रेलवे ने 1200 इंजनों पर कवच सिस्टम लगाने के लिए 978.61 करोड़ रुपये का दिया ऑर्डर
रेलवे सुरक्षा और ट्रेन कंट्रोल एंबेडेड सिस्टम पर काम करने वाली एक शोध-उन्मुख कंपनी क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक लिमिटेड (क्वाड्रेंट) ने एक बड़ा ऑर्डर मिलने का ऐलान किया है। कंपनी के ट्रेन कंट्रोल सिस्टम डिवीजन ने भारतीय रेलवे और चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स (सीएलडब्ल्यू) से 978.61 करोड़ रुपये (कर सहित) का अन...