Фильтр публикаций


🔰 Important Rivers Of India 🔰

1 सिन्धु नदी   
•लम्बाई: (2,880km)
• उद्गम स्थल: मानसरोवर झील के निकट
• सहायक नदी:(तिब्बत) सतलुज, व्यास,
झेलम, चिनाब,रावी, शिंगार,
गिलगित, श्योक जम्मू और कश्मीर, लेह
--------------------------------------------------------
2 झेलम नदी
•लम्बाई: 720km
•उद्गम स्थल: शेषनाग झील,
जम्मू-कश्मीर
•सहायक नदी: किशन, गंगा, पुँछ लिदार,करेवाल,सिंध जम्मू-कश्मीर,
कश्मीर
------------------------------------------------------
3 चिनाब नदी
•लम्बाई: 1,180km
•उद्गम स्थल: बारालाचा दर्रे के निकट
•सहायक नदी: चन्द्रभागा जम्मू-कश्मीर
-------------------------------------------------
4 रावी नदी
•लम्बाई: 725 km
•उद्गम स्थल:रोहतांग दर्रा,
कांगड़ा
•सहायक नदी :साहो, सुइल पंजाब
----------------------------------------------

5 सतलुज नदी
•लम्बाई: 1440 (1050)km  •उद्गमस्थल:मानसरोवर के निकट राकसताल
•सहायक नदी : व्यास, स्पिती,
बस्पा हिमाचल प्रदेश, पंजाब

------------------------------------
6 व्यास नदी
•लम्बाई: 470
•उद्गम स्थल: रोहतांग दर्रा  •सहायक नदी:तीर्थन, पार्वती,
हुरला
-------------------------------------------------------
7 गंगा नदी
•लम्बाई :2,510 (2071)km  •उद्गम स्थल: गंगोत्री के निकट गोमुख से
• सहायक नदी: यमुना, रामगंगा,
गोमती,
बागमती, गंडक,
कोसी,सोन,
अलकनंदा,
भागीरथी,
पिण्डार,
मंदाकिनी, उत्तरांचल,
उत्तर प्रदेश,
बिहार
----------------------------------------------
8 यमुना नदी
•लम्बाई: 1375km
•उद्गम स्थल: यमुनोत्री ग्लेशियर
•सहायक नदी: चम्बल, बेतवा, केन,
टोंस, गिरी,
काली, सिंध,
आसन
--------------------------------------------
9 रामगंगा नदी
•लम्बाई: 690km
है•उद्गम स्थल:नैनीताल के निकट एक हिमनदी से
• सहायक नदी:खोन 
--------------------------------------------------
10 घाघरा नदी
•लम्बाई: 1,080 km
•उद्गम स्थल:मप्सातुंग (नेपाल)
• सहायक नदी:हिमनद शारदा, करनली,
कुवाना, राप्ती,
चौकिया,
--------------------------------------------------
11 गंडक नदी
•लम्बाई: 425km
•उद्गम स्थल: नेपाल तिब्बत सीमा पर मुस्ताग के निकट •सहायक नदी :काली गंडक,
त्रिशूल, गंगा
----------------------------------------------------
12 कोसी नदी
•लम्बाई: 730km
•उद्गम स्थल: नेपाल में सप्तकोशिकी
(गोंसाईधाम)
•सहायक नदी: इन्द्रावती,
तामुर, अरुण,

--------------------------------------------------
13 चम्बल नदी
•लम्बाई: 960 km
•उद्गम स्थल:मऊ के निकट जानापाव पहाड़ी से
•सहायक नदी :काली सिंध,
सिप्ता,
पार्वती, बनास
-------------------------------------------------------
14 बेतवा नदी
•लम्बाई: 480km
•उद्गम स्थल: भोपाल के पास उबेदुल्ला गंज के पास मध्य प्रदेश
------------------------------------------------------
15 सोन नदी
•लम्बाई: 770 km
•उद्गमस्थल:अमरकंटक की पहाड़ियों से
•सहायक नदी:रिहन्द, कुनहड़
---------------------------------------
16 दामोदर नदी
•लम्बाई: 600km
•उद्गम स्थल: छोटा नागपुर पठार से दक्षिण पूर्व
•सहायक नदी:कोनार,
जामुनिया,
बराकर झारखण्ड,
पश्चिम बंगाल

