मोहब्बत शायरी


Channel's geo and language: India, Hindi
Category: Quotes


Best Channel for Latest and unique Romantic shayari.
Send Ur Posts or Feedback on @MohabbatShayari_bot
For Promotion🔥🔥
telega.io/channels/shayri_2liner/card?r=KsRpPc3Q
https://telegra.ph/Adds-Policy-of-Channel-07-21
Credit of Posts Goes to Original

Related channels  |  Similar channels

Channel's geo and language
India, Hindi
Category
Quotes
Statistics
Posts filter


नफरतों के इस दौर में हम मोहब्बत लाए हैं,
तेरे प्यार का सपना हम अपने दिल में सजाए हैं,
अब तुम मिलो या नहीं ये दिल का नसीब जाने,
हम तो तुम्हें दिल की धड़कन बनाए हैं ।
#GoodMorning❤️ #HappySunday☺️


मैं करूँगा इश्क तेरे माथे की बिंदी और तेरे सांवले रंग से,
तुम निभाना इश्क मेरे संघर्ष से मेरी सफलता तक.....❤️

7.9k 0 40 2 127

कोई पूछेगा जो तेरे बारे में,
तो मैं ख़ुद को दाग और तुझको चाँद लिखूँगा ।❤️


हर रंग लग गया देह पर, फिर भी तन ना लाल हुआ,
लेकिन जब मिली नजर तुमसे, मेरा रोम रोम गुलाल हुआ।
#HappyHoli 🎨
#GoodMorning❤️


Video is unavailable for watching
Show in Telegram

19k 0 61 2 100

मैं ठहरा ख़ामोश सी तबियत का,

मैं सिर्फ़ अपने पसंदीदा शख़्स से बोलता हूँ !!


ठहर गया हूं ..
पहलू में तुम्हारे .

उतर गया हूं ..
जहन में तुम्हारे .

संवर रहा हूं ..
आंखों में तुम्हारे .

महक रहा हूं ..
खुशबू से तुम्हारे .

उलझ रहा हूं ..
जुल्फों में तुम्हारे .

बिखर रहा हूं ..
आगोश में तुम्हारे ।



19k 0 26 3 55

Video is unavailable for watching
Show in Telegram
जुदाई पे नज़्में ✍️


https://www.instagram.com/reel/DGzqzL6zG8v/?igsh=MTNsOGsweXBwNjh1YQ==


रिश्ते जितने सुनहरे होते हैं,
दर्द भी उतने ही गहरे होते हैं,
कोई देखता नहीं वो आंखें,
जिनमें समंदर ठहरे होते हैं।

24.4k 0 103 2 170

कौन अब जाए तिरे पास शिकायत ले कर,
रोज़ आतें हैं तेरे ख़्वाब मोहब्बत ले कर,
दफ़्तर-ए-इश्क़ का सरकारी मुलाज़िम हूँ मैं,
लौट जाऊँगा तेरी दीद की रिश्वत ले कर।
#GoodMorning❤️ #HappySunday☺️


वो पुरानी सी तुम,
बहुत याद आती हो..💔


मुलाकातों का सिलसिला था जब तक ,
तेरी चाहतों का दौर चला था तब तक ।
अब न मुलाकातें हैं न बची कुछ बातें हैं ,
जेहन में कैद हैं सिर्फ़ तेरी यादें अब तक।।
#GoodMorning❤️


छूकर हवाओं से मैने तुम्हे हर पल महसूस किया है,
मैने खुद से भी ज़्यादा तेरे वजूद को ज़िया है,

तेरी जफ़ाओ का ना कभी ज़िक्र किया है,
अपनी वफ़ाओं को ना कभी गिना है,

बस अपने दिल,ज़हन में रखकर तुम्हे,
ख़ुद से भी ज़्यादा हर वक्त़ प्रेम किया है..!!


तुम्हारा जो सहारा हो गया है,
भंवर भी अब किनारा हो गया है,

मोहब्बत में भला क्या और होता,
ये मेरा दिल तुम्हारा हो गया है..!!


तुम्हारा आगोश देता हैं मुझको सुकून-ए-इश्क़,

जिंदगी भर अपनी बाहों में यूँ ही कैद कर के रखना !!


तुम्हें फुरसत मिल जाए तो ,
मुझसे बात करना,
जब सब से दिल भर जाए तब
मुझसे बात करना,
मैं इश्क में हूं,
मेरा तो फ़र्ज़ बनता है इंतजार करना,
तुम पाबंद नहीं,
तुम जिससे चाहो मुहब्बत करना....!

31.9k 0 155 4 184

तुमने तो वो देख लिया चलो अब तुम्हें ये दिखाता हूँ,
मोहब्बत तुमने देखी है अब मोहब्बत मैं दिखाता हूँ,
तेरी ख़ूबसूरती का तुझको बस एक अंदाज़ा ही होगा,
तुझे ख़ुद में बसा कर तुझको नज़ारा मैं दिखाता हूँ,
मेरे ख्वाबों में तू आए ये बहुत ही आम बात होगी,
की तेरे ख्वाबों में मैं आऊँ ये करके मैं दिखाता हूँ,
तुम हो मैं हूँ फलाने लोग हैं,ये तेरी कैसी दुनिया है,
मेरी दुनिया में तुम आना,तुम ही तुम हो यहाँ…ये दिखता हूँ ।❤️


मेरी आँखे पढ़ लेते हो तुम,
मेरी बस इतनी सी आफ़त है..
वरना तुम्हें कभी इल्म ना होता,
की कब मुझे शिकायत है,
वरना तुम्हें कभी खबर ना होती,
की मेरी क्या चाहत है,
वरना तुम्हें कभी एहसास ना होता,
की तुम्हें खुश देखना मेरी इबादत है,
और तुम्हें कभी मालूम ना होता,
की हाँ मुझे मोहब्बत है,

पर मेरी आँखें पढ़ लेते हो तुम…


मैं कुछ ज्यादा ना कहूंगा तुम समझ लेना,
मैं खत आधा ही लिखूंगा तुम समझ लेना,

की बाद तेरे मैं कैसा हूँ तुम अगर पूछो,
मैं हाल अच्छा ही कहूंगा तुम समझ लेना,

है प्यार का दिन और तुझे गुलाब मिलेंगे,
ये देख कर जब मैं जलूँगा तुम समझ लेना,

सब यार उस महफ़िल में रहेंगे 'तू' वाले और,
मैं जब तुमको 'तुम' कहूंगा तुम समझ लेना,

की नज़्म मेरी पढ़ने में जो होती है मुश्किल,
ये सादगी से मैं लिखूंगा तुम समझ लेना,

एक पीर ने दुआ दी की हर दुआ कुबूल हो,
अब क्या दुआ मैं करूँगा तुम समझ लेना,

की दिल मेरा मुझे धीमे से ये कहता है,
मैं देख कर जिससे थमूँगा तुम समझ लेना,

की तंग करते हैं कैसे कैसे ख़याल तेरे,
अब इससे ज्यादा न कहूंगा तुम समझ लेना,

बात अधूरी ही मुझको क्यों पूरी लगती है,
मैं इश्क़ अधूरा जो करूँगा तुम समझ लेना।

29.2k 0 105 1 154
20 last posts shown.