महाकुंभ 2025 : जानें, कब हुई अखाड़ों की स्थापना और कौन हैं उनके इष्टदेव
‘अखाड़ा’ मठों का एक विशिष्ट अंग है। अखाड़ों की शुरुआत 8वीं शताब्दी में आद्य शंकराचार्य ने की थी। अखाड़ों का जन्म परिस्थितियों की देन है। यह बातें श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने बताई। उन्होंने बताया कि अखाड़ों का यह स्वरूप 12वीं शताब्दी के पूर्व नह...