हिंदी मंच - सकारात्मक भाव


Гео и язык канала: Индия, Хинди
Категория: Образование


अगर आप रोजमर्रा की भागम भाग ज़िन्दगी से परेशान हो और आसान उपाय की खोज में हो,
तो हम आपकी दिमाग की थकान का एकदम सटीक इलाज करेंगे,
जी हां हमारे पोस्ट आपको कभी थकान महसूस नहीं होने देंगे, और जीवन में सफल होने के लिए कारगर साबित होंगे।

Связанные каналы  |  Похожие каналы

Гео и язык канала
Индия, Хинди
Категория
Образование
Статистика
Фильтр публикаций


हिंदी कविता कहानी विशेष

✨ सपनों की रोशनी ✨

मत रोक अपने कदम, मत हार तू,
हर अंधेरे के बाद, सवेरा जरूर।

जो गिरके संभलते, वो बाजी जीतते,
जो ठान ले कुछ, वो मुश्किलें मीतते।

हर सपना हकीकत में बदल सकता है,
बस हौसलों की लौ जलानी पड़ती है।

चल आगे बढ़, ना थक, ना रुक,
तेरी मेहनत ही तेरा सबसे बड़ा सुख!
─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086 ╨──────────────────━❥
via @ChannelPKBot


हिंदी कविता कहानी विशेष

नारी: शक्ति, रूप और सम्मान

नारी है शक्ति, नारी है نور,
नारी के बिना अधूरा है संसार का सूर।

ममता की मूरत, करुणा की खान,
त्याग में ऊँची, स्नेह में महान।

माँ, बहन, बेटी, या हो पत्नी,
हर रूप में जग की ज्योति बनती।

संघर्ष की राहों में जो चलती,
हर बाधा से fearless टकराती।

सम्मान करो, नारी का मान रखो,
सशक्त बने, बस इतना ध्यान रखो।

हर दिन नारी दिवस बने,
हर नारी के सपने साकार रहें।

Happy women's day
─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086 ╨──────────────────━❥


🙋‍♂🙋‍♀आप किस विषय का क्विज चाहिए क्लिक करके ग्रुप जॉइन करे👇👇👇👇


हिंदी कविता कहानी विशेष

उड़ान

हर अंधेरे के बाद सवेरा होगा,
संघर्ष के बाद ही सवेरा होगा।

गिरोगे, संभलोगे, सीख जाओगे,
हर मुश्किल से तुम निखर जाओगे।

सपनों को अपने सच करना है,
हर हाल में आगे बढ़ना है।

हौसला रखो, मत घबराओ,
हर कदम पर रोशनी पाओ।

जो ठान लिया, वो करके दिखाओ,
अपनी उड़ान खुद बनाओ!
─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086 ╨──────────────────━❥
via @ChannelPKBot


🅟🅞🅢🅘🅣🅘🅥🅔 🅣🅗🅞🅤🅖🅗🅣🅢, 🅟🅞🅔🅜🅢 🅐🅝🅓 🅢🅣🅞🅡🅘🅔🅢

🇨‌🇹‌🇪‌🇹‌ 🇱‌🇦‌🇰‌🇸‌🇭‌🇦‌🇾‌

🌷🌿इक वही शख़्स
मुझ को याद रहा,
जिस को समझा था
भूल जाऊँगा..🌷🌿

Join @ctet_tyari @edu_hub

─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086
╨──────────────────━❥


हिंदी कविता कहानी विशेष

🌺 आज का सुविचार 🌺

जब बात जरूरत की
हो तो जुबान
सबकी मीठी हो
जाती है

🙇‍♂ जय श्री कृष्णा 🙇‍♂
🙏 सुप्रभात 🙏

─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086 ╨──────────────────━❥
via @ChannelPKBot


हिंदी कविता कहानी विशेष

फलानी : सुनो...!! क्या तुम फ्री हो

मैं :  मैं बहुत महंगा हूं... बस तुम्हारे लिए ऑफर में हूं।
😜😜

─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086 ╨──────────────────━❥
via @ChannelPKBot


हिंदी कविता कहानी विशेष

ना पाने को कुछ है

ना खोने को

एक दिन उड़ जायेंगे

तस्वीरों से रंग की तरह

हम वक्त की टहनी पर

बैठे हैं परिंदों की तरह

खटखटाते रहिये

एक दूसरे का मन का दरवाजा

मुलाकातें ना सही

आहटें आती रहनी चाहिऐ

ना ताज है ज़िंदगी

ना राज है ज़िंदगी


जो भी है बस आज है ज़िन्दगी....!!
─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086 ╨──────────────────━❥


के जिसका जितना जोर चाल्या वो उतना लूट के
गया 🫠
सच्च मानता रया सब अपने है देखो मे कितने झूठ मे
रया ,,
महसूस फेर उस दिन होया के पीसा जरूरी है भाई
मेरे
जिस दिन मे हार के बैठया ओर भाई उठ कै गया ॥

