HINDI MATERIAL IBPS EXAM


Гео и язык канала: Индия, Английский
Категория: Книги


This is a platform for BANKING ASPIRANTS HINDI MEDIUM

Связанные каналы

Гео и язык канала
Индия, Английский
Категория
Книги
Статистика
Фильтр публикаций




☑️ Please go to twitter & tweet
#modi_rojgar_do
*Please Support *

25 february 11:00 Am


PAID UP TGT MATHS BY PRANAY SIR
https://t.me/uptgtpgt

SHARE WITH YOUR FRIENDS


्म भरते समय आपसे आपका centre choice , mains किस माध्यम से देना है..mains में optional sub क्या लेना है ? Etc भरना होता है..फार्म में सही विवरण दें। क्योकि बाद में सुधार नही कर सकते है ..साथ ही आवेदन करते समय अपना सही ई-मेल आईडी साथ रखें।

★●● #Exam_syllabus

इस परीक्षा को पास करने के लिए आपको तीन चरण पास करने होते है पहला है Preliminary Exam(इसका अंक मेरिट में नही जुड़ता )
दूसरा है Mains Exam और तृतीय हैInterview / Personality Test

Syllabus के बारे में यहाँ ज्यादा आपसे जिक्र नही करूँगा!

Syllabus को deeply समझना सबसे जरूरी चीज है क्योकि syllabus को जितना बेहतर से आप समझ कर उसके according तैयारी करेंगे उतना ही आपकी success का chance ज्यादा होगा

कबीर ने कहा है•® पोथी पढ़ि पढ़ि जग मुआ
पंडित भया न कोय

इसका syllabus कोई छोटा-मोटा नही होता है.. इसकी गहरी समझ बेहतर न होने के कारण काफी Aspirant गलत दिशा में मेहनत करने लगते है. है..उनको यह पता नही होता है की किस खण्ड से ज्यादा प्रश्न पूछे जाते है किस खण्ड से कम.. आप चाहे तो syllabus को खंड-खंड में अच्छे से बाटे,साथ ही उस खण्ड में यह भी mention कर दे की इस खंड से pre और mains में कितने अंक के प्रश्न आते है ..और इसको तैयार करके आप अपने study room में चिपका भी सकते है

★★★★------------*
यहाँ तक तो अब समझ लिए अब हम बताते है कि #तैयारी_शुरू_कैसे_करे ?

Syllabus सम्बंधित जो बात बताई है...उसको करने के बाद आप
NCERT या इग्नू की class 9th to 12th की पुस्तकों से कर सकते है..

इनके अलावा afeias का app downlod कर ले वहाँ आपको जरूरत की चीजे मिलती रहेगी ..

💐और अंत में....तैयारी के संदर्भ में आज इतना ही

हौसला अफजाई पर दो पंक्तियां लिखता हूं...
" कौन कहता है आसमां में सूराख नहीं हो सकता
एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो"

🍁इस नदी की धार में ठंडी हवा आती तो है
नाव जर्जर ही सही लहरों से टकराती तो है
एक चिंगारी कहीं से ढूंढ लाओ दोस्तों
इस दिए में तेल से भीगी हुई बाती तो है

🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
#All_the_best 🙏 🙏🙏👍👍


#विशेष..

आज हम upsc से जुडी बहुत सारी #basic_बातो पर क्रमबद्ध चर्चा करेंगे.. जैसे upsc exam क्या है ?...IAS/IPS/IFS..क्या है ?..इसकी form कब और कैसे भरते है ?..इसकी तैयारी की शुरुआत कैसे करे ?.. इन सब topic पर इसी post में चर्चा करेंगे ...

●●●●●●●●〰★★
#UPSC_क्या_है ?
UPSC(Union public service commison) यानी हिंदी में कहे तो #संघ_लोक_सेवा_आयोग
इसका का गठन आजादी से पहले 1 अक्तूबर 1926 को लोक सेवा आयोग नाम से हुआ था| लेकिन सवैधानिक प्रावधानों के तहत 26 अक्तूबर 1950 लोक सेवा आयोग का पुनर्निर्माण हुआ|

जिसका नाम संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) रखा गया| इस आयोग को अनुछेद 315 के तहत सवैंधानिक दर्जा(मान्यता) प्रदान की गई है |

यह commison(upsc) लगभग 13 प्रकार के exam का आयोजन करता

जैसे:- ICS(indian civil service)
IES (indian Engineering Services),NDA,INA,CDS,CAPF और भी है लेकिन उसका चर्चा यहाँ नही करेंगे...
🍁🍁
UPSC द्वारा आयोजित इन सभी exam में सर्वश्रेष्ठ exam है..जिसकी हमलोग तैयारी कर रहे है इसे ICS(indian civil service) यानी हिंदी में भारतीय सिविल सेवा परीक्षा कहा जाता है..

इसके तहत 24 तरह की service के लिए selection होता है..जिसमे सबसे टॉप post/service आईएएस (IAS) होता है.. कोई जरूरी नही की आप इस exam को पास कर सीधे IAS बन जायेंगे.. आप अपने rank/perfomance के आधार नीचे दिए गए 24 सेवाओं में किसी के लिए भी चयन किये जा सकते है..

