Unheard shayari


Гео и язык канала: Индия, Хинди
Категория: Цитаты


सुना था दिल समंदर से भी गहरा होता है..!
फिर क्यों नहीं समाया कोई और.. एक तेरे सिवा..!!
Love shayari
Romantic shayari
Attitude shayari

Связанные каналы

Гео и язык канала
Индия, Хинди
Категория
Цитаты
Статистика
Фильтр публикаций


वो इत्तेफाक से रास्ते मे मिल जाएगे कही

बस इसी शौक न आवारा बना दिया ;;


रंगे हाथों पकड़ लिया मैंने
शाम सूरज चुराने वाली थी....


आधा घंटा बात वगैरह होती थी मुश्किल से..

बाकी टाइम पिछले मैसेज पढ़ता हूँ...


कोई हमारे लिए भी मुहब्बत से फूल चुने
किसी को यार हम भी जाँ से प्यारे हों


जिन्हें मिल जाती है मन चाही मोहब्बत,

उनसे कहना हमारे लिए दुआ करें..


तुम मत किया करो ना, किसी गैर से गुफ्तगू,

इश्क हो तुम मेरे, मेरी जलन लाज़मी है,


कुरेदो मुझे तो...चंद निशां मिलेंगे इंसान के...

मैं बहुत हादसों से... बना हुआ इक पत्थर हूँ...


बरसों हुए न तुम ने किया भूल कर भी याद;
:::
वादे की तरह हम भी फ़रामोश हो गए


तुझे पाने की दिल में कोई हसरत नहीं है
हम तो सिर्फ़ तेरे एक दीदार के गुनहगार हैं


एक चुप्पी में हज़ार सुख पाए",,
#_🖤🥀
थक गया था मै शोर करते__करते...!¡!☹️🍂✨


दिव्य है मां की आंखों का नूर,
संकटों को मां करती हैं दूर,

मां की ये छवि निराली 🌺
नवरात्रि में आपके घर लाए खुशहाली।।


हर रोज लिखते थे इश्क़ मोहब्बत आज सिर्फ़ पायल लिखा,

आपके दिल को हकीम और अपने दिल को घायल लिखा ||


अरे यार इतना खिल खिला रहे हो

लगता है अभी मुहब्बत तुमसे नहीं मिली,,,
कोरे पन्ने


अब जब भी तुम्हारी याद आती हैं,

तुम्हारी तस्वीर को देख लेता हूं..


इस से ज़्यादा क्या गुज़रेगी हम पर
हमने तेरा जाना भी देखा है....!!


सीने पे हाथ रख के बताओ मुझे कि तुम
जो कुछ धड़क रहा है उसे दिल समझते हो


फिदा हुए थे तुम पर तुम्हारी मासूमियत देखकर,
यार तुम तो बड़े बेरहम निकले..!!
..................


काश तू समझ सकता मोहब्बत के उसूलों को

किसी की सांसो में समाकर उसे तन्हा नही करते


कोई खास सबब तो नहीं है लगाव का,
मगर वो एक शख्स कुदरती प्यारा लगता है।


कोई और तरीका बताओ उसे भूल जाने का

शराब सिगरेट ये सब पीकर देख लिया है मैंने

Показано 20 последних публикаций.

360

подписчиков
Статистика канала