मोहब्बत-ए-क़िस्सा 🔥


Channel's geo and language: India, English
Category: Art


Ads policy :-
https://telegra.ph/Rulea-for-subscriber-04-09
Cross & Paid Promotion:- @Kp14322 @Kartikk_18

Related channels  |  Similar channels

Channel's geo and language
India, English
Category
Art
Statistics
Posts filter


कड़ी मेहनत आपको वहाँ पहुंचा सकती है जहाँ अच्छी किस्मत भी नहीं पहुँचा सकती...


सुप्रभात🌺🌺☕️☕️


आँसू जानते हैं कौन अपना है
तभी अपनों के आगे निकलते हैं,
मुस्कुराहट का क्या है ,
ग़ैरों से भी वफ़ा कर लेती है..!
किसी के सुख का कारण बनो, भागीदार नहीं... और दुख में भागीदार बनो कारण नहीं...😊


कशमकश मे हूँ
दीदार भी करना है उनका
रूठना भी है...

देखता हूँ तो दिल बेकाबू हों जाता है   
नज़र अंदाज करता हूँ तो
आँखे नम हो जाती है...💔😔


ज़िन्दगी मे एक पल ऐसा आता है जब हम सबकुछ छोड़कर मर जाना चाहते है...
और एक पल ऐसा आता है जब हम सबकुछ सहकर भी जीना चाहते हैं...
बस इन दो पलों के बीच जो बीतता है उसे ही जीना कहते हैं...😌😌❣


न साथ है किसी का,
न सहारा है कोई,
न हम हैं किसी के,
न हमारा है कोई....😌✨


हम जैसे आम चेहरों को कौन पूछता है...
यहां आवारगी की कीमत है...
सादगी की नहीं...
मैं पूरे शहर की हमदर्दी का क्या करता... मुझे किसी की जरूरत है...
हर किसी की नहीं...


"बाहोत"  खा़स हो तुम,

ये एहसास दिलाते दिलाते मैं आम हो गया... 😌😢


बहुत समझदार हो गए हैं लोग,

रिश्ता वहीं रखते हैं जहां मतलब
होता है...😌💔💔


किसी को अगर दिल से चाहोगे
जान लो बहुत पछताओगे...

जिस्मों का खेल चल रहा है यहां
खेलोगे जीत जाओगे...!!🥀🍂


अक्सर वही दिये हाथ जला देते है ,

जिनको हम हवा से बचा रहे होते है...💔😒


याद ऐसे करो की हद्द न हो,

भरोसा इतना करो कि शक न हो,

इंतज़ार इतना करो कि कोई वक़्त न हो,

प्यार ऐसे करो की कभी नफरत न हो... ❤️


निकाल कर वक्त इस ज़माने से,,,

चल मिलते है किसी बहाने से.. 👩‍❤️‍👨


Video is unavailable for watching
Show in Telegram
गणपति बप्पा मोरया 🙏


अगर हो जाएं...
हर ख़्वाब और ख्वाहिश पूरी
तो फ़िर खुदा को पूछेगा कौन...

मिल जाए बिन मांगें मोहब्ब्त
तो फ़िर मोहब्ब्त को तड़पेगा कौन...!!


Video is unavailable for watching
Show in Telegram


गर कहे तो सदियों कर लूं तेरा इंतज़ार...


मगर...कह तो सही कभी तू मेरे हिस्से आयेगा ज़रूर...!!❤️🥀


मुझसे दूर जाने के तेरे फैसले
कमाल के थे पर..

उससे भी कमाल था मेरा उन
फैसलों पर तेरा साथ देना...💔😔


Waade pakke the Umar kacchi thi... Kismat se haar gaye warna mohabbat sachii thi 🫠🥀


🤍


वो जो कुछ लोग
कुछ दिनों में
सालों की खुशी महसूस करा जाते हैं..

उनके जाने के बाद
सालों लगते हैं कुछ दिन भुलाने में...!!

—————🖤🖤—————


प्रेम करो
तब तक करो
जब तक कि प्रेम तुम्हें ये ना समझा दे
कि प्रेम ईश्वर है, संगीत है, आकाश है, धरती है
सब कुछ है
किंतु पीड़ा नहीं है

20 last posts shown.