प्रेस रिलीज | का. सीताराम येचुरी का निधन लोकतंत्र बचाने की लड़ाई लड़ रही ताकतों के लिए एक बड़ी क्षति
भाकपा-माले महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य ने माकपा महासचिव का. सीताराम येचुरी के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. कहा कि उनके निधन की खबर से हम सबको गहरा सदमा पहुंचा है.
आज जब भाजपा द्वारा संविधान व लोकतंत्र को कुचलकर देश में तानाशाही स्थापित करने की लगातार कोशिशें जारी है, ऐसे महत्वपूर्ण राजनीतिक मोड़ पर का. येचुरी की मृत्यु लोकतंत्र, देश के संघीय ढांचे और बहुलवादी सांस्कृतिक ताने-बाने की रक्षा में लड़ने वाले प्रत्येक भारतीय के लिए एक बड़ी क्षति है.
इलाजरत का. येचुरी से मिलने हमारी पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य व काराकाट से सांसद का. राजाराम सिंह और पार्टी के केंद्रीय कमिटी के सदस्य का. प्रेम सिंह गहलावत विगत 6 सितंबर को एम्स, दिल्ली पहुंचे थे. उस वक्त वे आईसीयू में भर्ती थे. पार्टी नेताओं ने का. वृंदा करात और उनकी पत्नी व पत्रकार सीमा चिश्ती से मुलाकत की थी और पूरे मामले की जानकारी ली थी.
भाकपा-माले का. येचुरी के परिजनों व सीपीएम के साथियों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करती है.
भाकपा-माले महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य ने माकपा महासचिव का. सीताराम येचुरी के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. कहा कि उनके निधन की खबर से हम सबको गहरा सदमा पहुंचा है.
आज जब भाजपा द्वारा संविधान व लोकतंत्र को कुचलकर देश में तानाशाही स्थापित करने की लगातार कोशिशें जारी है, ऐसे महत्वपूर्ण राजनीतिक मोड़ पर का. येचुरी की मृत्यु लोकतंत्र, देश के संघीय ढांचे और बहुलवादी सांस्कृतिक ताने-बाने की रक्षा में लड़ने वाले प्रत्येक भारतीय के लिए एक बड़ी क्षति है.
इलाजरत का. येचुरी से मिलने हमारी पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य व काराकाट से सांसद का. राजाराम सिंह और पार्टी के केंद्रीय कमिटी के सदस्य का. प्रेम सिंह गहलावत विगत 6 सितंबर को एम्स, दिल्ली पहुंचे थे. उस वक्त वे आईसीयू में भर्ती थे. पार्टी नेताओं ने का. वृंदा करात और उनकी पत्नी व पत्रकार सीमा चिश्ती से मुलाकत की थी और पूरे मामले की जानकारी ली थी.
भाकपा-माले का. येचुरी के परिजनों व सीपीएम के साथियों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करती है.