Фильтр публикаций


अज़ीज़ मित्र गणपत सिंह जी राजपुरोहित सर के अनुज गोविंद सिंह जी के विवाह समारोह में उपस्थित रहकर शुभकामनाएँ दी।
इस अवसर पर राजनीतिज्ञ दिनेश जी गहलोत और कलेक्टर साहिबा के सुप्रसिद्ध लेखक कैलाश जी मांजू से भी मिलना हुआ।
बहुत अच्छा लगा सभी से स्नेहिल मुलाक़ात करके।


सुदर्शन बैच | राजस्थान का एकीकरण | अनसुने फैक्ट्स और शानदार Tricks By Gourav Singh Ghanerao sir GGD
https://youtu.be/SxTdpxnWPWI


विश्वास ❤️🤝


50 मैराथन के बराबर है GGD टेस्ट सीरिज

अंतिम समय में अभ्यास में पूरा जोर लगा दो।

60% ही लाने है जबकि ये तो 80% से अधिक दे जाएगी आपको 👍

चूकना ही मत


End Tak sabhi dekh lena (चाहे आप SST के नहीं हो) कुछ Hidden Info दी है।

बाद में मत कहना सर बताया नहीं




बहुत अच्छा लगता है जब आप कहीं भी जायें तो आपके स्टूडेंट्स आपको मिले,आज माननीय कैबिनेट मिनिस्टर साहब के यहाँ जाना हुआ तो वहाँ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए नरेश जी मिले।उन्होंने देखते ही पहचान लिया……मुझे बड़ी ख़ुशी हुई कि आज न सिर्फ़ बेरोज़गार बल्कि हर विभाग में पोस्टेड नवयुवक व युवतियाँ भी अपनी शिक्षा को अच्छे से जारी रखें हुए है,शायद मेरे प्रयास सही दिशा में जा रहे है………☺️🙏🏻
✍🏻Gourav Singh Ghanerao




#NTT #Nusreryteacher
https://youtu.be/gG0hGwmjOm8

- 50 हज़ार से अधिक सैलरी
- 50 हज़ार से अधिक पोस्ट
- लड़कियों के लिए स्वर्ग
- आप भी बन सकते है नर्सरी टीचर
- अब तक की सबसे बड़ी नर्सरी टीचर वैकेंसी

जाने सम्पूर्ण जानकारी गौरव सर से


वैसे GGD टेस्ट सीरिज हमेशा ही ऑफर के साथ उपलब्ध रहती है।लाभ कमाने के उद्देश्य से इसे दिया नहीं जाता बल्कि अधिक से अधिक विद्यार्थी गुणवत्ता युक्त अभ्यास कर सके इसके उद्देश्य से दिया जाता है।

फिर भी आज REET SST मॉडल पेपर(combo) पर 25% की छूट दी जा रही है।जो सिर्फ आज जॉइन करने पर मिलेगी|

बाकी टेस्ट सिरिज यथावत ही रहेगी।






आप सभी के अथाह प्रेम से यह कारवां 750K पार कर गया | आप सभी का हृदय से आभार 🙏🏻💐


अगर आप GGD Edu Hub टेलीग्राम से अभी तक नहीं जुड़े है तो अभी जुड़ जाइए। जहाँ बिना किसी Disturbance के सीधे GGD Facts pro शेयर किए जाते है।

अब तक 19 Facts pro दिए जा चुके है जिनमे से सीधे सीधे सवाल एग्जाम में देखने को मिलेंगे ।

लिंक - https://t.me/ggdeducationhub


आज CET के रिजल्ट के बाद विद्यार्थियों के msgs और कमेंट्स रोके नहीं रुक रहे है।
ये तो विश्वास था ही कि आप अच्छा करेंगे,मेहनत आपकी ही है।हम केवल निमित्त मात्र है।

ये आप सभी का बड़प्पन है कि अपनी सफलता को आप हमारी मेहनत बताते है।एक शिक्षक का कर्तव्य है सही मार्ग दिखाए।चलना विद्यार्थियों को ही होता है।
इतने msg आ रहे है कि screenshot साझा करने वाला scene ही खत्म कर दिया उसके लिए आभार

बस ऐसे ही सफलता प्राप्त करते रहे।

आगे बढ़ो - ऊँचे चढ़ो
गौरव सिंह घाणेराव


आज की यह किसान आंदोलन वाली क्लास सभी जरूर लेवे। बहुत सारी नई जानकारी और पूरे Concept को कवर किया है।

विशेष रूप से एग्जाम में बिजोलिया किसान आंदोलन पूछते है और अब भी अपन examinar से एक कदम आगे ही चल रहे है।

शाम 8 बजे जरूर देखे 👍






CET graduation level result



Показано 20 последних публикаций.