₹250 फाइन पर 50 फोन आते हैं, ₹5000 पर फोन बंद करना होगा: यातायात नियम पर एमपी मंत्री
मध्य प्रदेश के विधि व विधायी कार्य मंत्री पी.सी. शर्मा ने कहा है कि राज्य में 1 सितंबर से नए मोटर वाहन नियम लागू नहीं होंगे। उन्होंने कहा, "अभी जब यातायात नियम तोड़ने पर ₹250-₹500 जुर्माना लगता है, तब मुझे दिन में 25-50 फोन आते हैं। अगर जुर्माना ₹5,000 लगने लगा तो मुझे अपना फोन ही बंद करना पड़ेगा।"
@hindustan_news
मध्य प्रदेश के विधि व विधायी कार्य मंत्री पी.सी. शर्मा ने कहा है कि राज्य में 1 सितंबर से नए मोटर वाहन नियम लागू नहीं होंगे। उन्होंने कहा, "अभी जब यातायात नियम तोड़ने पर ₹250-₹500 जुर्माना लगता है, तब मुझे दिन में 25-50 फोन आते हैं। अगर जुर्माना ₹5,000 लगने लगा तो मुझे अपना फोन ही बंद करना पड़ेगा।"
@hindustan_news