मोहब्बत शायरी


Channel's geo and language: India, Hindi
Category: Quotes


Best Channel for Latest and unique Romantic shayari.
Send Ur Posts or Feedback on @MohabbatShayari_bot
For Promotion🔥🔥
telega.io/channels/shayri_2liner/card?r=KsRpPc3Q
https://telegra.ph/Adds-Policy-of-Channel-07-21
Credit of Posts Goes to Original

Related channels  |  Similar channels

Channel's geo and language
India, Hindi
Category
Quotes
Statistics
Posts filter


Girl’s Problem


है बेहद मज़बूती इस डोरी में,
किरदार नहीं मरते लव स्टोरी में,

ताकत है यारों मुहब्बत ताकत है,
मत गिनना तुम इसको कमजोरी में।🙂


मैं जो महका तो मेरी शाख़ जला दी उसने
सब्ज़ मौसम में मुझे ज़र्द हवा दी उसने,

पहले एक लम्हे की जंज़ीर से बाँधा मुझको
और फिर वक़्त की रफ़्तार बढ़ा दी उसने,

जानता था कि मुझे मौत सुकूं बख्शेगी
वो सितमगर था सो जीने की दुआ दी उसने,

जिसके होने से थीं साँसे मेरी दोगुनी
वो जो बिछड़ा तो मेरी उम्र घटा दी उसने..!!


मेरे ख़्वाबों को ख़ुशबू से नहलाती है वो लड़की,
मुझको मेरे शेर सुनाकर इठलाती है वो लड़की,

मैं जब भी गुमसुम होता हूँ,यादों में आ जाती है,
और मुझे अपनी मज़बूरी समझाती है वो लड़की।




गम में ख़ुशी की वजह बनी है मोहब्बत,
दर्द में यादों की वजह बनी है मोहब्बत,
जब कुछ भी ना रहा था अच्छा इस दुनिया में,
तब हमारे जीने की वजह बनी है यह मोहब्बत !!
#GoodMorning❤️


एक मंजिल है,
जो फिदा है हम पर...

और एक हम है,
जिसे सफर की आदत है....!!


Feel it😊




यूँ तो आपस में बिगड़ते हैं ख़फ़ा होते हैं,
मिलने वाले कहीं उल्फ़त में जुदा होते हैं,

हैं ज़माने में अजब चीज़ मोहब्बत वाले,
दर्द ख़ुद बनते हैं ख़ुद अपनी दवा होते हैं,

हाल-ए-दिल मुझ से न पूछो मिरी नज़रें देखो,
राज़ दिल के तो निगाहों से अदा होते हैं।


अपने लफ्ज़ों मे मैने कहा क्या है
जो कहा भी है उसमे नया क्या है...

उम्रभर एक ही दर पे सज़दा किया
ये वफ़ा गर नही तो वफ़ा क्या है...

जितने भी शौक हैं सब मज़े के लिये
इश्क से बढ़के कोई मज़ा क्या है...

अपने महबूब से दूर रहना पड़े गर
इससे बढ़ कर भी कोई सज़ा क्या है...
#GoodMorning❤️


🤗❤️

11k 0 30 1 74

उसपे लिखने में तो मैं माहिर हूँ,
पर लोगो को ग़लतफ़ेमी है की मैं शायर हूँ।

उसकी तारीफ़े करते थकता नहीं हूँ ,
उसके सिवा आँखे किसी की पढ़ता नहीं हूँ।
काफ़ी समय से चाँद से मिला नहीं,
मेरे लिए तो मेरा चाँद वही है।
उसकी तारीफ़ो का ही अब ज़िक्र करता हूँ।
इसलिए लोगो को गलतफ़ेमी है की मैं एक शायर हूँ ।

एक रात मानो एक सदी सी लगती है।
मेरी नज़रो से देखो उसके अलावा कोई अच्छी लगती नहीं है।
जन्नत की परिया तो तुम्हे मुबारक,
मेरे दिल में तस्वीरे उसके सिवा बदलती नहीं है।
हर वक्त मानो उसकी यादो में मैं बर्बाद हूँ।
बस उसकी ख़ूबसूरती लिखने के लिए मैं बना शायर हूँ ।


तेरी बातों से दिल मेरा सुकून पाता है,
जैसे बेजान गुलशन में फिर से फूल आता है,
तेरी एक झलक से ही दिन बन जाता है,
जैसे अंधेरे में कोई चिराग जल जाता है।
#GoodMorning❤️


Video is unavailable for watching
Show in Telegram
तो कौनसे मुकाम पर हो ??


ख़्वाब बनके तुम्हारी आँखों में समाना है,
दवा बनके तुम्हारे हर दर्द को मिटाना है,
हासिल हैं मुझे जमाने भर की खुशियाँ,
अपनी हर ख़ुशी को तुमपे लुटाना है ।


बेजान आईने का दखल गवारा नहीं हमें....
हम खुद को तेरी आँखों में देखना चाहते हैं......!!


सितारों से भरी हुईं रातें पसंद हैं,
दूर से सुनी उसकी बातें पसंद हैं,
तारीफ़ के काबिल हैं उसके बाल भी मगर,
मुझे ज़्यादा उसकी आँखें पसंद हैं।
#GoodMorning❤️


मिजाज बदलती रही जिंदगी,
कभी तोड़ा तो कभी सवार दिया,

जब जब सोचा तुझे,
लफ़्ज़ों में ढाल कर ग़ज़ल में उतार दिया।।
#GoodMorning❤️



20 last posts shown.