उत्कर्ष पर हुई आयकर विभाग की कार्यवाही के बारे में -
2 जनवरी से 4 जनवरी मध्य रात्रि तक मेरे घर सहित उत्कर्ष के जोधपुर,जयपुर,प्रयागराज,इन्दौर सेंटर पर कुल 17 स्थानों पर आयकर विभाग की सर्च की कार्यवाही चली।हमने आयकर विभाग को जॉंच में पूरा सहयोग किया।जो डाटा मांगा वह सब प्रस्तुत किया।
घर_से_क्या_मिला ?
मेरे घर से 13,26,050 रूपये की नकदी मिली,जोकि हमारे परिवार के 10 सदस्यों द्वारा बैंक से विड्रा की गई राशि ही थी,जिसके साक्ष्य भी प्रस्तुत कर दिये गये।इसके अलावा घर की चार महिला सदस्यों व छ: पुरुष सदस्यों की कुल 4.5 किलोग्राम ज्वेलरी मिली(जिसमें से अधिकांश मांगलिक अवसरों पर बड़ों से मिले उपहार थे व शेष ज्वेलरी के बिल थे)।इसके अलावा प्रोपर्टी के कागजात मिले।विभाग के अधिकारी ये जानकार हैरान थे कि प्रोपर्टिज की रजिस्ट्री डी.एल.सी. रेट में नहीं बल्कि मार्केट वेल्यु में की गई है अर्थात् हमने प्रोपर्टिज के लेन-देन में भी कभी कैश ट्रांजेक्शन नहीं किया।जितनी भी संस्थाओं को डोनेशन किये हैं वह भी हमेशा चैक से ही किया है।
उत्कर्ष के सतरह सेंटर्स से क्या मिला ?
कहीं से कोई भी नकदी नहीं मिली।सभी विद्यार्थियों की फीस सॉफ्टवेअर में एंट्री मिली।आयकर विभाग ने सभी सेंटर से डाटा कलेक्ट किये हैं।मैं अपने विद्यार्थियों व शुभ चिंतकों को बताना चाहुंगा कि हम 100% विद्यार्थियों का 100% जी.एस.टी जमा कराते हैं व जितना आयकर बनता है वह पूरा जमा कराते हैं।उत्कर्ष एक रूपये की भी आयकर चोरी नहीं करता है।
मीडिया में क्या आ रहा है ?
मीडिया बार-बार विभागीय सूत्रों के माध्यम से जानकारी देने की बात कह रहा है।हर दिन नई बात कह रहा है।आयकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने मीडिया को कोई भी अधिकृत बयान नहीं दिया है,फिर भी मीडिया अपने हिसाब से कुछ भी न्यूज दे रहा है।मीडिया से निवेदन हैकि वे लोकतंत्र के चौथे व जिम्मेदार स्तम्भ है।कोई खबर से पहले उसकी पुष्टि करनी चाहिए,और जिनके माध्यम से जानकारी मिलती है ,उसका नाम भी बतायें तो अच्छा है।मीडिया पर जनता को बहुत भरोसा होता है।🙏
अपनी_बात
हमने कभी भी किसी डील में कैश में ट्रांजेक्शन नहीं किया है।मैं विश्वास दिलाता हूँकि *उत्कर्ष ने आटे में नमक के बराबर भी आयकर/जीएसटी में चोरी नहीं की है।* माननीय आयकर विभाग को कोई इनपुट मिले होंगे उसके आधार पर उन्होंने सर्च कार्यवाही की,जिसमें मेरी व मेरी टीम ने पूरा सहयोग किया है व बाद में भी पूरा सहयोग करेंगे।
इस दौरान विद्यार्थियों व शुभचिंतकों ने मुझपर जो भरोसा जताया है,विभिन्न निगेटिव विडियो पर जो हमारे फेवर में कमेंट करके लिखा है,हमारे बारे में सकारात्मक चर्चा की है, उन सभी का मैं सदैव आभारी रहुंगा।जो कुछ निगेटिव बोल-लिख रहे हैं,उनका भी सम्मान है।
🙏🙏🙏
-निर्मल गहलोत