लोग कोरोना से नही,इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे है ।
सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि वाली पोस्टो की बाढ़ आ गई है,हर बार फेसबुक ऑन करती ही नए नए चेहरे नजर आ रहे है,जिन्होंने दुनिया छोड़ दी है,पहले यही जानकारी थी कि इस बीमारी से वृद्ध और अन्य बीमारियों से ग्रसित लोग ही दम तोड़ रहे थे, लेकिन कुछ दिनों से कई कम उम्र के स्वस्थ तंदुरुस्त लोगो ने भी जान गवाँ दी है ।
सवाल यही है कि क्या कोविड इतनी भयंकर बीमारी है कि अच्छे खाशे स्वस्थ लोग भी इससे बच नही पा रहे है, यह सही है कि कोरोना खतरनाक बीमारी है, लेकिन इतनी खतरनाक भी नही कि जिसको हो गई, उसकी जान लेकर ही छोड़े ।
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी कोविड से रिकवर होकर घर लौट चुके है,जितनी मेडिकल फैसिलिटी उनको मिली उतनी सभी को उपलब्ध नही होगी, लेकिन इससे हम यह समझ सकते है कि समय पर उचित और पर्याप्त इलाज मिल जाए तो मृत्युदर को कम किया जा सकता है ।
गाँवो में इस बीमारी का इतना ख़ौफ़ है कि लोग अस्पताल जाना ही नही चाह रहे है,गाँव मे ही झोला छाप बंगालियों,स्थानीय नर्सिंग कर्मियों से इलाज ले रहे है, जहाँ जाँच कि कोई व्यवस्था नही है, स्ट्रांग पेनकिलर और स्टेरॉयड के इस्तेमाल से कुछ समय तक मरीज को राहत मिल जाती है,लेकिन इससे इंफेक्शन बढ़ता रहता है,मरीज इस गलतफहमी में ही रह जाता है कि थोड़ा आराम है,एक दो बोतल और चढ़वा लेंगें, ठीक हो जाएंगे, इतना समय काफी होता है वायरस के लिए,तब तक वो पूरे फेफड़ो को गम्भीर डैमेज कर देता है, मरीज को सांस लेने में दिक्कत आने लग जाती है,तब कही जाकर मरीज को हॉस्पिटल ले जाने की सोचा जाता है,लेकिन हॉस्पिटल में ना बेड मिलता है, ना ऑक्सीजन, मुश्किल से बेड मिल भी जाए तो मरीज कुछ दिनों में दम तोड़ देता है,जिनको बेड नही मिल पाता है, उनका 24 घन्टे निकालना भी बहुत मुश्किल होता है ।
इसलिए आप सभी साथियों से फिर से हाथ जोड़कर निवेदन करता हु,घर परिवार में कोई भी सदस्य अगर बीमार है तो उसको डॉक्टर को जरूर दिखाए, कोविड जाँच भी करवाए और डॉक्टर द्वारा दी गई पूरी दवाइयां लेते रहे, मैने खुद देखा है,जिन संक्रमितों ने समय पर इलाज लेना शुरू कर दिया, वो आज पूरी तरह सुरक्षित है,जो झोला छाप बंगालियों, प्रेक्टिशनरो के भरोसे रहे,उनको हम श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है ।
आप सभी जागरूक लोग इसके बारे में लोगो को जानकारी उपलब्ध करवाए, लोगो के मन मे कोरोना,अस्पताल, जांच, वैक्सीन के बारे में जो भ्रांतियां है,उसे दूर करें ।