Rojgar With Ankit Civil Services™🎖️


Гео и язык канала: Индия, Английский
Категория: Образование


Welcome to @rojgaarwithankit Telegram Channel.
♂️ 𝐎𝐭𝐡𝐞𝐫 𝐩𝐥𝐚𝐭𝐟𝐨𝐫𝐦𝐬 👉
https://linktr.ee/Rojgarwithankit
♂️ YouTube 👉
https://rojgar.click/bIkqq
♂️ Download our app 👉
https://rojgar.click/aBgMM
Help line number - 9818489147

Связанные каналы  |  Похожие каналы

Гео и язык канала
Индия, Английский
Категория
Образование
Статистика
Фильтр публикаций


















नववर्ष की आप सभी छोटे बहन भाइयों को बहुत बहुत शुभकामनाएँ ✌️
इस वर्ष सबसे पहले तो आप अपने target set करियेगा कि इस वर्ष आपको यह सरकारी नौकरी लेनी है , उसके बाद आप अपने Daily के target set करियेगा , और बस उसी हिसाब से अपनी दिनचर्या को set करें | इस वर्ष ईश्वर आपकी सभी कामनाएँ पूरी करें
धन्यवाद
दिग्विजय प्रताप सिंह




वसुधा का नेता कौन हुआ?
भूखंड-विजेता कौन हुआ?
अतुलित यश-क्रेता कौन हुआ?
नव-धर्म-प्रणेता कौन हुआ?
जिसने न कभी आराम किया,
विघ्नों में रहकर नाम किया
रामधारी सिंह दिनकर

हेलो students
कैसे है आप ?
पूरी उम्मीद है बहुत अच्छे होंगे 🙌
साथियों अगर आप इस साल या अगले साल PCS की परीक्षा देना चाहते है तो सबसे पहले आप अपनी योजना अच्छे से बनाइए कि आप कब एग्जाम देंगे ?

अगर आपको इसका एक सटीक उत्तर मिल जाता है तो अब आप अपने पास जो resource है उनको खोजो
जैसे सिलेबस, किताबें , previous year question प्री और मेंस के लिये , और ऐसा guide जो आपका मार्गदर्शन कर सके जो आसानी से मिल जाये उसे सहेज कर रखो जो ना मिले उसे खोजो बाज़ार में book shop पर visit करो सरकारी वेबसाइट्स पर जाओ कुछ प्लेटफार्म तलाश करो इसके बाद अपनी journey को आगे बढ़ाओ ।

ये तैयारी बड़ी तैयारी है इसमें धर्य के साथ लगातार काम करना पड़ता है अतः आप सभी एक सकारात्मक ऊर्जा से आज से और अभी से लग जाये और आने वाले नए साल में जो भी संकल्प ले उसके लिए पूरा प्रयास कारें ना केवल सपने देखे ।
अधिकतर छात्र केवल सपने देख देख कर ही दिन गुजरना शुरू कर देते है और फिर ना जाने कब महीने और साल गुजरने लगते है ऐसे में वो अपनी ऊर्जा , पैसे , समय और बहुत सारी उम्मीद दावं पर लगा देते है आपको ऐसा नहीं करना आपको अपना पूरा समय utilise करना है हर एक सेकंड का पूरा पूरा फ़ायदा तैयारी को आगे बढ़ाने में होना चाहिए ।

अपने पूरे दिन को analyse करना शुरू करो कि कहाँ और कितना समय दे रहे हो क्या कुछ ऐसी फ़िज़ूल की बातों में तो समय नहीं बर्बाद कर रहे किसी काम की नहीं ? यदि जवाब में हाँ मिले तो तत्काल ऐसी बातों और ऐसे लोगो से दूर हो जाइए ।

अपनी प्रायोरिटी को सेट करिए ताकि आप अपने समय को बचा सके और पढ़ाई में लगा सके ।

ये जो समय है ये मुट्ठी में बंद रेत की तरह है आप इसको जितना पकड़ना चाहते हो ये उतना ही फिसलता है अतः आज एक संकल्प करे कि आप जीवन में सब कुछ पा सकते हो सब कुछ कर सकते हो आपको will power (इच्छा शक्ति ) होनी चाहिए ।
‘RWA civil services’ की पूरी टीम आपके लिये दिन रात काम कर रही है
आप यदि कोई भी शंका अपने मन में रखते है तो वो जब तक आप हमसे शेयर नहीं करते हमे पता नहीं चलेगा अतः हमसे सवाल पूछे ।

