एक वीर को याद कर रही है उसकी वीरांगना...😥🇮🇳🙏🏻
एक साल हो गया तुम्हें,
मुझसे बात किए हुये।
अब तुम्हारा फ़ोन बंद आता है।
फिर भी सोने से पहले,
उठने के बाद तुम्हें फ़ोन
मिलाती हूँ।
दिन में ये सिलसिला बहुत बार
चलता रहता है।
तुम्हारे नाम की ज्योत
अमर जवान ज्योति पर ही नही,
एक दिया मेरे दिल में भी
जलता रहता है।
माँ तीर्थ पर नही गईं,
वो जो बंदूक़ वाली तस्वीर है,
उसे लिये घुमती है।
बहन राखी पर आती है,
तुम्हारे बेटे की कलाई
चूमती है।
पिताजी अब पार्क में नही जाते,
रोज़ सुबह
तुम्हारा वो गोल बिस्तर,
खोलते हैं,सिमेटते हैं।
....और तुम बिल्कुल बदल गये हो,
अब तुम्हारे वादे बड़े
दिल को कचोटते है।
तुम्हारे तिरंगे में लिपट कर
आने के वक़्त जो मजमा लगा था,
अब वो नही है।
घोषणायें थी,सुविधाओं का वादा था,
अब वो नही है।
बाबा की पेंशन अटकी पड़ी है।
बेटे की पढ़ाई और
जीवनयापन के लिये मिली धनराशि का,
अभी तक इंतज़ार है।
खैर जाने दो,मेरे दिल में,
अमर तुम हो और ज़िंदा,
अभी तक प्यार है।
तुमने अपना फ़र्ज़ निभाया,
मैं अपना निभा रही हूँ,
हिम्मत रखती हूँ,रोती नही हूँ,
बेटे को भी तुम्हारी
तरह बना रही हूँ।
पर तुम फ़ोन को ऑन कर लो,
ख़त्म अपना मोन कर लो,
एक बार तुम्हारी आवाज़ सुना दो,
कहाँ हो जरा बता दो!
वो रोज़ मुझे मुंडेर से,
निहारता परिंदा कहीं तुम ही तो नही हो!
जब आसमां मे मेरी नजर
जाती है तो,
एक नया तारा मुझे तकता है,
क्या तुम वही हो...!
कभी कभी हवा मे एक अलग,
एहसास होता है,
शायद वो तुम्हारी शरारत होगी!
कभी तुम्हारे पसंद का खाना,
बनाती हूँ तो लगता है,
तुम जानपूछकर कमी निकाल रहे हो।
लेकिन तुम हम सबकी आंखोँ से,
नमी नही निकाल सकते,
नही निकाल सकते,नही निकाल सकते....!
शत शत नमन सारे अमर शहीदों को 🙏🙏🇮🇳🇮🇳
@Motiveaa
✍#iNdiAn_ArMy
एक साल हो गया तुम्हें,
मुझसे बात किए हुये।
अब तुम्हारा फ़ोन बंद आता है।
फिर भी सोने से पहले,
उठने के बाद तुम्हें फ़ोन
मिलाती हूँ।
दिन में ये सिलसिला बहुत बार
चलता रहता है।
तुम्हारे नाम की ज्योत
अमर जवान ज्योति पर ही नही,
एक दिया मेरे दिल में भी
जलता रहता है।
माँ तीर्थ पर नही गईं,
वो जो बंदूक़ वाली तस्वीर है,
उसे लिये घुमती है।
बहन राखी पर आती है,
तुम्हारे बेटे की कलाई
चूमती है।
पिताजी अब पार्क में नही जाते,
रोज़ सुबह
तुम्हारा वो गोल बिस्तर,
खोलते हैं,सिमेटते हैं।
....और तुम बिल्कुल बदल गये हो,
अब तुम्हारे वादे बड़े
दिल को कचोटते है।
तुम्हारे तिरंगे में लिपट कर
आने के वक़्त जो मजमा लगा था,
अब वो नही है।
घोषणायें थी,सुविधाओं का वादा था,
अब वो नही है।
बाबा की पेंशन अटकी पड़ी है।
बेटे की पढ़ाई और
जीवनयापन के लिये मिली धनराशि का,
अभी तक इंतज़ार है।
खैर जाने दो,मेरे दिल में,
अमर तुम हो और ज़िंदा,
अभी तक प्यार है।
तुमने अपना फ़र्ज़ निभाया,
मैं अपना निभा रही हूँ,
हिम्मत रखती हूँ,रोती नही हूँ,
बेटे को भी तुम्हारी
तरह बना रही हूँ।
पर तुम फ़ोन को ऑन कर लो,
ख़त्म अपना मोन कर लो,
एक बार तुम्हारी आवाज़ सुना दो,
कहाँ हो जरा बता दो!
वो रोज़ मुझे मुंडेर से,
निहारता परिंदा कहीं तुम ही तो नही हो!
जब आसमां मे मेरी नजर
जाती है तो,
एक नया तारा मुझे तकता है,
क्या तुम वही हो...!
कभी कभी हवा मे एक अलग,
एहसास होता है,
शायद वो तुम्हारी शरारत होगी!
कभी तुम्हारे पसंद का खाना,
बनाती हूँ तो लगता है,
तुम जानपूछकर कमी निकाल रहे हो।
लेकिन तुम हम सबकी आंखोँ से,
नमी नही निकाल सकते,
नही निकाल सकते,नही निकाल सकते....!
शत शत नमन सारे अमर शहीदों को 🙏🙏🇮🇳🇮🇳
@Motiveaa
✍#iNdiAn_ArMy