सुप्रभात साथियों
🙏🙏
मेरी जिंदगी का एक अनुभव ये रहा है कि लोगों ने मुझे मेरी उम्मीद से एकदम उलट रिएक्शन दिया है। जब लगता है अगला किसी कीमत पर माफ नहीं करेगा उसने ऐसे माफ किया जैसे कुछ हुआ ही न हो। जब लगा छोटी सी तो बात है मान जाएंगे तब लोग नहीं माने, रिश्ते टूट गये। जिसके बारे में सोचता हूँ ये कभी धोखा नहीं देगा वो ऐसे स्टेज पे धोखा देता है जहाँ से न आगे जाने की हिम्मत होती है न पीछे लौटने का विकल्प। जिसके बारे में सोचा ये विश्वसनीय नहीं है उसने भरोसे का अलग ही मानक स्थापित किया। जिसके बारे में सोचा इससे कभी बात नहीं होगी उससे ऐसी बात बनी कि लगता नहीं मरने से पहले साथ छूटेगा। ऐसा भी नहीं है कि मैं लोगों को पहचानने में गलतियाँ करता हूँ। घर से लेके बाहर तक लोग मुझे कोट करते हैं कि राहुल ने तो पहले ही बता दिया था। मुझे लगता है लोग हमेशा बुरे या अच्छे नहीं होते। कई बार समय और परिस्थितियों का बहुत बड़ा रोल होता है हमें हैरान कर देने में।
धन्यवाद
🌹🙏
🙏🙏
मेरी जिंदगी का एक अनुभव ये रहा है कि लोगों ने मुझे मेरी उम्मीद से एकदम उलट रिएक्शन दिया है। जब लगता है अगला किसी कीमत पर माफ नहीं करेगा उसने ऐसे माफ किया जैसे कुछ हुआ ही न हो। जब लगा छोटी सी तो बात है मान जाएंगे तब लोग नहीं माने, रिश्ते टूट गये। जिसके बारे में सोचता हूँ ये कभी धोखा नहीं देगा वो ऐसे स्टेज पे धोखा देता है जहाँ से न आगे जाने की हिम्मत होती है न पीछे लौटने का विकल्प। जिसके बारे में सोचा ये विश्वसनीय नहीं है उसने भरोसे का अलग ही मानक स्थापित किया। जिसके बारे में सोचा इससे कभी बात नहीं होगी उससे ऐसी बात बनी कि लगता नहीं मरने से पहले साथ छूटेगा। ऐसा भी नहीं है कि मैं लोगों को पहचानने में गलतियाँ करता हूँ। घर से लेके बाहर तक लोग मुझे कोट करते हैं कि राहुल ने तो पहले ही बता दिया था। मुझे लगता है लोग हमेशा बुरे या अच्छे नहीं होते। कई बार समय और परिस्थितियों का बहुत बड़ा रोल होता है हमें हैरान कर देने में।
धन्यवाद
🌹🙏