Posts filter


कल रात एक अजीब हादसा हुआ,
तुम्हारी “आदत” ने खुदखुशी कर ली.!!


तुझे पाने की चाहते नहीं है उतनी,

जितना तुझे खोने का डर लगा रहता है...!


तेरी यादों के साथ यूँ ज़िन्दगी का,
सफर करते हैं हम...
अब तुझको ही लिखते हैं और तुझको ही पढ़ते हैं हम।
#GoodMorning❤️


मुझे थम जाना है तुम पर ही,
ताउम्र किसी बेहतर की तलाश नहीं मुझे..!!


जिस्मानी इश्क़...

रूहानी इश्क़ को
समझने नहीं देता...!!


मोहब्बतों में यही खौफ क्यों मुसल्लत है,

मेरे सिवा भी उसे किसी से मोहब्बत है।।


यूँ रिहा नही कर पाओगे
तुम अपने ज़हन से मुझे,

बड़ी शिद्दत से तुम्हारी
रुह मे समाए है हम ।


मुझे समझ पाना इतना आसान नही,
गहरा समंदर हूं खुला आसमान नही__!!
🔥


बहुत नादाँ है वो मोहब्बत की बात नहीं समझता,
जाने किन खयालों में गुम रहता है मेरे इशारे
नहीं समझता
हाँ, हूँ, ठीक वगैरह तो कहता है मगर..
अल्फाज़ समझता है ज़ज्बात नहीं समझता..


कोई तो कशिश है हम दोनों बीच,

जो उकसाती है मुझे तुझे चाहने के लिए।
#GoodMorning❤️


मोहब्बत हो गई है,
मोहब्बत से...

जब से मोहब्बत तुम से हुई है..
#GoodMorning❤️


रोज़ हारता रहा उन से निगाहों की जंग मैं,

तब कहीं जा के उसके दिल को जीता पाया हूं!


#GoodMorning❤️
अदब से पूछने भर से चल दोगी चाय पर,
या फिर लिख दूं ग़ज़ल तुम्हें बुलाने को??


मैं जिस के लिए हूँ उसी से मुख़लिस हूँ,

मैं नहीं देखता सब को मोहब्बत की नज़र से।
#GoodMorning❤️

मुख़लिस = वफ़ादार,Loyal


करवटें भी कहां ले पाते हैं सुकूँ से...

जिधर पलटते हैं तेरा चेहरा नज़र आता है...


मैं जहाँ हूँ अभी तेरी यादों में हूँ,
जो गुजर रही मेरे बिन उन रातों में हूँ..!

इधर-उधर मुड़ के न देखो हमें,
नशा बन के अभी तेरी आँखों में हूँ..!!
#GoodMorning❤️


बस इतनी सी है ख़्वाहिश मेरी,
वो इक शायर की मोहब्बत हो जाये,

मैं रोज़ सुनाऊँ इक शे'र उसे,
वो मेरी मीठी गज़ल हो जाये,

मैं रोज़ सिरहाने बैठ उसके,
दो लफ्ज़ लिखूँ मोहब्बत के,

मेरे जज़्बातों के पन्नों पर,
वो स्याही सी बह जाये,

मैं जब भी थामूँ हाथ उसका,
वो मेरे लिए रूह-ए-सुकूँ हो जाये..!
#GoodMorning❤️
#HappySunday☺️


उसकी सादगी की कोई इन्तहा नहीं है,
यही तो मेरे प्यार करने के वजह रही है,
माना की उसमे अलग कुछ भी नहीं है,
पर जो उसमे है वो किसी और में नहीं है।


तुमने मेरी लिखी हुई शायरी को छू कर देखा है कभी?

मेरा एक दिल ❤वहां भी धडकता है तुम्हारे लिए..!!


मेरे वजूद के बाएँ
पहलू में,
दिल नही...
तुम धड़कते हो...❤️

20 last posts shown.