Mission Rpsc (RAS, SI) Exams™


Гео и язык канала: Индия, Английский
Категория: Другое


ग्रुप मे सभी माननीय सदस्यों का स्वागत है, आशा करते है कि यह ग्रुप आपको आपके लक्ष्य तक पहुंचने में मदद करेगा।
राजस्थान का सबसे बड़ा व सबसे पुराना टेलीग्राम चैनल 📖✅
Buy ads: https://telega.io/c/Rajasthan_gk_ras_si_examss
Owner @Ankit5517

Связанные каналы  |  Похожие каналы

Гео и язык канала
Индия, Английский
Категория
Другое
Статистика
Фильтр публикаций


संविधान दिवस पर विशेष❤️🙏


Репост из: Kalirana Hindi (Sukhram Sir) Official
सुखराम कालीराणा सर के साथ कीजिए हिंदी की लक्ष्य भेदक तैयारी वो भी नाममात्र फीस में

कालीराणा हिंदी के सभी ऑनलाइन व ऑफलाइन कोर्स पर विशेष छूट

सभी ऑनलाइन कोर्स व टेस्ट सीरीज पर 90% तक छूट (सभी कोर्स मात्र 300 से 1499₹ में)

सभी ऑफलाइन बैच पर भी 40 प्रतिशत तक छूट

उपनिरीक्षक/Si, दूरसंचार Si (Telecom Si), डिप्टी जेलर,Ras,1st ग्रेड,2nd ग्रेड हिंदी के नए ऑफलाइन और ऑनलाइन बैच(लाइव फ्रॉम क्लासरूम) सोमवार 2 दिसंबर से प्रारंभ

•3 दिन निःशुल्क डेमो कक्षाएं
•ऑफलाइन बैच में प्रवेश लेने पर ऑनलाइन कोर्स निःशुल्क
•साप्ताहिक टेस्ट +और भी बहुत कुछ

Reet 2025 के लिए हिंदी का निःशुल्क Live बैच Hindi By Kalirana Sir Youtube चैनल पर चल रहा है | Reet 2025 परीक्षा देने वाले सभी अभ्यर्थी इस बैच से जरूर जुड़ें,इस बैच में Reet हिन्दी के सिलेबस के अनुसार शिक्षण विधियों सहित सम्पूर्ण 30 अंकों की तैयारी निःशुल्क करवाई जा रही है | जिसकी रोजाना Live क्लास 12:15 से होती है |

ऑफलाइन सेंटर :
कालीराणा हिंदी क्लासेज,
खटाणा टॉवर, मंगल चाय के सामने,ऋद्धि-सिद्धि चौराहा, गोपालपुरा बाईपास, जयपुर
https://maps.app.goo.gl/nG84zsQaiHEs5Lss9
Call: 9983688000,9983688002

ऑनलाइन कोर्स के लिए KALIRANA HINDI LEARNING APP डाउनलोड करें:-
Android  : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kaliranaapp.edu

iOS :https://apps.apple.com/in/app/kalirana-hindi-learning-app/id6477702071

YouTube : https://youtube.com/@hindibykaliranasir?si=cFm1oUtnwdaBWGjN

Telegram @kaliranahindi


LDC Cut off👆🏻


LDC24_Result_25112024.pdf
11.6Мб
One app for all your Word, Excel, PowerPoint and PDF needs. Get the Microsoft 365 app: https://aka.ms/GetM365


🔰 राजस्थान में संचालित प्रमुख अभियान:-

(RAS Pre, Reet व सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी)

● स्वच्छता ही सेवा अभियान - राजस्थान में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिये  स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत की गई ।
साथ ही‌ राज्य ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को पेड़ लगाने पर एक्ट्रा मार्क्स देने की एक नई पहल शुरू की है।


ऑपरेशन सवेरा - राजस्थान के जोधपुर रेंज पुलिस और इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड के संयुक्त प्रावधान से नशे के खिलाफ ऑपरेशन सवेरा अभियान की शुरुआत हुई है।

मानस अभियान - हाल ही में राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में युवाओं को जागरूक करने तथा नशा की रोकथाम के लिये मानस नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है।

