Gk TRICKS ™


Гео и язык канала: Индия, Хинди
Категория: Образование


✆ Contact 👉 @Aarav723
#UPSC, #SSC , #CGL #BPSC #STATE #PET #Banking, #Railway, #Mppsc, #RRB, #IBPS, #Defence, #Police, #RBI etc.
🇮🇳This Channel Has Been Established With The Aim Of Providing Proper Guidance To Youths Preparing For All Govt Exam

Связанные каналы  |  Похожие каналы

Гео и язык канала
Индия, Хинди
Категория
Образование
Статистика
Фильтр публикаций


Видео недоступно для предпросмотра
Смотреть в Telegram
😂😂😂😂


सहनशीलता की पराकाष्ठा..🙏

बच्ची को लेकर आई ये बहन और इनके चेहरे पर ये सकारात्मक ऊर्जा बिखेरने वाली हंसी बिहार को गौरवमयी बिहार बनाने में 4 चांद लगा रही है। CM साहब इस बच्ची का क्या दोष है और अगर हमारी आवाज आप तक नहीं पहुंच रही है तो आप किस लोक में हैं.?? जय प्रकाश जी की आत्मा एक साथ रो और हंस रही होगी ये दृश्य देखकर.. हंसने का कारण इस बहन की सहनशीलता है और रोने का कारण बिहार के मुख्यमंत्री का इस मामले में संज्ञान ना लेना और अनभिज्ञ बने रहना। आयोग को जल्द से जल्द इस परीक्षा को रद्द करके Re-exam लेना चाहिए। 70-80% छात्र दोबारा से परीक्षा होनें के पक्ष में हैं।


Видео недоступно для предпросмотра
Смотреть в Telegram
Credit - Anonymous


Видео недоступно для предпросмотра
Смотреть в Telegram
70 वीं BPSC Pre परीक्षा रद्द कराने के लिए कुछ बच्चे भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। बिहार के सभी अभ्यर्थी भूख हड़ताल पर बैठे इन लोगों को समर्थन दें, चाहे आप किसी भी परीक्षा की तैयारी क्यों न कर रहे हों।

जो भी लोग पटना या उसके आसपास के इलाकों से आते हैं वो दिन में 3 से 4 घंटे का समय निकाल कर, धरना स्थल तक जरूर जाएं।


🔵 महात्मा गाँधी द्वारा चलाये गये आंदोलन क्रमशः 🔵

🔊 ट्रिक ⇒ चम्पा खेड़ा के अहम के खिलाफ असहयोगी डंडे से वी भागे नहीं

✅ ट्रिक का विशलेषण

፠ चम्पा ⇒ चम्पारन सत्याग्रह,बिहार में (1917,नील की खेती हेतु)

፠ खेड़ा ⇒ खेड़ा सत्याग्रह,गुजरात में (1918,लगान वृद्धि की समाप्ति हेतु)

፠ के ⇒ silent

፠ अहम ⇒ अहमदाबाद अनशन (1918,अहमदाबाद मिल के क्रमचारी हेतु)

፠ के ⇒ silent

፠ खिलाफ ⇒ खिलाफत आंदोलन (1919,खलीफा की सत्ता स्थापना हेतु)

፠ असहयोगी ⇒ असहयोग आंदोलन (1920,स्वराज्य हेतु)

፠ डंडे ⇒ डंडी मार्च (1930,नमक कानून तोड़ने हेतु)

፠ से ⇒ सविनय अवज्ञा आंदोलन (1930,पूर्ण स्वराज्य हेतु)

፠ वी ⇒ व्यक्तिगत सविनय अवज्ञा आंदोलन (1940,पूर्ण स्वराज्य हेतु)

፠ भागे ⇒ भारत छोड़ो (1942,अंग्रेजो के शासन की समाप्ति हेतु)

፠ नहीं ⇒ नोआखाली सत्याग्रह (1946,सांप्रदायिक सद्भावना हेतु


---------------------------------------------------------
▪️Join🔻
एक कदम सफलता की ओर...
---------------------------------------------------------


Репост из: EDU TERIA
शिक्षा सत्याग्रह

शिक्षा सत्याग्रह को देखते हुए 19 एवं 20 दिसंबर को सभी ऑनलाइन एवं ऑफलाइन कक्षाएं और लाइब्रेरी बंद की जा रही हैं.... आशा है कि बीपीएससी स्टूडेंट कम्युनिटी को बुलाकर उनकी समस्याओं को सुनेगी और इन समस्याओं का समाधान निकालेगी।

आज हमारी टीम आपलोग के साथ ग्राउंड पर उपस्थित रहेगी।


Репост из: PCS NOTES (Official) ™
Видео недоступно для предпросмотра
Смотреть в Telegram
शिक्षा सत्याग्रह, गर्दनीबाग (पटना)

आंदोलन जारी है और कल भी जारी रहेगा...
आप सभी जरूर आएं।

#BPSCReExamForAll


BPSC TRE-3 के वर्ग 9 & 10 का रिजल्ट आयोग द्वारा जारी कर दिया गया है, आपलोग वेबसाइट पर जाकर अपना अपना रिजल्ट देख सकते है।

📌Link-
https://www.bpsc.bih.nic.in/


बापू परिसर सेंटर, पटना का 13 तारीख का पेपर कैंसल कर दिया गया है। अब तक मिली सूचना के अनुसार अध्यक्ष ने स्पष्ट कर दिया है कि नॉर्मलाईजेशन नहीं होगा। इसका मतलब है पेपर 13 तारीख वाले पैटर्न पर ही फिर से आएगा। अब जो भी अभ्यर्थी बापू परिसर में पेपर दिए हैं, उनके पास फिर से एक सुनहरा मौका है।


💥70th BPSC PRESS NOTE




✅ कल 70वीं BPSC PT💥सवाल मिलते ही :

💥पहले 10 मिनट में सारे 150 सवाल सरसरी नजर से देख लें.

