Репост из: MJ Verse
सुना है इश्क कमाल की चीज है
जरा हम भी कर के देखते हैं।
लौटकर आया नहीं कोई उस गली से
चलो आज हम भी गुजर के देखते हैं।
उनकी आंखों की चमक लाजवाब है
पल, दो पल आंखों में ठहर के देखते हैं।
सुना है, उनका चेहरा चमकता माहताब है
चलो आज उन्हें हम, जी भर के देखते हैं।
कयामत हैं वो, हर अदा कहर ढाती है
एक बार आज उन पर मर के देखते हैं।
मेरी आंखों में चमकना तो नियामत है उनकी
पलकों में उनका चेहरा भर के देखते हैं।
कुबूल नहीं करते वो इश्कनामा किसी का
चलो आज ये गुस्ताखी भी करके देखते हैं।
गम नहीं, कि फिर अब हम रहें न रहें "मन"
एहले वफा इश्क आजमाकर के देखते हैं।
#MJ
#mAn
संपर्क : @mAn_207
ज्वाइन : @mj_verse
जरा हम भी कर के देखते हैं।
लौटकर आया नहीं कोई उस गली से
चलो आज हम भी गुजर के देखते हैं।
उनकी आंखों की चमक लाजवाब है
पल, दो पल आंखों में ठहर के देखते हैं।
सुना है, उनका चेहरा चमकता माहताब है
चलो आज उन्हें हम, जी भर के देखते हैं।
कयामत हैं वो, हर अदा कहर ढाती है
एक बार आज उन पर मर के देखते हैं।
मेरी आंखों में चमकना तो नियामत है उनकी
पलकों में उनका चेहरा भर के देखते हैं।
कुबूल नहीं करते वो इश्कनामा किसी का
चलो आज ये गुस्ताखी भी करके देखते हैं।
गम नहीं, कि फिर अब हम रहें न रहें "मन"
एहले वफा इश्क आजमाकर के देखते हैं।
#MJ
#mAn
संपर्क : @mAn_207
ज्वाइन : @mj_verse