🔆लौह अयस्क (iron ore)
लोहा आधुनिक सभ्यता की धुरी है तथा सस्ता एवं टिकाऊ धातु है।
♻️लौह अयस्क उत्पादन में भारत का विश्व में (आस्ट्रेलिया(30%), चीन(28%), ब्राजील(13%) के बाद) चौथा स्थान (7%) है। #2020
🔻लौह अयस्क के चार प्रकार है
♦️मैग्नेटाइट
यह सर्वोत्तम प्रकार का लौह अयस्क है इसे काला अयस्क भी कहते हैं जिसमें धातु का अंश 72% तक होता है यह भारत में मुख्यतः दक्षिण पूर्वी सिंहभूम,बाराजामदा(झारखंड), बेल्लारी-हाॅस्पेट(कर्नाटक), बैलाडीला (छत्तीसगढ़) आदि जगहों में पाया जाता है।
♦️हेमेटाइट
इसे लोहे का आॅक्साइट भी कहते हैं यह लाल-गेरुआ होता है इसमें धातु का अंश 60-70% के बीच होता है भारत का अधिकांश लौह अयस्क (लगभग 58%) इसी श्रेणी का है यह भारत में मुख्यतः सिंहभूम (झारखंड), म्यूरभंज,क्योंझर, सुंदरगढ़ (ओडिशा), कर्नाटक,गोआ आदि जगहों में पाया जाता है। (धारवाड़ कुडप्पा शैलों में)
♦️लिमोनाइट
यह पीले रंग का होता है जिसे हाइड्रेटेड आयरन आक्साइड भी कहते हैं इसमें धातु का अंश 35-50% होता है यह मुख्यतः दामुदा श्रेणी रानीगंज(प.बंगाल), गढ़वाल(उत्तराखंड), कांगड़ा घाटी (हिमाचल) में पाया जाता है।
♦️सिडेराइट
यह निकृष्ट कोटि का अयस्क हैं इसको आयरन कार्बोनेट भी कहते हैं यह भूरे रंग का लोहा व कार्बन का मिश्रण होता है इसमें धातु का अंश 10-48% तक होता है।
🔄 क्रम वाइज ट्रिक- में हूं लिसड़😂
♦️प्रमुख लौह उत्पादक क्षेत्र
📍छत्तीसगढ़
डल्लीराजहरा(दुर्ग), बैलाडीला(दंतेवाड़ा)
📍ओडिशा
गुरमहिसानी,सुलेपात,बादाम पहाड़(म्यूरभंज)
क्योंझर,बोनाई(सुंदरगढ़)
📍कर्नाटक
बाबाबूदन,कुद्रेमुख(चिकमंगलूर)
बेल्लारी जिला, हाॅस्पेट एवं संदूर (विजयनगर जिला)
शिमोगा व चित्रदुर्ग जिला
📍झारखंड
नोआमंडी,गुआं,जामदा, किरीबुरू(पश्चिमी सिंहभूम)
📍आंध्रप्रदेश व तेलंगाना
कुर्नूल,कुडप्पा,अनंतपुर (आंध्रप्रदेश), करीमनगर, वारंगल (तेलंगाना)
📍राजस्थान
मोरिजा बानोल,बागावास (जयपुर), लादी का बास(सीकर),नीमला राइसेला (दौसा), नाथरा की पाल,थूर हूंडेर(उदयपुर), धुलखेड़ा जीपिया -पुर बनेड़ा(भीलवाड़ा),खोहरा,लीलोटी,टोडपुरा (करौली), डाबला (झुंझुनूं)
📍गोवा
अदुलमाले,साहक्वालिम, संग्यूम,उसां,सतारी आदि।
📍तमिलनाडु
तीर्थमलाई (सेलम),यादपल्ली,किल्लीमलाई (नीलगिरी)
♦️लौह अयस्क भंडार
भारत में मैग्नेटाइट और हेमेटाइट ही प्रमुख लौह अयस्क है
1️⃣मैग्नेटाइट के भंडार कर्नाटक (69.50%)
1️⃣हेमेटाइट के भंडार ओडिशा(39%)
🔻ओवरऑल भंडार
1️⃣कर्नाटक लगभग 30%
2️⃣ओडिशा लगभग 29%
3️⃣झारखंड लगभग 16%
4️⃣छत्तीसगढ़ लगभग 15%
♦️लौह अयस्क उत्पादन 2020-21
1️⃣ओडिशा 51.17%
2️⃣छत्तीसगढ़ 18.09%
3️⃣कर्नाटक 16.89%
4️⃣झारखंड 10.48%
Mineral Year Book 2021 नवीनतम आंकड़ों व नवीनतम जिलों के अनुसार
✍️ #RAS Pre #Mineral