हिंदी पंक्तियां 🌼


Channel's geo and language: India, Hindi
Category: Quotes


आधे से कुछ ज्यादा है, पूरे से कुछ कम,
कुछ ख्वाब कुछ गम, कुछ ज़िंदगी कुछ हम.!❤️
ज़िंदगी गुलज़ार है...!🌹

Related channels  |  Similar channels

Channel's geo and language
India, Hindi
Category
Quotes
Statistics
Posts filter


सभी प्रेमिकाएं नहीं करती प्रेम
बाइक या कार वाले लड़कों से
कुछ प्रेमिकओं को पसंद होता हैं
अपने प्रेमी के साथ चलना पैदल अनंत तक

कुछ भी माँग लो की बात पर
सब प्रेमिकाएं नहीं माँगती
अंगूठी , पायल या झुमकी

वे माँग लेती हैं अपने प्रेमियों का हृदय
और साथ ही एक वादा साथ रहने का..

💞🫰☘


💔🌼

कुछ ही दिन रह गए है, इस साल को पिछला साल बनने में,
कुछ ही दिनों में कुछ यादें पिछले साल की हो जाएगी।

💔🌼


गजब का साल था ये,



किसी के *सपने ले गया...*
तो किसी के *अपने...*

🌼💔


‘भूलोक, अतल, पाताल देख,
गत और अनागत काल देख,

यह देख जगत का आदि-सृजन,
यह देख, महाभारत का रण,

मृतकों से पटी हुई भू है,
पहचान, इसमें कहाँ तू है।

‘अम्बर में कुन्तल-जाल देख,
पद के नीचे पाताल देख,

मुट्ठी में तीनों काल देख,
मेरा स्वरूप विकराल देख।

सब जन्म मुझी से पाते हैं,
फिर लौट मुझी में आते हैं।


✓®



'लगाव' क़तरा क़तरा होता है

ये तुमको इनकार करने
तक का मौक़ा नहीं देता...!!🌹


क्या गजब का सिलसिला सुनने में आ रहा है,
चांद खुद चांद को देखने छत पे जा रहा है।


Karwa chauth special...
😍🌼🙈


Video is unavailable for watching
Show in Telegram
Forget Breakup
I just want this type of ending with you 😻❤️😍




वीरता का प्रमाण किसी को हराने में नही,
खुद हार कर किसी को जीत लेने में है।

Yr_Professor


तुम मुझे नही छोड़ोगी, ये मुझे पता था,
कहीं का नही छोड़ोगी, ये नही पता था।।


- जौन एलिया


समझदारी, समझने में है, ना की समझाने में।🖤






Video is unavailable for watching
Show in Telegram


समाज का चित्र बड़ा ही विचित्र है।💓


सांसारिक मोह तुम्हे मोक्ष के द्वार से कोसो दूर ले जाएगा।❤️


जो हमारे साथ रह कर, हमारी ही छत का दाना चुग कर
हमें ही चोंच दिखाने लगे,
ऐसे पंछी को अब हमने दाना डालना छोड़ दिया ... 💔💔


यक़ीनन हो रही  होंगी ..
बेचैनियां तुम्हें  भी
   ये और  बात है कि तुम
. नज़र अंदाज़ कर रहे हो.


मन का झुकना बहुत जरूरी है,
केवल सर झुकाने से भगवान नहीं मिलते...🙏💔


जब जिंदगी का गणित ही बिगड़ गया हो...

तो कोई कुछ भी सवाल पूछे, बुरा लगता है..!💔💔

20 last posts shown.