला है उसे रस्सी से बुनना पड़ता है और उसमें दिमाग और श्रम लगता है।
जब हम सोते हैं , तब सिर और पांव के मुकाबले पेट को अधिक खून की जरूरत होती है, क्योंकि रात हो या दोपहर में लोग अक्सर खाने के बाद ही सोते हैं। पेट को पाचनक्रिया के लिए अधिक खून की जरूरत होती है। इसलिए सोते समय चारपाई की जोली ही इस स्वास्थ का लाभ पहुंचा सकती है।
दुनिया में जितनी भी आराम कुर्सियां देख लें, सभी में चारपाई की तरह जोली बनाई जाती है बच्चों का पुराना पालना सिर्फ कपडे की जोली का था। लकडी का सपाट बनाकर उसे भी बिगाड़ दिया गया,चारपाई पर सोने से कमर और पीठ का दर्द का दर्द कभी नही होता है दर्द होने पर चारपाई पर सोने की सलाह दी जाती है।
डबलबेड के नीचे अंधेरा होता है, उसमें रोग के कीटाणु पनपते हैं, वजन में भारी होता है तो रोज-रोज सफाई नहीं हो सकती। चारपाई को रोज सुबह खड़ा कर दिया जाता है और सफाई भी हो जाती है, सूरज का प्रकाश बहुत बढ़िया कीटनाशक है खाट को धूप में रखने से खटमल इत्यादि भी नहीं लगते हैं।
अगर किसी को डॉक्टर Bed Rest लिख देता है तो दो तीन दिन में उसको English Bed पर लेटने से Bed -Soar शुरू हो जाता है। भारतीय चारपाई ऐसे मरीजों के बहुत काम की होती है चारपाई पर Bed Soar नहीं होता क्योकि इसमें से हवा आर पार होती रहती है।
गर्मियों में Bed मोटे गद्दे के कारण गर्म हो जाता है इसलिए AC की अधिक जरुरत पड़ती है जबकि सनातन चारपाई पर नीचे से हवा लगने के कारण गर्मी बहुत कम लगती है।
बान की चारपाई पर सोने से सारी रात Automatically सारे शारीर का Acupressure होता रहता है।
हमारी देशी ‘चारपाई’ की उपयोगिता और गुण के समझते हुए अमेरिकी कंपनीयां विदेश में 1 लाख रुपये से ज्यादा में इसे बेच रही पर हम इसके गुणों को अनदेखा कर बेड पर लेट कर हज़ारों बीमारियाँ ले रहे और अपनी ही किफ़ायती गुणकारी चीज़ों विदेशों में जाकर उनके मनचाहे पे अपनी देशी चीजें ख़रीद रहे!
@ancientindia1

20 last posts shown.