गिव अप अभियान - राजस्थान में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत मुफ्त राशन पा रहे सक्षम व्यक्तियों से स्वेच्छा से अपना नाम हटवाने के लिये गिव अप अभियान की शुरुआत की है।

एक पेड़ एक जिंदगी अभियान - दैनिक भास्कर समूह ने राजस्थान के जयपुर में औषधीय पौधों, देशी पौधों की प्रजातियों के हमारे जीवन और आजीविका में महत्त्व, संरक्षण, उपयोग और उपयोगिता के बारे में अधिक जागरूकता और संवेदनशीलता पैदा करने के लिये इस अभियान की शुरुआत की है।

ऑपरेशन एंटी-वायरस - राजस्थान के मेवात इलाके में पुलिस ने साइबर अपराध और साइबर ठगी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिये चलाया अभियान।

मिशन सरहद संवाद - 10 अक्तूबर, 2024 को राजस्थान के बीकानेर जिले से सरहदी क्षेत्र के गाँवों में पहुँचकर ग्रामीणों से संवाद करने और उनकी समस्याएँ सुनने के लिये 'मिशन सरहद संवाद' कार्यक्रम चलाया गया।

देवमाली गाँव - 27 सितंबर, 2024 को विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर केंद्र सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा राजस्थान के ब्यावर जिले के देवमाली गाँव को सर्वश्रेष्ठ  पर्यटन गाँव पुरस्कार से सम्मानित किया‌ है।

सुरक्षित माँ, स्वस्थ बच्चा जागरूकता अभियान

• 11 सितंबर, 2024 को राष्ट्रीय पोषण माह 2024 के अंतर्गत राजस्थान की उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी द्वारा राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में आयोजित शक्ति उत्सव में "सुरक्षित मां, स्वस्थ बच्चा" अभियान की शुरुआत की गई।

• "सुरक्षित माँ, स्वस्थ बच्चा" जागरूकता अभियान राजस्थान में मातृत्व और शिशु स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिये एक महत्त्वपूर्ण पहल है।

• इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षित गर्भधारण, उचित पोषण, प्रसव पूर्व और प्रसव पश्चात् देखभाल के बारे में जागरूक करना है।

• इसके साथ ही इस अभियान का उद्देश्य मातृ और शिशु मृत्यु दर में कमी लाना, महिलाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिये प्रेरित करना तथा समाज में स्वस्थ भविष्य के निर्माण की दिशा में कदम उठाना है।

प्रखर राजस्थान रीडिंग अभियान

• 9 सितंबर, 2024 को राजस्थान में स्कूली छात्रों में रीडिंग स्किल विकसित करने के लिये प्रखर राजस्थान अभियान की शुरुआत की गई, जिसका आयोजन 2 अक्तूबर तक किया जाना है।

• इस अभियान में छात्रों में पढ़ने-लिखने के बेसिक ऑपरेशन को विकसित करने और उनको कक्षा के स्तर के अनुरूप लाने के लिये प्रदेश के सभी विद्यालयों में इस अभियान की शुरुआत की गई।

• भारत सरकार के निपुण मिशन का हिस्सा प्रखर राजस्थान अभियान के तहत कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यार्थियों में बुनियादी साक्षरता को बढ़ावा दिया जाएगा।

Share जरूर करें ‼️....


RAS PRE Exam

70 दिन का खेल बचा है...जो अपने स्तर पर अच्छी तैयारी कर पा रहे हैं वो बिना इधर उधर भटके अपनी तैयारी continue रखें 👍👍

कोई नहीं देखता आपकी मेहनत, library में बिताए दिन , घर से दूर बिताए कई साल ये सब.....लोग देखते हैं सिर्फ परिणाम..!!

वरना लोग बड़ी आसानी से कह देते हैं कि तुमने मेहनत नहीं की। जीते तो हीरो और हारे तो जीरो!!......

