🌶Spicy LoVe ShAyRi🌶️


Channel's geo and language: India, Hindi
Category: Quotes


अगर मै👱‍♀️ तेरा इंतेजार कर रहीं हूं ..
इसका मतलब🙄 यह नहीं कि
मुझे कोई काम नहीं हैं ..!! 🤦‍♀️
इसका मतलब है कि...👇
मेरे पास कोई भी काम तुझसे 👱बढ़कर नहीं हैं ...!!! 😘😘
Ꭻᴏɪɴ➛
😍 ➛ @shayri_spicy(channel)
👫 ➛ @shayri_zahar(group)
Owner_ज़हरीली 🐍

Related channels  |  Similar channels

Channel's geo and language
India, Hindi
Category
Quotes
Statistics
Posts filter


आपका तो बैसे भी 36 का आंकडा रहता हैं,
महिला दिवस पर ये डीपी अगर आपने लगाई तो ,लडकियों का आधा खून गायब 😎🤣🤣


असली women impairment तो यहां है😎😎🤣


Video is unavailable for watching
Show in Telegram
😂🤣




सुबह उसको आज impression झाड़ने के चक्कर में women's day wish कर दिया था


तो अब इस बात पर नाराज हो गई है कि तुमको कोई और पसंद आ गई है इसलिए मैं महिला दिखने लगी हूं 🙂


टेलीग्राम पर Fake I'd बना कर लड़की बन कर बैठे हुए


मेरे भाइयों को भी महिला दिवस की हार्दिक बधाई 🥰


Video is unavailable for watching
Show in Telegram
Happy women's day!!


मेरी विनती यही है राधा रानी कृपा बरसाये रखना❤️💕🥹🙏☺️

♥️राधे राधे♥️


“To tell a woman everything she cannot do is to tell her what she can.”
There is no force more powerful than a woman determined to rise.
All women out there, know that nothing can dim the light which shines from within.
Break down your barriers, ignore your limits, just fly...!!!
🙏❤️...Happy Women's Day...❤️🙏


Video is unavailable for watching
Show in Telegram
बेटे का क्या 😐🥺




पेप्सी चुरा के लाई हूं🤭
दूसरे ग्रुप से
अपने ग्रुप वालों के लिए 🫣

✍️🤣🤣


कोई उम्मीद बर नहीं आती,
कोई सूरत नज़र नहीं आती.!!

मौत का एक दिन मुअ'य्यन है,
नींद क्यूँ रात भर नहीं आती.!!

आगे आती थी हाल-ए-दिल पे हँसी,
अब किसी बात पर नहीं आती.!!

क्यूँ न चीख़ूँ कि याद करते हैं,
मेरी आवाज़ गर नहीं आती.!!

हम वहाँ हैं जहाँ से हम को भी,
कुछ हमारी ख़बर नहीं आती.!!

का'बा किस मुँह से जाओगे 'ग़ालिब',
शर्म तुम को मगर नहीं आती.!!

~मिर्ज़ा ग़ालिब 🍁


इक रात एक बात लिखूँगा
कुछ अपने कुछ उसके जज्बात लिखूँगा

आज वक़्त का तकाजा है
फिर भी अपने हालात लिखूँगा

दर्द की भी अगर आवाज होती
तो दिल की तन्हाइयां सुना देता

और हर जगह तुम्हें ही ढुंढता

अब हर दर्द के निशान भी मिटाने लगा हूं
और फिर से दिल पे तुम्हारा ही नाम लिखूँगा

एक रात एक बात लिखूँगा✍🏻


कान्हा कौन कहता है कि आपकी तस्वीर बात नहीं करती,

हर सवाल का जवाब देती है बस आवाज़ नहीं करती।।

मेरे मोहन 🌸🙇🏻‍♀️


पानी में डूबे तो मृत्यु  निश्चित है ,

भक्ति में डूबे तो मुक्ति  निश्चित है...


"हरि"कहते हैं
मैं तुम्हारे मन की घबराहट व बेचैनी को जानता हूँ,
तुम खुद को कमजोर मत समझो,
आखिर तुम्हारा हाथ मैंने ही तो पकड़ा है,
निरन्तर मेरा ध्यान करते रहो,
तुम्हारी चिंताएँ मिट जाएँगी..

    ‌     हरे कृष्ण👏


Video is unavailable for watching
Show in Telegram
❛❛ख़्वाब टूटे हैं मगर हौसलें ज़िन्दा हैं,
हम वो हैं जहाँ मुश्किलें शर्मिदा हैं।❜❜


फायदा क्या है हमें और ख़सारा क्या है,
जो भी है आपका सब कुछ है हमारा क्या है!

हमनें कुछ ऐसी बना रखी है हालत अपनी,
पूछता कोई नहीं हाल तुम्हारा क्या है!

मर गए होते तो याद आते तुम्हें भी अजमल,
जी रहे हैं तो कुसूर इसमें हमारा क्या है!

-✨


Video is unavailable for watching
Show in Telegram
मन के जीते जीत है मन के हारे हार

हार गए जो बिन लड़े उन पर है धिक्कार

उन पर है धिक्कार जो देखे न सपना

सपनों का अधिकार असल अधिकार है अपना

अपनों के खातिर करना कुछ आज हमें

अजर अमर कर देना है स्वराज हमें

तु मटी का लाल है कोई कंकड़ या धूल नहीं

तु समय बदल के रख देगा इतिहास लिखेगा भूल नहीं

तु भोर का पहिला तारा है परिवर्तन का एक नारा है

ये अंधकार कुछ पल का है फिर सब कुछ तुम्हारा है

Right 💯

20 last posts shown.