---------------------------------------
17 ब्रह्मपुत्र नदी
•लम्बाई: 2,880km
•उद्गम स्थल: मानसरोवर झील के निकट (तिब्बत में सांग्पो)
•सहायक नदी: घनसिरी,
कपिली,
सुवनसिती,
मानस, लोहित,
नोवा, पद्मा,
दिहांग अरुणाचल प्रदेश, असम
------------------------------------
18 महानदी
•लम्बाई: 890km
•उद्गम स्थल: सिहावा के निकट रायपुर
•सहायक नदी: सियोनाथ,
हसदेव, उंग, ईब,
ब्राह्मणी,
वैतरणी मध्य प्रदेश,
छत्तीसगढ़,
उड़ीसा
--------------------------------------
19 वैतरणी नदी
• लम्बाई: 333km
•उद्गम स्थल:क्योंझर पठार उड़ीसा
---------------------------------------
20 स्वर्ण रेखा
•लम्बाई: 480km
•उद्गम स्थल ;छोटा नागपुर पठार उड़ीसा,
झारखण्ड,
पश्चिम बंगाल
---------------------------------------
21 गोदावरी नदी
•लम्बाई: 1,450km
•उद्गम स्थल: नासिक की पहाड़ियों से 
•सहायक नदी:प्राणहिता,
पेनगंगा, वर्धा,
वेनगंगा,
इन्द्रावती,
मंजीरा, पुरना महाराष्ट्र,
कर्नाटक,
आन्ध्र प्रदेश

-----------;;---;--------------------
22 कृष्णा नदी
•लम्बाई: 1,290km
•उद्गम स्थल: महाबलेश्वर के निकट
•सहायक नदी: कोयना, यरला,
वर्णा, पंचगंगा,
दूधगंगा,
घाटप्रभा,
मालप्रभा,
भीमा, तुंगप्रभा,
मूसी महाराष्ट्र,
कर्नाटक,
आन्ध्र प्रदेश
----------------------------------------------------
23 कावेरी नदी
•लम्बाई: 760km
•उद्गम स्थल: केरकारा के निकट ब्रह्मगिरी
•सहायक नदी:हेमावती,
लोकपावना,
शिमला, भवानी,
अमरावती,
स्वर्णवती कर्नाटक,
तमिलनाडु


👉 Important

GDS के बारे में कोई भी जानकारी चाहिए तो आपको तो , हेल्पडेस्क के नंबर से प्राप्त कर सकते है । नीचे दिए गए लिंक से अपना राज्य (circle )चुनकर Division के नंबर मिल जायेंगे ।

https://indiapostgdsonline.cept.gov.in/HelpDesk.aspx

Note: अभी night में कॉल मत करना । 🤗


◼️पंचवर्षीय योजनाओं मॆ प्राथमिकता के प्रमुख क्षेत्र


1. पंचवर्षीय योजना (1951-56)

Ans -कृषि की प्राथमिकता।

2. पंचवर्षीय योजना (1956-61)

Ans -उद्योग क्षेत्र की प्राथमिकता।

3. पंचवर्षीय योजना (1961-66)

Ans - कृषि और उद्योग।

4. पंचवर्षीय योजना (1969-74)

Ans -न्याय के साथ गरीबी, विकास का हटाया।

5. वीं पंचवर्षीय योजना (1974-79)

Ans -गरीबी और आत्म निर्भरता का हटाया।

6. पंचवर्षीय योजना (1980-85)

Ans - 5 वीं योजना के रूप में में वही जोरदिया।

7. वीं पंचवर्षीय योजना (1985-90)

Ans -फूड प्रोडक्शन, रोजगार, उत्पादकता

8. वीं पंचवर्षीय योजना (1992-97)

Ans -रोजगार सृजन, जनसंख्या का नियंत्रण।

9. वीं पंचवर्षीय योजना (1997-02)

Ans -7 प्रतिशत की विकास दर.

10. वीं पंचवर्षीय योजना (2002-07)

Ans - स्व रोजगार और संसाधनों और विकास।

11. वीं पंचवर्षीय योजना (2007-12)

Ans- व्यापक और तेजी से विकास।

12. वीं पंचवर्षीय योजना (2012-17)

Ans -स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वच्छता {समग्र विकास} का सुधार।


Note - रिजल्ट लिस्ट में ऊपर डॉक्यूमेंट कब और कहां जांच होंगे उससे संबंधित जानकारी और दिनांक दी गई है, सभी चयनित अभ्यर्थी उसे जरूर देखें ।

पहली लिस्ट वालों के लिए अंतिम दिनांक 03.09.24 है ।

दूसरी लिस्ट के लिए अंतिम दिनांक 06.09.24 है ।

बाकी अपने सर्किल स्टेट की लिस्ट जरूर देखें । ✅


* These shortlisted candidates should get their documents verified through the Divisional Head mentioned against their names on or before 06/09/2024.

* The shortlisted candidates should report for verification along with originals and two sets of self attested photocopies of all the relevant documents.

