Posts filter


विशेष सूचना
Pre REET के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने वाले विद्यार्थियों को बुकलेट का वितरण 11 और 12 फ़रवरी को किया जायेगा।
वितरण केंद्र की सूचना 10 फ़रवरी को कलाम एकेडमी के टेलीग्राम चैनल पर दे दी जायेगी ।


📢 केवल 3 दिन शेष! क्या आप REET की तैयारी में कोई कमी तो नहीं छोड़ रहें ?
कलाम Pre REET Exam 2025: परीक्षा से पहले एक परीक्षा!

✅ परीक्षा स्तर: Level-I एवं Level-II (SST एवं Science)
📅 परीक्षा तिथि: 16 फरवरी 2025
📝 आवेदन प्रारंभ: 3 फरवरी 2025
⏳ आवेदन की अंतिम तिथि: 12 फरवरी 2025
💰 परीक्षा शुल्क: ₹200 + GST (GIST बुकलेट सहित)
📖 GIST बुकलेट:
अभ्यर्थियों को मनोविज्ञान एवं शिक्षा शास्त्र तथा विषय से संबंधित संक्षिप्त व सटीक अध्ययन सामग्री प्राप्त होगी, जिससे वे परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।

👉 जल्दी करें! अभी आवेदन करें:
🔗 Apply Here:- https://kalam.academy/reet/pre-reet-exam-2025




प्रिय अभ्यर्थियों,
स्कूल व्याख्याता टास्क आधारित टेस्ट सीरीज
Minor Test- 05 का आयोजन 09.02.2025 को निम्नलिखित केंद्रों पर होगा -
1 जयपुर
2 सीकर
3 जोधपुर
4.बाड़मेर
5.सूरतगढ़
🔴🔴🔴 महत्वपूर्ण सूचना समय में परिवर्तन किया गया है
परीक्षा समय :
पेपर - I (GK & GS) प्रातः 10:00 - 11:30 बजे तक
पेपर - II (Subject) दोपहर 12:00 - 3:00 बजे तक

नोट-
1.सभी अभ्यर्थी अनिवार्यत: अपना एडमिट कार्ड लेकर आये।
2.कलाम offline स्टूडेंट्स के लिए अपना कोचिंग का कार्ड साथ लाना अनिवार्य है । इसके अभाव में बुकलेट नहीं दी जा सकेगी।

Download :- https://kalam.academy/grade1st/offline-task-test-series
धन्यवाद 
 टीम कलाम


जयपुर सेन्टर पर
2nd ग्रेड शिक्षक - पेपर 1 (Only GK)
सेमिनार
10 फरवरी, सुबह 11:00 बजे

• रिद्धि-सिद्धि चौराहा, गोपालपुरा बाईपास, जयपुर (राज.) 99828-44044




#Q943. डूँगरपुर प्रजामण्डल की स्थापना किसके प्रयासों से हुई थी?
Poll
  •   (A) चुन्नीलाल प्रभाकर
  •   (B) कृष्णदत्त पालीवाल
  •   (C) भोगीलाल पांड्या
  •   (D) गोकुलभाई भट्ट
3953 votes


#Q942. राजस्थान के किस जिले में 'देवगढ़ पवन ऊर्जा परियोजना' स्थित है?
Poll
  •   (A) बाँसवाड़ा
  •   (B) जयपुर
  •   (C) प्रतापगढ़
  •   (D) कोटा
5232 votes


📢 केवल 4 दिन शेष! क्या आप REET की तैयारी में कोई कमी तो नहीं छोड़ रहें ?
कलाम Pre REET Exam 2025: परीक्षा से पहले एक परीक्षा!

✅ परीक्षा स्तर: Level-I एवं Level-II (SST एवं Science)
📅 परीक्षा तिथि: 16 फरवरी 2025
📝 आवेदन प्रारंभ: 3 फरवरी 2025
⏳ आवेदन की अंतिम तिथि: 12 फरवरी 2025
💰 परीक्षा शुल्क: ₹200 + GST (GIST बुकलेट सहित)
📖 GIST बुकलेट:
अभ्यर्थियों को मनोविज्ञान एवं शिक्षा शास्त्र तथा विषय से संबंधित संक्षिप्त व सटीक अध्ययन सामग्री प्राप्त होगी, जिससे वे परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।

