Vanvaas (2024)
जहां ज्यादातर एक्शन मूवी चल रही हैं, वहीं पे ये मूवी जो एक मैसेज देती है , बॉलीवुड तो बिल्कुल भूल गया है, जो एक दम साफ सुथरी मूवी बना जो फैमिली बिना सोचे एक साथ साथ देख सके।
अवतार (1983) और बागबान (2003) के तरह ही हैं ये फिल्म वो लेवल तो नहीं है, क्योंकि म्यूजिक उस लेवल का नहीं है, पर बीजीएम में जिस तरह से उसे इस्तेमाल किया है दिल पे लगता है।
डायलॉग भी मस्त हैं जो सीधे दिल पर वार करते हैं।
ऐसी फिल्म कम ही बनती है अब, और इतनी साफ सुथरी तो बिल्कुल नहीं बनती।
हमारे बच्चों ने हमें बहुत खुश रखा।
@skp_shashank