•?((¯°·..• कलम-ए-इश्क •..·°¯))؟•
2024 में बहुत सारी अच्छी चीजें हुई मेरे साथ,
और सुनो उनमें से एक था मेरा तुमसे मिलना ।।
उम्मीदें नहीं थी 24 से ज्यादा कुछ खास सी,
अंत तक के इस सफर में नवंबर की शुरुआत में,
तुमसे मिलना हुआ इन सर्दियों की रात में,
मन के विचारों के आदान प्रदान से ,
जाना तुमने मुझको थोड़ा ही सही,
मगर तुम्हारे विचारों से हम भी अंजान नहीं
सुनो माना बहुत कुछ बुरी यादें दी इस साल ने,
मगर उन सब से ज्यादा प्यारी मित्रता दी इस साल ने,
2024 में बहुत सारी अच्छी चीजें हुई मेरे साथ,
और सुनो उनमें से एक था मेरा तुमसे मिलना ।।
और मिलकर कुछ यादों का बुनना,
जारी रहेगा ये सफर यूं ही नए साल में,
#मित्र❤️
-लफ़्ज-ए-प्रशान्त✍🏻
🖊️☕𝒦𝒶𝓁𝒶𝓂-𝒜𝑒-𝐼𝓈𝒽𝓀 ☕🖊️
2024 में बहुत सारी अच्छी चीजें हुई मेरे साथ,
और सुनो उनमें से एक था मेरा तुमसे मिलना ।।
उम्मीदें नहीं थी 24 से ज्यादा कुछ खास सी,
अंत तक के इस सफर में नवंबर की शुरुआत में,
तुमसे मिलना हुआ इन सर्दियों की रात में,
मन के विचारों के आदान प्रदान से ,
जाना तुमने मुझको थोड़ा ही सही,
मगर तुम्हारे विचारों से हम भी अंजान नहीं
सुनो माना बहुत कुछ बुरी यादें दी इस साल ने,
मगर उन सब से ज्यादा प्यारी मित्रता दी इस साल ने,
2024 में बहुत सारी अच्छी चीजें हुई मेरे साथ,
और सुनो उनमें से एक था मेरा तुमसे मिलना ।।
और मिलकर कुछ यादों का बुनना,
जारी रहेगा ये सफर यूं ही नए साल में,
#मित्र❤️
-लफ़्ज-ए-प्रशान्त✍🏻
🖊️☕𝒦𝒶𝓁𝒶𝓂-𝒜𝑒-𝐼𝓈𝒽𝓀 ☕🖊️