Beautiful shayari beautiful shayari ❤️🌎


Channel's geo and language: India, Hindi
Category: Quotes


शायरी की दुनिया.
➨ Love शायरी 
➨ Sad शायरी 
➨ Romantic शायरी 
➨ Breakup शायरी 
#hindishayari #shayari #hindi_shayari #loveshayari #hindishayarilove #brekup

Related channels  |  Similar channels

Channel's geo and language
India, Hindi
Category
Quotes
Statistics
Posts filter


आईना देखू जब जब मैं ......

देखूं तुझको तब तब मैं .....

कब कब करूं ऐतबार तेरा........

सच मानू तुझको कब कब मैं.......!!


चाहना और बात है, और ज़िम्मेदारी उठानें के लिए तैयार रहना कुछ औऱ,

इश्क़ करनें औऱ निभानें में बस यही फ़र्क़ है....!!


कैसी मोहब्बत,कैसा इश्क़, ये क्या चीज़ है
वो एक शख्स,बेहया, बेसरम,बदतमीज़ है....

क़फ़स ना टूटा,तो क़फ़स ए जिस्म तोडूंगा
मुझे ज़िंदगी से ज़्यादा,आज़ादी अज़ीज़ है.....

उस चालबाज़ से पूछो,चालाकियां उसकी
वो बस एक गवाह ही नहीं है, चश्मदीद है.....

गालिब ने भी यही कहा है,किसी ज़माने में
भला कर भला होगा,ये कहने की चीज है....

अगर देना है तो फिर,ज़हर दे शौक से मुझे
तेरे हाथों से मिली,मुझे हर चीज़ लज़ीज़ है....!!


गैर तो गैर है 😌,
गैरों से गिला क्या...!!

अपने तो अपने है❣ ,
अपनों से मिला क्या ..!!
      
                       


ख्वाइशें लटकी थी पेड़ से
कद मेरा छोटा था
कोई और ले जायेगा तोड़ के
ये किसने सोचा था ।।।।


एक तिल का पहरा भी ज़रूरी है लबो के आसपास

मुझे डर है कहीं तेरी मुस्कुराहट को कोई नज़र न लगा दे....


लहर कितनी भी दूर चली जाए होती समुंदर की ही है.....❤️🫶


मैं बुलंद हौसलों वाला जिद्दी(jiddi) सा लड़का ,

जब तेरी यादों से लड़ता हूं....तो रो देता हूं😒😔


तारीखों में बंध गया है अब इजहार ए-मोहब्बत भी..

रोज प्यार जताने की अब किसी को फुर्सत कहां...!!


क्यों हमको सुनाते हो जहन्नुम के फ़साने

इस दौर में जीने की सज़ा कम तो नही है ..!!


और मेरे दिल के मकान पर,

इस कदर कब्जा किया उसने किराया भी नहीं दिया,

वो खाली भी नही करता !


वो मेरी ही थी

लेकिन मेरे सामने___!!


Forward from: Feelings ApKi AlFaAz HaMAri😍
मैं गुलाब...

रस, सुगंध, पराग,
मैं इत्र गुलाब।
स्मृति का संग, इकरार और इजहार,
सौंदर्य की उपमा, हर दिल का अधिकार।
मैं कांटों के संग भी उपहार,
मैं हूँ सजीव गुलाब।
जेब की शोभा, केशों का हार,
सैया का साथी, सेज का श्रृंगार।
हर कोने में लाऊं प्रेम का एहसास,
मैं महकता गुलाब।
पूजा की थाली, आरती का दीप,
प्रेमियों के वचन, आशीषों का संगी।
जहाँ भी जाऊं, फैलाऊं उजास,
मैं खुशबू भरा गुलाब।
आंधी, तूफान या धूप की धार,
हर मौसम में खिलूं मैं बार-बार।
चीर के मिट्टी, बनूं बहार,
मैं जीवन का आधार, मैं गुलाब।
फूलों की भाषा, भावों की जान,
हर दिल का सपना, हर बगिया का मान।
मैं हूँ अमर, मैं हूँ अनमोल,
मैं हर युग के प्रेमियों का..
महकता गुलाब।...


Forward from: Feelings ApKi AlFaAz HaMAri😍
मुहब्बत में झुकना कोई अजीब बात नहीं

चमकता सूरज भी तो ढल जाता है चाँद

के लिए


हाँ माना साल नया है पर कुछ खास नहीं है

जिस शख्स को हम चाहते हैं वो पास नहीं है___!!


तुम मेरी जिंदगी का वो लफ्ज़ हो,

जिसके बिना मेरी हर गज़ल अधूरी है....!!


मतलब से मिलने वाले लोग,

क्या जाने मिलने का मतलब ..!!


पुराने समय में अप्सरायें किसी को भस्म हो जाने का श्राप देती थी !!!!!


आजकल वही श्राप "तू सिंगल ही मरेगा कुत्ते" में बदल गया


Forward from: Feelings ApKi AlFaAz HaMAri😍
वक़्त बीत जाये तो लोग
       भुला देते हैं,

बेवजह लोग अपनों को भी
         रुला देते हैं,

जो दिया रात भर रोशनी
         देता है,

सुबह होते ही लोग उसे भी
         बुझा देता है...!!!       


Every relationship has its problems, but what makes it perfect is if you still want to be together when things go wrong.

20 last posts shown.