👆👉 इन शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को अपने दस्तावेजों को 06/09/2024 को या उससे पहले अपने नाम के सामने उल्लिखित प्रभाग प्रमुख के माध्यम से सत्यापित करवाना चाहिए।

👉 शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को सभी प्रासंगिक दस्तावेजों की मूल प्रति और स्वप्रमाणित फोटोकॉपी के दो सेट के साथ सत्यापन के लिए रिपोर्ट करना चाहिए।


हरियाणा और जम्मू कश्मीर को छोड़कर सभी राज्यों की लिस्ट जारी कर दी गई है ।


✅ विश्व के प्रमुख संगठन और उनके मुख्यालय

1. रेडक्रॉस – जेनेवा

2. इंटरपोल (INTERPOL) – पेरिस (लेओंस)

3. एशियाई विकास बैंक (ADB) – मनीला

4. विश्व वन्य जीव संरक्षण कोष (WWF) – ग्लांड(स्विट्ज़रलैंड)

5. नाटो (NATO) – ब्रुसेल्स

6. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय – हेग

7. यूनिसेफ – न्यूयॉर्क

8. सार्क (SAARC) – काठमाण्डु

9. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) – नैरोबी

10. गैट (GATT) – जेनेवा

11. विश्व व्यापार संगठन (WTO) – जेनेवा

12. अमरीकी राज्यों का संगठन (OAS) – वाशिंगटन डी. सी.

13. अरब लीग – काहिरा

14. परस्पर आर्थिक सहायता परिषद् (COMECON) – मास

15. वर्ल्ड काउंसिल ऑफ़ चर्चेज (WCC) – जेनेवा

16. यूरोपीय ऊर्जा आयोग (EEC) – जेनेवा

17. अफ़्रीकी आर्थिक आयोग (ECA) – आदिस-अबाबा

18. यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ (ECTA) – जेनेवा

19. संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायोग (UNHCR) – जेनेवा

20. अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) – वियना

21. पश्चिमी एशिया आर्थिक आयोग (ECWA) – बगदाद

22. संयुक्त राष्ट्र व्यापार एवं विकास सम्मलेन (UNCTAD) – जेनेवा

23. एमनेस्टी इंटरनेशनल – लंदन

24. अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक कमिटी (IOC) – लुसाने

25. यूरोपीय कॉमन मार्केट (ECM) – जेनेवा

26. राष्ट्रमंडलीय राष्ट्राध्यक्ष सम्मलेन (CHOGM) – स्ट्रान्सबर्ग

27. पेट्रोलियम उत्पादक देशों का संगठन (OPEC) – वियना

28. आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD) – पेरिस

29. यूरोपियन परमाणु ऊर्जा समुदाय (EURATON) – ब्रुसेल्स

30. राष्ट्रमंडल (कॉमनवेल्थ) – लंदन

31. यूरोपीय आर्थिक समुदाय (EEC) – जेनेवा

32. यूरोपीय संसद – लक्जमबर्ग

33. यूरोपियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन (ESRO) – पेरिस

34. अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) – जेनेवा

35. एशिया और प्रशांत क्षेत्रों का आर्थिक और सामाजिक आयोग – बैंकाक

36. अफ़्रीकी एकता संगठन (OAU) – आदिस-अबाबा

37. यूनेस्को – पेरिस

38. विश्व बैंक – वाशिंगटन डी. सी.

39. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) – वाशिंगटन डी. सी.

40. संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) – रोम


सभी चयनित अभ्यर्थियों को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं ✌️✌️👌


अब तक जारी राज्यों की लिस्ट जिनकी GDS Result लिस्ट जारी हो गई है।

https://indiapostgdsonline.cept.gov.in/

आज कुछ राज्यों की लिस्ट आ गई है आप लिंक से देख सकते है । उपर भेज दी गई है जिनकी लिस्ट जारी हो चुकी है ।


Uttarakhand_DV_List1.pdf
143.8Кб
उत्तराखंड 👍


UttarPradesh_DV_List1.pdf
474.0Кб
उत्तरप्रदेश






MadhyaPradesh_DV_List1.pdf
415.0Кб
मध्यप्रदेश


Jharkhand_DV_List1.pdf
226.2Кб
झारखंड 👍


HimachalPradesh_DV_List1.pdf
92.3Кб
हिमाचल प्रदेश


Chhattisgarh_DV_List1.pdf
150.7Кб
छत्तीसगढ़✅




First list check Link

https://indiapostgdsonline.cept.gov.in/

आज कुछ राज्यों की लिस्ट आ गई है आप लिंक से देख सकते है


👉 आज GDS के बाकी रिजल्ट्स लिस्ट आने की संभावना है जल्दी ही खुशखबरी मिलेगी 👍👍

Показано 20 последних публикаций.