चटपटे चुटकुले


Гео и язык канала: Индия, Хинди


🔥💥 EVERYDAY POST 💥🔥
चुटकुले जो आपको हसने पे मजबूर कर देंगे...😅
सबसे अलग और मज़ेदार कंटेंट....😻
आज ही जॉइन करे....😇
For cross /ads / query :- @Legend1man
Enjoy and always smile..... 😊
Buy ads: https://telega.io/c/chatpate_chutkulee

Связанные каналы  |  Похожие каналы

Гео и язык канала
Индия, Хинди
Статистика
Фильтр публикаций


एक बार फ़ोन की घंटी सुन कर जब संता फ़ोन उठाया तो दूसरी ओर से आवाज़ आयी।

हेल्लो, फ्रिज चल रहा है?

संता: हां, चल रहा है, आप कौन?

फोन करने वाला (कॉलर): तो फिर पकड़ लो, वर्ना भाग जायेगा.....

.

कॉलर ने थोड़ी देर बाद दोबारा फोन किया।

"हेल्लो फ्रिज है....

संता गुस्से से बोला: नहीं है।

कॉलर: कहा भी था पकड़ लो, भाग जायेगा....!!

😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂

WhatsApp channel 😊


कोई बताएगा फिल्मों में इस्तेमाल होने

वाले तकिए (pillow) कहाँ मिलते हैं ..

जिससे लड़ते लड़ते hero heroine

उसके परखच्चे उड़ा देते है ...

.

एक हमारे घर का तकिया है

आज मम्मी ने फेंकर मारा तो मैं दो मिन्ट

के लिए कोमा में चला गया था .....!!!!

😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂
😂

WhatsApp channel 😊


कुछ लड़कियां तो खाना भी इसलिए कम खाती है

.

.

.

.

.

ताकि भाव खाने के लिये जगह बची रहे
.....!!!!!

😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂

WhatsApp channel 😊


बारात की तरफ़ से गया हुआ झंडू से झंडू

लड़का भी यही सोचता है की .....

.

.

.

.

.

लड़की वालों के तरफ़ की सारी लड़किया

उसे ही ताड़ रही है .....!!!!!!

😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂


WhatsApp channel 😊


पत्नी : शादी की रात जब आपने मेरा

घूंघट उठाया तो आपको कैसा लगा....

.

.

.

.

.

पति : में तो मर ही जाता अगर मुझे

हनुमान चालीसा याद नही होती तो
.....!!!!!

😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂

WhatsApp channel 😊


एक चोर तेजी से दौड़ता हुआ गली पर

खडे एक सिपाही से टकरा गया ....

.

सिपाही ने उसे डांटते हुए पूछा -कौन है?

पहले चोर घबरा गया , फिर भागते हुए

बोला -चोर ...

.

सिपाही ने उसे भागते हुए देखकर

हंसकर कहा -बडा पागल आदमी है |

पुलिस से मजाक करता है
.....!!!!!

😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂

WhatsApp channel 😊


एक बात बताऊं...

.


गाड़ी का पिछला टायर

चाहे कितना भी तेज भाग ले....

.

.

.

लेकिन अगले टायर से आगे

नही निकल सकता

खाली बैठा था सोचा बता दूं ......!!!!!


😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂

WhatsApp channel 😊


संता डाक्टर से-घर चलकर चैक करने

के कितने पैसे लोगे

.

डाक्टर- 300 रूपये

संता- ठीक है चलिए डाक्टर ने

कार निकाली संता के घर पहुँच कर

डाक्टर ने पूछा- मरीज कहाँ है...

.

सांता- कोई मरीज नहीं है.

टैक्सी वाला 500 रूपये मांग रहा था,

आप 300 में ही ले आये .....!!!!!!


😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂

WhatsApp channel 😊


लड़की का 18 वां बर्थ डे था

पापा – बेटा अब तुम काफी बड़ी हो गई हो

अब तुम्हारी शादी कर देते हैं

बेटी – जल्दी करो ना पापा

पापा – तुम्हें कैसा पति चाहिए

बेटी शरमाते हुए बोली –
.
.
.
.

पिंक कलर का .....!!!!!!

😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂

WhatsApp channel 😊


बच्चा (टीचर से) : सर जो मैं पढ़ता हूं,

मुझे याद ही नहीं रहता...

.

टीचर : अच्छा बताओ, पिछली बार तू

मेरे हाथों से कब पिटा था..

.

बच्चा : पिछले शुक्रवार को।

टीचर : यह कैसे याद है....

.

बच्चा : सर मुझे प्रैक्टिकल में नहीं, थ्योरी

में प्रॉब्लम है
.....!!!!!!

😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂

WhatsApp channel 😊


😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂

WhatsApp channel 😊


Don't
underestimate the power of a
Indian Women .....
.
.

एक हाथ में लिपस्टिक दूसरे में मोबाइल ...

.

एक कान कुकर की सीटी पर दूसरा वाट्सएप की नोटिफिकेशन पर.....
.
.
.

एक आँख टीवी पर दूसरी पति की हरकतों पर
कौन कहता है नारी जीवन आसान है...!!!!

😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂

WhatsApp channel 😊


इंडियन मम्मा का जवाब नहीं .....!!!!!

😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂


WhatsApp channel 😊


आजकल के बच्चो को एडमिशन दिलाने

के लिए उनके माँ बाप स्कूल जाते हैं

.


.



.

मेरे ग्रैजुएशन तक पापा बस दो बार

स्कूल आये थे वो भी इसलिए क्योंकि मैं

उनकी चप्पल पहन के स्कूल आ गया था.
....!!!!

😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂

WhatsApp channel 😊


"पापा – ये कमीना हमारी नाक कटाएगा

बंटी – मेरा मूड खराब मत करो

पापा – कमीने वो वर्मा जी की लड़की को

देख…….


बंटी –
.
.
.
.

कहाँ है किधर ...

मुझसे तो बोली कि बाहर जा रही हूँ

फिर दे लात और दे घूंसे
.....!!!!!

😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂

WhatsApp channel 😊


😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂

WhatsApp channel 😊


दामाद 14 दिनों से ससुराल में था.


सास :- दामाद जी कब वापस जा रहे हो..


दामाद :- क्योँ


सास :- बहुत दिन हो गये..


दामाद :- आपकी बेटी तो छ: छ: महीने मेरे यहाँ रहती है..

सास :- वो तो वहाँ ब्याही गयी है..

दामाद :- और मैं क्या यहाँ अपहरण करके लाया गया हूँ..
😝😝😝😂😂😂

😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂

WhatsApp channel 😊


लम्बी बहस

के बाद 2 युवको ने नहीं की

मारपीट 🤷🏻‍♂️

.
.
.
.

👇🏾👇🏾👇🏾

लड़ाई की आस लगाई भीड़ ने

गुस्से में दोनों युवको को पीटा......!!!!!!


😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂

WhatsApp channel 😊


😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂

WhatsApp channel 😊


साइंस की टीचर क्लास में पढ़ा रही

थी ....
.
.

टीचर ने पप्पू से कहा – तू बता जिन्दा

रहने के लिए क्या क्या चीजें जरुरी हैं

पप्पू – नहीं पता मैडम 🥹

टीचर – अरे जो आता है वही बता

पप्पू – जिन्दा रहने के लिए तेरी कसम

एक मुलाकात जरुरी है सनम 😂

दे थप्पड़ दे थप्पड़ .....!!
!!!!!

😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂

WhatsApp channel 😊

Показано 20 последних публикаций.