सिर्फ 70 दिन Left

Ras pre exam date 2/2/2025 ❤️🙏


परिणाम अगर हमारे पक्ष में ना हो
तो दुनिया हमारे प्रयासों को कोई महत्व नहीं देती...!❤️💯


CET स्नातक परीक्षा 2024

26 नवंबर से 28 नवंबर तक आंसर key पर आपत्तियां दर्ज करा सकते हो


सर्दी शुरू हो चुकी है, गर्म कपड़े पहन परीक्षा दे सकेंगे अभ्यर्थी

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने दी अनुमति


पहले से नौकरी कर रहे अभ्यर्थी सलेक्शन में आगे

आरएएस परीक्षा 2018 और 2021 के आंकड़ों में हुआ खुलासा


👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻

RAS की तैयारी करने वाले सभी विद्यार्थी फ़टाफ़ट से जुड़े..


ग्रुप का दावा आरएएस-2023 का मामला, परीक्षा से पहले जो प्रश्न बताए वे मुख्य परीक्षा में आए

आरएएस 2024 की प्री परीक्षा में भी 75 प्रश्न आने का दावा

ये रहा उस ग्रुप का लिंक जल्दी से join करें
👇
https://Telegram.me/Ras_exam_official

Link 👇
https://Telegram.me/Ras_exam_official


ऑपरेशन लाडली

11 नवंबर, 2024 को शुरू होगा 6 दिवसीय अभियान

बच्चों को बाल विवाह की कुप्रथा से बचाने के लिए जागरुकता अभियान चलाएगी राजस्थान पुलिस

बाल विवाह निषेध अधिनियम, 2006 में प्रावधान है कि जो बाल विवाह संपन्न करता है, उसका संचालन करता है, निर्देश देता है या उसे दुष्प्रेरित करता है, उसे 2 वर्ष तक के कठोर कारावास व एक लाख रुपए तक जुर्माने से दंडित किया जाएगा।


Reet फरवरी 2024.....👍🏻❤️


आरएएस बनने का क्रेजः 6.75 लाख ने फॉर्म भरे, 1 पद पर 922 अभ्यर्थियों की दावेदारी

ओबीसी नॉन क्रीमीलेयर में सर्वाधिक 2.64 लाख आवेदक


♣️ राजस्थान के विभिन्न कांड

▪️ मानगढ हत्‍याकांड -

➥ 17 नवम्बर 1913

▪️ निमडा हत्याकांड(विजयनगर) -

➥ 7 मार्च 1922

▪️डाबी हत्याकांड(बूंदी) -

➥ 2 अप्रैल 1923

▪️गोविंदपुरा हत्याकांड (चित्तौड़) -

➥ 13 जुलाई 1923

▪️ नीमूचणा हत्याकांड -

➥ 14 मई, 1925

▪️ बीकानेर षड्यंत्र केस -

➥ 13 जनवरी 1932

▪️डोगरा काण्ड (अजमेर) -

➥ 4 अप्रैल, 1935

▪️चंडावल घटना (पाली - मारवाड) -

➥ 28 मार्च 1942

▪️दूधवा खारा किसान आंदोलन -

➥ 2 जून, 1945

▪️सारगमल गोपा हत्याकांड (जैसलमेर)

➥ 4 अप्रैल, 1946

▪️ कांगड कांड(बीकानेर): 1946

▪️कृष्णा दिवस (मारवाड): 1936

▪️ बीरबल कांड (रायसिंह नगर) -

➥ 01 जुलाई 1946

▪️बीरबल दिवस (बीकानेर) -

➥ 17 जुलाई 1946

▪️डाबड़ा कांड ( डीडवाना नागौर) -

➥ 13 मार्च 1947

▪️तसीमौ कांड ( धौलपुर) -

➥ 11 अप्रैल 1947

▪️पुनवाडा कांड ( डूंगरपुर) -

➥ 30 मई, 1947


परिस्थितियां पक्ष में हो या विपक्ष में

योद्धा मैदान नहीं छोड़ते।❤️✌️


इस साल एक लाख युवाओं को देंगे नौकरीः मुख्यमंत्री

पिछले साल भी 1 लाख युवाओं को दी थी किसको और कब दी थी ये तो राम ही जाने और माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल जी 😂✌️


परिणाम चाहे जो भी हो,

पर प्रयास लाज़वाब होना चाहिए..❤️✌️


आरएएस प्री-2025 : साढ़े 6 लाख से ज्यादा आवेदन आए

Показано 20 последних публикаций.