धन्यवाद










प्रिय बच्चों
आप सभी को तैयारी करते हुए लगभग एक साल से अभी अधिक समय हो चुके है। यह दुर्भाग्यपूर्ण रहा कि वर्ष 2024 में आपकी परीक्षा समय पर नहीं हो पाई जिससे आपका कीमती समय नष्ट हुआ। हालांकि इस प्रकार की आपदा ने एक अवसर दिया था कि हम अच्छे से इग्ज़ैम के लिए तैयार हो सके। कुछ बच्चों ने इसका भरपूर फायदा उठाया जबकि कुछ बच्चे इस बात की प्रतीक्षा करते रह गए कि जब परीक्षा का डेट आ जाएगा तब परीक्षा की तैयारी करेंगे, हालांकि यह एक गलत अवधारणा है जिसे जितनी जल्दी हो सके छोड़ना होगा। आपमें से बहुत सारे बच्चे इस प्रवृति को छोड़ कर जी जान से RO की तैयारी में लग भी चुके हैं। इसके लिए साधुवाद।
एक समस्या और देखी गई कि कुछ बच्चे सिविल सेवा परीक्षा की गहराई को नहीं समझ पाए। वस्तुतः ऐसे बच्चे पहले One Day इग्ज़ैम को कवर कर रहे थे जिसके कारण उन्होंने यह मान लिया कि pcs आदि परीक्षाओं में भी सीधे-सीधे प्रश्न आ जाते होंगे। हालांकि यहाँ इन्हें ध्यान रखना चाहिए था कि PCS की परीक्षा वस्तुनिष्ठ के साथ लिखित प्रकृति की होती है, अतः प्रश्न थोड़े गंभीर किस्म के होते हैं। खैर कोई बात नही, जो हुआ सो हुआ।
एक दिक्कत यह भी हुई कि कुछ बच्चे पाठ्यक्रम की सम्पूर्ण जानकारी नही रख सके थे जिसके कारण उन्होंने यह समझ लिया कि केवल कुछ विषय की तैयारी कर लेने मात्र से इग्ज़ैम क्रैक हो जाएगा,जो कि गलतफहमी के समान ही है। ऐसे में अब समय आ गया है कि नए साल में कुछ resolution (संकल्प) लिया जाए जो निम्नरुपेन हो सकता है-
1. यदि आप एक साल से pcs की तैयारी कर रहे हैं और अभी तक सभी विषयों को कवर नहीं कर पाए हैं तो इसके लिए अविलंब प्रयास प्रारंभ कीजिए खास कर 2025 के इग्ज़ैम के लिए। यदि 2026 और 2027 का भी इग्ज़ैम देना है तो अभी से पूरे मन से प्रयास करना होगा।
2. यदि आपको लगता है कि अभी पूरी तरह syllabus की समझ नहीं बन पाई है तो कृपया पहले उसको ही पूरी तरह से समझें और इस कमी को दूर करें। इसके लिए rwa civil services चैनल पर कई विडिओ डाली जा चुकी है।
3. यदि लगता है कि syllabus की समझ तो है लेकिन सभी विषय के लिए उपयुक्त मैटर या समझ नहीं बन पा रहा है,क्योंकि you tube पर व्यवस्थित सामग्री नहीं है तो उनके लिए आगे सलाह देता हूँ।
4. आप अपने लक्ष्य को समय सीमा से बाँधिए, जैसे कि एक साल दो साल या तीन साल का(जिसकी जैसी अवस्था हो)
5. यदि आपको घरेलू कार्य भी करने होते हैं और आपके पास निश्चित मात्रा में ही समय बचता हो तो आप उसके अनुरूप अपने अध्ययन की अवधि को कम ज्यादा कर सकते हैं। यही फॉर्मूला नौकरीपेशा अभ्यर्थियों पर भी लागू होता है।
वैसे बता दूँ कि उपरोक्त सभी प्रकार की संभावित समस्याओं को ध्यान में रखते हुए अंकित सर (खास कर uppcs की परीक्षाओं के लिए) सम्पूर्ण मार्गदर्शन हेतु नए साल के पहले दिन यानि 1 जनवरी 2025 को दोपहर 1 बजे एक विशेष फाउंडेशन बैच की जानकारी देने वाले हैं।
यह फाउंडेशन बैच कैसा होगा,क्या क्या कवर करेगा,टीचर और अध्यापन की क्या रणनीति होगी इसकी समस्त सूचना आदरणीय अंकित सर द्वारा उस दिन दिया जाएगा। अतः आप इस कार्यक्रम से जुड़ना न भूलें।
जहां तक मैं इस बैच की रूपरेखा को समझने में सफल रहा हूँ ,मुझे लगता है कि यह बैच उन बच्चों के लिए कारगर होने वाला है जो ncert सार बैच को कंप्लीट कर चुके हैं या करने की स्थिति में हैं और ऐसे बैच की प्रतीक्षा में रुके हुए हैं,या फिर जिनके पास अब ncert पढ़ने का समय नहीं है और हर हाल में 2026 तक इग्ज़ैम निकालना चाहते हैं।
कई बच्चे यह प्रश्न पूछते हैं कि क्या upsc और uppcs की तैयारी साथ ही एक बैच से की जा सकती है तो यहाँ कहा जा सकता है कि हाँ यह बैच upsc के बच्चों के लिए भी कारगर रहेगा क्योंकि टीचर सामान्य अध्ययन एवं निबंध के उन सभी विषयों को कवर करेंगे ही जो upsc के syllabus में है।
उपरोक्त सभी समस्याओं के समाधान और सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने हेतु आप सभी बच्चे 1 जनवरी की उस क्लास से अवश्य जुड़िये जो अंकित सर द्वारा दोपहर 1 बजे 1 जनवरी को लिया जाना है।
धन्यवाद
आपका
डॉ संजन कुमार









Показано 20 последних публикаций.