शिक्षा विभाग स्कूलों में लेक्चरर के 17285 पद खाली, प्रमोशन से 16% पद भरेंगे:
मध्यावधि अवकाश के बाद स्कूलों को मिलेंगे 9 हजार व्याख्याता, आरपीएससी भेजे डीपीसी प्रस्ताव
एजुकेशन रिपोर्टर. बीकानेर
राज्य के उच्च माध्यमिक स्कूलों में पढ़ने वाले 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को मध्यावधि अवकाश के बाद व्याख्याता मिल जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने सेकंड ग्रेड से व्याख्याता पदों पर डीपीसी के प्रस्तावों को अनुमोदन के लिए आरपीएससी भिजवा दिया है। आरपीएससी से तिथि निर्धारित होने के बाद सेकंड ग्रेड से व्याख्याता पदों पर डीपीसी की जाएगी। डीपीसी में चयनित पदोन्नत व्याख्याता को काउंसलिंग के जरिए स्कूलों में रिक्त पदों पर पदस्थापन दिया जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि सेकंड ग्रेड से व्याख्याता पदों पर डीपीसी इसी महीने आयोजित की जा सकती है। वहीं स्कूलों में 27 अक्टूबर से 7 नवंबर तक मध्यावधि अवकाश रहेंगे। ऐसे में पदोन्नत व्याख्याता की पोस्टिंग 7 नवंबर के बाद ही होने की उम्मीद है। राज्य के स्कूलों में वर्तमान में व्याख्याता के 17285 पद खाली चल रहे हैं। डीपीसी में इनमें से 16 फीसदी रिक्त पद भरने की उम्मीद है।
शिक्षा विभाग में वर्तमान में व्याख्याता पदों पर 4 वर्ष की डीपीसी बकाया चल रही है। फिलहाल शिक्षा विभाग में शिक्षा सत्र 2021-22 और 2022-23 की डीपीसी के प्रस्ताव आरपीएससी को भिजवाए हैं। इस डीपीसी में करीब 9 हजार सेकंड ग्रेड शिक्षकों के व्याख्याता पदों पर प्रमोट होने की उम्मीद है।
मध्यावधि अवकाश के बाद स्कूलों को मिलेंगे 9 हजार व्याख्याता, आरपीएससी भेजे डीपीसी प्रस्ताव
एजुकेशन रिपोर्टर. बीकानेर
राज्य के उच्च माध्यमिक स्कूलों में पढ़ने वाले 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को मध्यावधि अवकाश के बाद व्याख्याता मिल जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने सेकंड ग्रेड से व्याख्याता पदों पर डीपीसी के प्रस्तावों को अनुमोदन के लिए आरपीएससी भिजवा दिया है। आरपीएससी से तिथि निर्धारित होने के बाद सेकंड ग्रेड से व्याख्याता पदों पर डीपीसी की जाएगी। डीपीसी में चयनित पदोन्नत व्याख्याता को काउंसलिंग के जरिए स्कूलों में रिक्त पदों पर पदस्थापन दिया जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि सेकंड ग्रेड से व्याख्याता पदों पर डीपीसी इसी महीने आयोजित की जा सकती है। वहीं स्कूलों में 27 अक्टूबर से 7 नवंबर तक मध्यावधि अवकाश रहेंगे। ऐसे में पदोन्नत व्याख्याता की पोस्टिंग 7 नवंबर के बाद ही होने की उम्मीद है। राज्य के स्कूलों में वर्तमान में व्याख्याता के 17285 पद खाली चल रहे हैं। डीपीसी में इनमें से 16 फीसदी रिक्त पद भरने की उम्मीद है।
शिक्षा विभाग में वर्तमान में व्याख्याता पदों पर 4 वर्ष की डीपीसी बकाया चल रही है। फिलहाल शिक्षा विभाग में शिक्षा सत्र 2021-22 और 2022-23 की डीपीसी के प्रस्ताव आरपीएससी को भिजवाए हैं। इस डीपीसी में करीब 9 हजार सेकंड ग्रेड शिक्षकों के व्याख्याता पदों पर प्रमोट होने की उम्मीद है।