👉 जल्दी करें! अभी आवेदन करें:
🔗 Apply Here:- https://kalam.academy/reet/pre-reet-exam-2025


#Q941. बिनोटा है -
Poll
  •   (A) दुल्हन के विवाह का बेस
  •   (B) दूल्हे द्वारा तोरण मारने की रस्म
  •   (C) दूल्हा-दुल्हन के विवाह की जूतियाँ
  •   (D) मामा द्वारा भरा जाने वाला भात
4831 votes








जयपुर सेन्टर पर
2nd ग्रेड शिक्षक - पेपर 1 (Only GK)
सेमिनार
10 फरवरी, सुबह 11:00 बजे

• रिद्धि-सिद्धि चौराहा, गोपालपुरा बाईपास, जयपुर (राज.) 99828-44044


कलाम Pre REET Exam 2025: परीक्षा से पहले एक परीक्षा
इस परीक्षा का प्रमुख उद्देश्य परीक्षा से पहले विद्यार्थी की तैयारी को बोर्ड द्वारा आयोजित होने जा रही पात्रता परीक्षा के स्तर के अनुरूप जांचना तथा परीक्षा से पहले अपनी कमियों में सुधार कर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान करना है।
चूँकि REET एक पात्रता परीक्षा है जिसमें नकारात्मक अंकन नहीं है अतः टीम कलाम द्वारा एक नवीन पहल करते हुए लगभग 120 अंको की GIST बुकलेट्स तैयार की गई है जिसे 4 से 5 दिनों में पढ़ा जा सकता है तथा परीक्षा से पहले रिवीजन की एक शृंखला बनाई जा सकती है जो निश्चित रूप से कम समय में समग्र तैयारी के लिए कारगर साबित होगी।
प्री REET में रजिस्टर्ड सभी अभ्यर्थियों तथा REET टास्क आधारित टेस्ट सीरीज के सभी अभ्यर्थियों को ये बुकलेट्स यथासमय निर्धारित स्थलों पर वितरित की जाएगी।
परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी:

• परीक्षा के स्तर: Level-I एवं Level-II (SST एवं Science)
• परीक्षा तिथि: 16 फरवरी 2025
• आवेदन प्रारंभ तिथि: 3 फरवरी 2025
• आवेदन की अंतिम तिथि: 12 फरवरी 2025
• परीक्षा शुल्क: ₹200 + GST (GIST बुकलेट सहित)
नोट- REET टास्क आधारित ऑफलाइन टेस्ट सीरीज में रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स के लिए Pre REET परीक्षा निःशुल्क होगी।

परीक्षा की विशेषताएँ:

1 भाषा विकल्प: परीक्षा में भाषा प्रथम एवं भाषा द्वितीय के रूप में हिंदी, अंग्रेज़ी एवं संस्कृत के विकल्प उपलब्ध होंगे।
2 GIST बुकलेट: अभ्यर्थियों को मनोविज्ञान एवं शिक्षा शास्त्र तथा विषय से संबंधित संक्षिप्त व सटीक अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।
3 द्विभाषी प्रश्न पत्र: परीक्षा का प्रश्न पत्र हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों माध्यमों में उपलब्ध होगा।

आवेदन करने के लिए क्लिक करें:
🔗 Apply Here : - https://kalam.academy/reet/pre-reet-exam-2025

धन्यवाद!
टीम कलाम




Forward from: Kalam Publication Sikar
आज से सभी जगह उपलब्ध 🎊


#Q940. ब्रज जय प्रतिनिधि समिति की स्थापना किस राज्य में हुई?
Poll
  •   (A) धौलपुर
  •   (B) अलवर
  •   (C) करौली
  •   (D) भरतपुर
3186 votes


#Q939. राजस्थान में पहली पवन ऊर्जा परियोजना कहाँ स्थापित की गई थी?
Poll
  •   (A) अमर सागर
  •   (B) रामगढ़
  •   (C) देवगढ़
  •   (D) बीठड़ी
3561 votes


#Q938. राजस्थान की रीति-रिवाजों में 'आंणौ' क्या है-
Poll
  •   (A) कुँआ पूजन
  •   (B) दुल्हन के परिवार द्वारा वर की बारात का डेरा देखने जाना
  •   (C) विवाह के पश्चात दुल्हन को दूसरी बार ससुराल भेजना
  •   (D) जलझूलनी की एकादशी पूजा
3863 votes

20 last posts shown.