#◄⏤‌चौधरी..✍️


हिंदी कविता कहानी विशेष

🌺 आज का सुविचार 🌺

किसी दूसरे का दिल
दुखा कर अपने लिए
खुशियों की उम्मीद
कभी मत करना

🙇‍♂ जय श्री कृष्णा 🙇‍♂
🙏 सुप्रभात 🙏

─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086 ╨──────────────────━❥


हिंदी कविता कहानी विशेष

🌷🌿🌷:::::कहते है मोहब्बत तीन तरह की होती है

एक वो,
जो आपको मिला ओर बस कबूल कर लिया , नसीब होते है

दूसरी वो,
जिसे आप ने चाहा ओर वो आप को मिल गया , वो होते है मुकद्दर

और तीसरी मोहब्बत वो होती है,
कि आप को पता भी नहीं होता कि आप उस इंसान को हासिल नहीं कर पाओगे,
फिर भी दिल ओ जान से उस इंसान से मोहब्बत करते रहना , इसे कहते हैं इश्क,
और इश्क बड़ा है बेरहम होता है:::::🌷🌿🌷
─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086 ╨──────────────────━❥
via @ChannelPKBot


हिंदी कविता कहानी विशेष

🌷🌿🌷:::::मुझे तुम्हारा ना रूठना भी खलता था
तुम्हें कभी रूठना नहीं आया
तुम ने मुझे कभी मनाने का मौका ही नहीं दिया
पता है तुम बिछड़ गई हो जल्दबाजी में ..

उम्र भर रूठ भी तो सकती थी... !!
मुझे तुम्हारे सत्रहवाँ श्रृंगार
तुम्हारा मुस्कुराना
आज भी याद है:::::🌷🌿🌷

🌿दिनेश पारीक🌿
─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086 ╨──────────────────━❥


हिंदी कविता कहानी विशेष

🌺 आज का सुविचार 🌺

किसी के अंदर प्रेम जगाकर
उसे छोड़ देना हत्या
के बराबर है

🙇‍♂ जय श्री कृष्णा 🙇‍♂
🙏 सुप्रभात 🙏

─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086 ╨──────────────────━❥


हिंदी कविता कहानी विशेष

🌷🌿🌷::::::::::जो कहते है हमने ईश्वर को नही देखा,,,
कह दो उनसे
किसीके प्यार में डुब कर देखे...
उसकी यादों को अपनी रोम रोम में घोलकर
अपनी साँसों को महकता देखे....
बहकती धडकन देखे,,सुलगते जज्बात देखे,,,
ख्वाहीशों के पटल पर प्यार के ख्वाब सजाकर देखे...
कैसे मचलते है दिन, कैसे उमलती है रात,,
कभी उससे मिलकर देखे कभी बिछडकर देखे....
मन का आँगन खिलखिल जाता है,
देह से परे रुह को उसकी छुकर देखे,
अंतरआत्मा को पुकारकर देखे...
कभी किसीके प्यार में डुब कर देखे::::::::::🌷🌿🌷❤
─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086 ╨──────────────────━❥


हिंदी कविता कहानी विशेष

🌺 आज का सुविचार 🌺

श्रीकृष्ण ने गीता में
एक बात कहीं गंभीर
औरो से लडे,
लडे स्वयं से वीर

🙇‍♂ जय श्री कृष्णा 🙇‍♂
🙏 सुप्रभात 🙏

─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086 ╨──────────────────━❥
via @ChannelPKBot


हिंदी कविता कहानी विशेष

🌺 आज का सुविचार 🌺

गुजरना पड़ता है ज़िन्दगी
को कई मानसूनों से..
फकत एक बारिश से ही
ज़मीं की तपिश नहीं जाती

🙇‍♂ जय श्री कृष्णा 🙇‍♂
🙏 सुप्रभात 🙏


Ꭻᴏɪɴ
✔️
─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086 ╨──────────────────━❥


🌺 आज का सुविचार 🌺

जिसकी फितरत हमेशा
बदलने की हो;
वह कभी किसी का
नहीं हो सकता,
चाहे वह समय हो या इंसान

🙇‍♂ जय श्री कृष्णा 🙇‍♂
🙏 सुप्रभात 🙏


💠


🅟🅞🅢🅘🅣🅘🅥🅔 🅣🅗🅞🅤🅖🅗🅣🅢, 🅟🅞🅔🅜🅢 🅐🅝🅓 🅢🅣🅞🅡🅘🅔🅢

🌺 आज का सुविचार 🌺

जबरदस्ती किसी की लाइफ
का हिस्सा बनने से अच्छा है
कि खुद को संभालो और
उसकी लाइफ से दूर हो जाओ

🙇‍♂ जय श्री कृष्णा 🙇‍♂
🙏 सुप्रभात 🙏


─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086
╨──────────────────━❥


🅟🅞🅢🅘🅣🅘🅥🅔 🅣🅗🅞🅤🅖🅗🅣🅢, 🅟🅞🅔🅜🅢 🅐🅝🅓 🅢🅣🅞🅡🅘🅔🅢

Jinka aaj bday hai unke leye

Special

─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086
╨──────────────────━❥


🅟🅞🅢🅘🅣🅘🅥🅔 🅣🅗🅞🅤🅖🅗🅣🅢, 🅟🅞🅔🅜🅢 🅐🅝🅓 🅢🅣🅞🅡🅘🅔🅢

🌷🌿प्रेम चाँद की तरह होता है जिस दिन बढ़ना ख़त्म हुआ उस दिन घटना शुरू हो जाता है🌷🌿

─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086
╨──────────────────━❥

Показано 20 последних публикаций.