सच्ची/कड़वी बातें


Channel's geo and language: India, Hindi
Category: not specified


लफ़्ज़ों में बड़ी धार होती है साहब....
लिख दूँ तो कलेजा फट जायेगा आपका !
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
शोर के बीच ये मेरी चुप्पी,
सुनके मैं ख़ुद ही चौंक जाता हूँ !
सच तो होता नहीं बर्दाश्त तुम्हें,
झूठ मैं बोल नहीं पाता हूँ...!
🙏🇮🇳
Join- @Apni_Baat

Related channels  |  Similar channels

Channel's geo and language
India, Hindi
Category
not specified
Statistics
Posts filter


https://t.me/joinchat/x4ITyUB_5no5MTI1

HQ Movies/Series Private Group

By me 🙂
For you 😉

🚨 Link will be automatically expire after some time. Join Fast 🚨


तोड़ने के लिए ईश्वर आपको हजार वजहें भी देगा पर इंसान वही अच्छा जो किसी भी सूरत में रिश्ते सहेजना जानता हो... मेरे लिए ना कोई अच्छा है ना कोई बुरा क्योंकि अच्छे और बुरे का पैमाना मैंने अपनी जिंदगी से निकाल दिया है।
मैं बस ये संतोष करके आगे बढ़ जाता हूँ कि उसकी अपनी मजबूरियां हैं, अपनी जिंदगी है अपने अनुभव हैं, अच्छे और बुरे का फर्क करना हमे जजमेंटल बना देता है मैं कभी खुदको जज नही होने देता और ना दूसरों को होने देता हूँ…

बस इतना जानता हूँ जियो और जीने दो...
जो आपको मिला वो आपके हिस्से ईश्वर का प्रेम था और जो नही मिला वो आपका दुर्भाग्य !!


बहुत दुनिया देखी, बहुत से लोगों को देखा, उनका खुदके प्रति बर्ताव बदलते देखा, समय का खेल देखा, कभी आपकी तरफ़ कभी किसी और के तरफ़... छोटी छोटी बातों के लिए लोगों को रिश्ता तोड़ते देखा, झूठ बोलते हुए देखा अपना कहकर धोखा देते हुए देते हुए देखा, जीवन भर का साथ का वादा करने वाले लोगों को बीच रास्ते मे साथ छोड़ते हुए भी देखा।
कुल मिलाकर जिंदगी का हर वो अनुभव किया जो कर सकता था... बावजूद इन सब बेवकूफियों के मैंने एक चीज जो कट्टर तरीके से सीखी वो ये की बदले की भावना नही रखना, ना ही किसी का बुरा सोचना... जो होगा ईश्वर देख लेगा, आपका बुरा भी आपका अच्छा भी और अगले का भी।
किसी का बिगाड़ कर आपका ईगो तो शान्त हो जाएगा मग़र अंदर से वो ख़ुशी कभी महसूस नहीं होगी जिसकी आपको सख्त जरूरत है... लोग आपके साथ बुरा करेंगे ही करेंगे चाहे आप कितने भी अच्छे हों, बावजूद इसके आपको वो बने रहना है जो असल मे आप हैं ना कि बदले की भावना में वो बन जाना जो आप है ही नहीं…
ईश्वर सब देख रहा, आपके साथ हुआ अन्याय भी और अच्छाई भी.. सबका हिसाब होगा आज नही कल नही पर कभी तो जरूर.. किसी का किया कभी जाया नही जाता, नेकी कर दरिया में डाल और आगे बढ़...मैं अब इसी थियरी पर आगे बढ़ता हूँ। कोई मेरे साथ बुरा करता है मैं भूलता नही हूँ और ना ही उसके साथ कभी बुरा करता हूँ.. बस आगे बढ़ जाता हूँ... जिंदगी के किसी मोड़ पर उसके द्वारा मदद मांगने पर मैं पिछली बातों को याद भी नही करता, मदद करके आगे बढ़ जाता हूँ लेकिन एक बारी जो दिल से उतर गया सो उतर गया...

मेरे जैसे ईश्वर को मानने वाले लोग इस बात को भी मानते होंगे, आपका किया कभी बर्बाद नही होता बल्कि एक कालखण्ड की तरह आपके कर्म-पुस्तिका में दर्ज हो जाता है, जिसका हिसाब कभी ना कभी होना है... मैंने हमेशा इस बात को मान्यता दी की रिश्ते बड़ी आसानी से बन जाते हैं और आसानी से टूट भी जाते हैं...




रोती बिलखती माँ के सामने एक बद्तमीज़ माइक था,

किसी चैनल को भूख लगी थी, और ये पहला बाइट था..!!

😐😐😐

@Sacchi_Baat




तुम्हारी तमीज़ शायद सुन ना पाएगी,

मेरा सच बदतमीज़ बहुत है..!!


बिकता था अखबार पहले,

अब वो भी बिक गया..!!

😐😐😐

🅰Ⓜ🈷♑

@Sacchi_Baat


तू भी खामखां, बढ़ रही है, ऐ धूप...

इस शहर मे पिघलने, वाले दिल नहीं हैं..!!

😐😐😐

@Sacchi_Baat




ऐसा नहीं है कि बोलने को कुछ नहीं है सोचने को कुछ नही है लिखने को कुछ नही है ... बहुत कुछ है इस मन में इस जेहन में.. मगर हम वो लोग हो गए हैं कि खुद को खुद ही खारिज करके आगे बढ़ जाते हैं....🙂🙏🏻


काट कर ग़ैरों की टांगें ख़ुद लगा लेते हैं लोग,

शहर में इस तरह भी क़द बढ़ा लेते हैं लोग..!!

🅰Ⓜ🈷♑

@Sacchi_Baat




दिल का अच्छा होना चाहिए लड़का,

ऐसा कह कर उसने तस्वीर मांगी है..!!

🅰Ⓜ🈷♑

@Sacchi_Baat




ज़रा सी तबियत क्या नासाज़ हुई ,

बच्चे वकील बुला लाए ह़कीम से पहले..!!

😐😐😐

@Sacchi_Baat


अहमियत यहां हैसियत वालो को मिलती है,

हम तो यूं ही अपने जज्बात लिए घूमते हैं..!!

😐😐😐

🅰Ⓜ🈷♑

@Sacchi_Baat


हक में थे सब भाई, पसन्द के, शादी के,

बहन ने ख्वाब क्या देखा, गैरत आ गयी..!!

😐😐😐

🅰Ⓜ🈷♑

@Sacchi_Baat




आप सभी मितरों को उल्लास के प्रतीक पर्व होली की ढेरों शुभकामनाएं। यह त्यौहार बेरंग सी जिंदगियों में खुशियों के रंग भरे...और क्रोध, कष्ट, लालच, घृणा, घमंड, ईर्ष्या व् समस्त बुराई अग्नि में जलकर नष्ट हो जाएं।।
होली है......🔥

20 last posts shown.

3 215

subscribers
Channel statistics