हिंदी कविता कहानी विशेष
🌷🌿🌷::::::::::जो कहते है हमने ईश्वर को नही देखा,,,
कह दो उनसे
किसीके प्यार में डुब कर देखे...
उसकी यादों को अपनी रोम रोम में घोलकर
अपनी साँसों को महकता देखे....
बहकती धडकन देखे,,सुलगते जज्बात देखे,,,
ख्वाहीशों के पटल पर प्यार के ख्वाब सजाकर देखे...
कैसे मचलते है दिन, कैसे उमलती है रात,,
कभी उससे मिलकर देखे कभी बिछडकर देखे....
मन का आँगन खिलखिल जाता है,
देह से परे रुह को उसकी छुकर देखे,
अंतरआत्मा को पुकारकर देखे...
कभी किसीके प्यार में डुब कर देखे::::::::::🌷🌿🌷❤
─❀⊰╯ join 🔻
@hindi_manch @anand_bhav @smile8086 ╨──────────────────━❥