मध्य प्रदेश में 300 वर्ष पुरानी एक-दूसरे पर पत्थर मारने की परंपरा में 400 घायल
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में शनिवार को 300 वर्ष पुरानी एक-दूसरे पर पत्थर बरसाने की परंपरा "गोटमार" में करीब 400 लोग घायल हो गए। हर साल होने वाली इस परंपरा में पांढुर्ना और सावरगांव के लोग एक दूसरे पर तब तक पत्थर बरसाते हैं जब तक दोनों गुटों में से कोई एक ''जाम'' नदी में जाकर झंडा नहीं उठा लेता।
@hindustan_news
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में शनिवार को 300 वर्ष पुरानी एक-दूसरे पर पत्थर बरसाने की परंपरा "गोटमार" में करीब 400 लोग घायल हो गए। हर साल होने वाली इस परंपरा में पांढुर्ना और सावरगांव के लोग एक दूसरे पर तब तक पत्थर बरसाते हैं जब तक दोनों गुटों में से कोई एक ''जाम'' नदी में जाकर झंडा नहीं उठा लेता।
@hindustan_news