सुविचारों का दरिया😇


Гео и язык канала: Индия, Хинди
Категория: не указана


☀️दरिया बनकर किसीको
🌤डुबाने से बेहतर है,
की जरिया बनकर किसीको🌤
बचाया जाए !☀️
⛈⛈⛈⛈⛈⛈⛈⛈⛈⛈⛈
बेस्ट सुविचार 💫💫🪐😊😊😊😜😊😍😍🤔🤗💪💪🤘
Contact -. 1- @Vaibhav100
2- @anshuman5555

Связанные каналы  |  Похожие каналы

Гео и язык канала
Индия, Хинди
Категория
не указана
Статистика
Фильтр публикаций


काफी वक्त हो गया है मुझे अब समझ आ गया है कि कुछ दरारें जीवन में कभी भी नहीं भरती हैं तुम्हारे और मेरे बीच यह जो जो खालीपन और दूरियां है इनका कोई भी निदान नहीं है यह सारी उम्र चलने वाली एक प्रक्रिया थी !
अच्छा हुआ तुम मुझसे ज्यादा समझदार निकली तुमने समझा कि शायद समय रहते हम अलग हो जाए
तुमने निर्णय किया मैंने स्वीकार किया! शायद मेरा तुम्हारी चीजों को स्वीकार करना मेरी किताब का सबसे प्रमुख पन्ना रहा है हां लेकिन कुछ चीज थी जो हमेशा से तुम्हारी थी और हमेशा तुम्हारी ही रहेंगे वक्त कितना भी आगे निकल जाए रास्ते कितने भी जुदा हो जाए लेकिन जो दरार तुम छोड़ कर गई हो वह दरार कोई भर नहीं सकता!


True line

जिंदगी......
माँ जैसी होनी चाहिए.....!!!
किसी को फर्क नहीं पड़ता दूसरों के पास कैसी है....!!!
सबको बस यही लगता है मेरे पास सबसे अच्छी है
❤️🙏


जिसे सब्र आ जाता है, फिर उसे
फर्क नहीं पड़ता की कोई आए जाए,
जिये मरे, अमीरी गरीबी वो
सब चीज़ों से ऊपर उठ जाता है.!


Please like, share and comment.


Must watch Instagram reel.
Based on the book Godan of Munshi Premchand.




तेरी आवाज़ में वो जादू है, जो दिल को बहकाता है, 
हर लफ़्ज़ में तेरा एहसास, जो दिल को महकाता है। 
तू बात करे तो लगता है, वक्त थम सा जाता है, 
तेरी हंसी की खनक से मेरा दिल फिर मुस्कुराता है। 
❤️✨🌸💞


तुम्हारी ये बात दिल को छू जाती है,
तेरी हर अदा मोहब्बत का एहसास जगाती है।
अब तो इस दिल में सिर्फ तेरा ही बसेरा है,
चाहे दूर रहो, मगर मेरा हर ख्वाब तुम्हारा ही डेरा है। 💖✨🌸


क्या तमाशा हो रहा है आजकल बाज़ार में,
हर कोई लड़ा रहा है अपना सर दीवार में..!!

टूटे फूटे लोग एक दूसरे को तोड़ते हैं,
बड़े बड़े लोग पैसे से पैसा जोड़ते हैं..!!

जो भी चाहिए वो मिल जाएगा सामान,
गर नहीं ये सामान घर में तो बड़ा अपमान..!!


चाहा ना उसने मुझे बस देखता रहा,
मेरी ज़िंदगी से वो इस तरह खेलता रहा,
ना उतरा कभी मेरी ज़िंदगी की झील में,
बस किनारे पर बैठा पत्थर फेंकता रहा।


*
True line*

*बहुत तेज दिमाग चाहिए*
*गलतियां निकालने के लिए,*
*लेकिन एक सुंदर दिल होना चाहिए*
*गलतियां कबूल करने के लिए।*
💯😌


जैसे उबलते पानी में कभी परछाई

  नही दिखती, ठीक उसी प्रकार

   परेशान मन से समाधान भी

नही दिखते,शांत होकर देखिए

  सभी समस्याओं का हल मिल

             जाएगा...💯
😊


🍃🌾🌾

*11 FEBRUARY 2025*
*✨💧✨ आज की प्रेरणा ✨💧✨*

जिनको सपने देखना अच्छा लगता है उन्हें रात छोटी लगती है और जिनको सपना पूरा करना अच्छा लगता है उन्हें दिन छोटा लगता है।

👉 आज से हम अपने सपने को साकार करने के लिए अपने जीवन के हर पल का सही इस्तेमाल करें...

*✨💧✨INSPIRATION ✨💧✨*

Nights are short for them who love dreaming…and days are short for them who love to make their dream come true!

👉 TODAY ONWARDS LET'S make proper use of every second of our life to make our dream come true…

🍃💫🍃💫🍃💫🍃💫🍃💫🍃


हमारी ज़िंदगी हमारी
सोच पर निर्भर करती है

मान लिया तो मस्त है
वर्ना कष्ट ही कष्ट हैं
..💯🌿


रिश्तों की कदर भी पैसों की तरह ही करनी
चाहिए क्योंकि दोनों को कमाना मुश्किल है पर
गँवाना आसान।💯❤️‍🩹


वक्त से साथ चलना कोई ज़रूरी नही,
सच के साथ चलिए एक दिन वक्त
आपके साथ चलेगा।💯🌿


अपनी मां की हमेशा सबसे ज्यादा केयर करो क्योंकि इस नकली दुनिया में वही है जो वास्तव में आपको सबसे ज्यादा प्यार करती है..!


चाहे आप खुद को कितना भी गरीब
समझते हों, अगर आपके पास परिवार
है तो आपके पास सब कुछ है..
💯 🔥


“अपने आप और अपने काम के
अलावा कहीं और सुकून खोजना
दुख को न्योता देना है ।”


मेरा शहर मेरी राह तकता होगा,
मैं बहुत दिन से घर जो नहीं गया हूं,

मेरी गलियां मेरा बस्ता मेरी साइकिल,
ये सोचती होंगी,
रोज़ वाला लड़का कहीं नज़र नहीं आता,
मैं बहुत दिन से घर जो नहीं गया हूं,

मेरी अलमारी मेरा कमरा मेरा बिस्तर,
ये देखते होंगे,
वो शक्लों सूरत गुम गई होगी,
वो रोज़ वाली थपकी, वो सोना, वो हंसना कहां गया,
वो मुझको ढूंढती होंगी,
मैं बहुत दिन से घर जो नहीं गया हूं,

मेरा रस्ता मेरा कॉलेज मेरी पंचर वाली दुकान,
सब मेरे बारे में जानकारी खोजते होंगे,
वो एक पगला सा आता था,
जो अब नहीं आता,
कहीं किसी और रस्ते शायद जाता होगा,
मगर मुझ जैसा नहीं नहीं महसूस कर पाता होगा,
वो सब अपने तरीके से मुझे याद करते होंगे,
मैं बहुत दिन से घर जो नहीं गया हूं,

घरवाले तो रोज़ याद आते हैं,
दोस्त हरदम नज़र में आते हैं,
और भी हैं जिन्हें हमसे था वास्ता थोड़ा,
वो भी कभी कभार याद कर जाते होंगे,
बस ये यादों का सिलसिला अकेले चलता होगा,
मैं बहुत दिन से घर जो नहीं गया हूँ..!!

Показано 20 последних публикаций.