कभी दोस्ती की मिसाल हुआ करते थे,
हर ग़म में एक-दूसरे के साथ हुआ करते थे,
आज नाम तक लेना गवारा नहीं तुझे,
जिसके बिना अधूरे थे, अब वही पराये लगते हैं।
सोचा था साथ चलेंगे उम्रभर हम,
तेरी हंसी मेरी खुशी की वजह बनेगी,
पर वक्त के साथ सब बदल गया,
अब तेरी यादें भी दर्द बनने लगीं।
💔✨
@bhargav0207