💥80 से 100 सबसे आसान सवाल पहले 1 घंटे में टिक कर लें.

💥फिर 10 मिनट लेकर ऊपर के सभी सवालों का OMR फटाफट, लेकिन ध्यान से भर लें. भरने के पहले हर सवाल में confirm हो लें.

💥अंतिम 50 मिनट में, बचे हुए 40 सवाल सोच समझ कर टिक करें.

💥खुले दिमाग से सोचें और तार्किक उत्तर तक पहुंचें. अबतक जितना पढ़ा है, दुनिया को समझा है उसका अनुभव उपयोग करें.

💥Options पर पैनी नजर रखें, उससे भी सही उत्तर तक पहुंचा जा सकता है.

💥जो लग रहा है कि एकदम मुश्किल है, टिक करने पर गलत ही होगा उसे छोड़ दें. हिचकें मत. ऐसे 5-10 सवाल हो सकते हैं.

💥आराम से पेपर कंप्लीट करें, अंतिम सेकंड तक दिमाग चलाएं.

💥Confidence और खुशी के साथ परीक्षा से बाहर आएं, और तुरंत answer key मत मिलाएं🙏🏻बहुत टेंशन होगा

💥थोड़ा relax करें, और फिर वापस अपने काम में लग जाएं✅


Dear Girls
बॉयफ्रेंड के पीछे भागने की या
रोने-धोने की जरूरत नहीं,
बल्कि.......

Read More.....


🔻 भारतीय इतिहास से सम्बन्धित टॉप 20 लुसेंट पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ✅

प्रश्‍न 1. साइमन कमीशन भारत यात्रा पर कब आया था ?
उत्तर – 1928 ई.

प्रश्‍न 2. सांडर्स की हत्या किसने की थी ?
उत्तर – सरदार भगत सिंह ने

प्रश्‍न 3. सांकेतिक मुद्रा का चलन किसने किया था ?
उत्तर – मोहम्मद बिन तुगलक

प्रश्‍न 4. सहायक संधि प्रणाली के जनक कौन थे ?
उत्तर – लॉर्ड वेलेजली

प्रश्‍न 5. सहायक संधि को सुनिश्चित एवं व्यापक स्वरुप किसने प्रदान किया था ?
उत्तर – लॉर्ड वेलेजली (1798-1805)

प्रश्‍न 6. सल्तनत काल में भू-राजस्व का सर्वोच्च ग्रामीण अधिकारी कौन था ?
उत्तर – चौधरी (मुकदमा या खत)

प्रश्‍न 7. सलहर के युद्ध में मुगल सेना को किसने हराया था ?
उत्तर – छत्रपति शिवाजी महाराज ने

प्रश्‍न 8. सलहर का युद्ध कब हुआ था ?
उत्तर – 1672 ई.

प्रश्‍न 9. सर्वप्रथम लोहा इस्पात उद्योग की स्थापना कहाँ हुई थी ?
उत्तर – बिहार

प्रश्‍न 10. सर्वप्रथम जजिया कर लगाने का श्रेय किसे दिया जाता है ?
उत्तर – मोहम्मद बिन कासिम

प्रश्‍न 11. विजयनगर साम्राज्य में सैनिक विभाग को किस नाम से जाना जाता था ?
उत्तर – कदाचार

प्रश्‍न 12. विजयनगर साम्राज्य के अवशेष कहाँ प्राप्त हुए थे ?
उत्तर – हंपी में

प्रश्‍न 13. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना कब व किसने की थी ?
उत्तर – 1336 ई. में, हरिहर एवं बुक्का द्वारा

प्रश्‍न 14. विजयनगर साम्राज्य की वित्तीय विशेषता क्या थी ?
उत्तर – भू-राजस्व

प्रश्‍न 15. विजयनगर साम्राज्य का सबसे प्रभावशाली शासक कौन था ?
उत्तर – राजा कृष्णादेव राय

प्रश्‍न 16. विजयनगर साम्राज्य का पहला वंश संगम के नाम से क्यों जाना जाता है ?
उत्तर – हरिहर एवं बुक्का के पिता का नाम संगम था।

प्रश्‍न 17. विजयनगर साम्राज्य का कौन-सा स्थान गलीचा निर्माण के लिए प्रसिद्ध था ?
उत्तर – कालीकाट

प्रश्‍न 18. विजयनगर के किस शासक को आंध्र पितामह कहा जाता है ?
उत्तर – राजा कृष्णदेव राय को

प्रश्‍न 19. विजयनगर की मुद्रा का नाम क्या था ?
उत्तर – पेगोड़ा

प्रश्‍न 20. विजयनगर किस नदी के तट पर स्थित है ?
उत्तर – तुंगभद्रा नदी


---------------------------------------------------------
▪️Join🔻
एक कदम सफलता की ओर...
---------------------------------------------------------


Declaration Form.pdf
34.0Кб
💥 Declaration form


🔰70th BPSC Notice: प्रवेश पत्र अपलोड करने के संबंध में तथा जिन अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पर फोटो/हस्ताक्षर स्पष्ट नहीं है।




No.1🔥
जीवन में अफसोस नहीं होना चाहिए कि आपने अंतिम प्रयास नहीं किया। ट्वीट करते रहे लगातार करते रहें।




BPSC Press Release: Regarding 70th BPSC Pre Exam

Показано 20 последних публикаций.