(i) Indian Administrative Service.
(ii) Indian Foreign Service.
(iii) Indian Police Service.
(iv) Indian P & T Accounts & Finance Service, Group ‘A’.
(v) Indian Audit and Accounts Service, Group ‘A’.
(vi) Indian Revenue Service (Customs and Central Excise), Group ‘A’.
(vii) Indian Defence Accounts Service, Group ‘A’.
(viii) Indian Revenue Service (I.T.), Group ‘A’.
(ix) Indian Ordnance Factories Service, Group ‘A’ (Assistant Works Manager, Administration).
(x) Indian Postal Service, Group ‘A’.
(xi) Indian Civil Accounts Service, Group ‘A’.(xii) Indian Railway Traffic Service, Group ‘A’.
(xiii) Indian Railway Accounts Service, Group 'A'.
(xiv) Indian Railway Personnel Service, Group ‘A’.
(xv) Post of Assistant Security Commissioner in Railway Protection Force, Group ‘A’
(xvi) Indian Defence Estates Service, Group ‘A’.
(xvii) Indian Information Service (Junior Grade), Group ‘A’.
(xviii) Indian Trade Service, Group 'A' (Gr. III)
.(xix) Indian Corporate Law Service, Group "A".
(xx) Armed Forces Headquarters Civil Service, Group ‘B’ (Section Officer’s Grade).(xxi) Delhi, Andaman & Nicobar Islands, Lakshadweep, Daman & Diu and Dadra & NagarHaveli Civil Service, Group 'B'.

(xxii) Delhi, Andaman & Nicobar Islands, Lakshadweep, Daman & Diu and Dadra & NagarHaveli Police Service, Group 'B'.

(xxiii) Pondicherry Civil Service, Group 'B'.(xxiv) Pondicherry Police Service, Group ‘B

चलिए अब हम बात करते है इसकी योग्यता और attempt के बारे में..

योग्यता:-
इसके लिए आपको विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (U.G.C) की धारा 1956, द्वारा मान्यता प्राप्त, किसी भी university से graduate होना चाहिए.. इस exam के लिए graduation का subject matter नही करता की आप आर्ट्स से किये है science से.... upsc के फॉर्म भरने के लिए बस आपके पास valid बैचलर डिग्री(बी.टेक/BA/BSC/BCOM) होना चाहिए....graduation अंतिम वर्ष के छात्र भी इस फॉर्म को भर सकते है

★अगर age की बात करे तो
🌸Age Limit: आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष की होनी चाहिए और अधिकतम 32 वर्ष की उम्र से अधिक नहीं होनी चाहिए।हालांकि विकलांग अभ्यार्थी और सैन्य परिवार तथा पिछड़े वर्ग के व्यक्ति के लिए उम्र सीमा में छूट दी जाती है...

NOTE:- उम्र की गिनती अगस्त माह तक की जाती है

♠परीक्षा में #attempt की संख्या:- ओपन श्रेणी 6 प्रयास, ओबीसी श्रेणी के लिए 9 प्रयासों और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार के लिए कोई सीमा नहीं है।.....

💐फार्म_सम्बंधित_जानकारी

सामान्यतः UPSC(civil service) का notification feb-march में आता है और pre exam जून में होता है ..फिर pre quallify करने के बाद मुख्य परीक्षा के लिए एक फार्म भरा जाता है जिसे DAF कहा जाता है ..interview में इसी DAF फार्म में जो आप अपने बारे में जो भरते है उसी सम्बंधित शुरूआती प्रश्न पूछे जाते हैं....

इसकी मुख्य परीक्षा october-november में होती है ..interview मार्च_अप्रैल में लेकर final परिणाम मई_जून में जारी कर दिया जाता है...

#form_कैसे_भरे ?★★

सर्वप्रथम आप..एक से अधिक आवदेन देने से बचें।
Pre का फॉर


✍✍शिक्षक पात्रता परीक्षा【टीईटी 2019】स्पेशल, टीईटी देने वाले एक बार अवश्य पढ़ें


विद्यालयों में अध्यापन की आप की इच्छा टीईटी के माध्यम से सच साबित हो सकती,आप ग्रेजुएट हैं, बीएड या बीटीसी या बीटीसी के समकक्ष योग्यता,डीएलएड,बीएलएड,डीएड....फिर भी आप को राज्य स्तरीय विद्यालयों में शिक्षक के रूप में नौकरी पाने के लिए टीईटी परीक्षा पास करनी होगी।पर कुल आवेदकों में से टीईटी में 15 से 20 प्रतिशत आवेदक ही सफल हो पाते हैं।क्योंकि इस टेस्ट में सफलता के लिए आप को कड़ी मेहनत करनी होगी.....इस परीक्षा का स्तर क्या है और कैसे इसे हल करना चाहिए, यहाँ इस बारे में हम सभी भाई और बहनों को विस्तार से बताएं गे कृपया एक बार पूरे लेख को जरूर पढ़ें और अपने सभी मित्रों तक पहुचाएं जिससे उनको भी ये जानकारी प्राप्त हो_......*

टीचिंग के क्षेत्र में कैरियर बनाना हो तो इसके लिए टीईटी(Teacher Eligibility Test) शिक्षक पात्रता परीक्षा के माध्यम से राह बनती है।
22 दिसम्बर 2019 को प्रस्तावित टीईटी के आयोजन के लिए पीएनपी(परीक्षा नियामक प्राधिकारी) अगले महीने 1 नवम्बर से 20 नवम्बर तक ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे जाएंगे।स्कूलों की प्राथमिक कक्षाओं(1 से 5) या उच्च प्राथमिक कक्षाओं (6 से 8) में पढ़ाने के इच्छुक युवा इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकतें हैं।मुख्य रूप से राज्य सरकार के अधीन स्कूलों में यह परीक्षा अध्यापक के रूप में नियुक्ति का मौका देती है।

*प्रश्न-पत्र का प्रारूप...*
बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित इस परीक्षा में एक-एक अंक के कुल 150 सवाल पूछे जाएंगे।प्रश्न हिन्दी के साथ-साथ अंग्रेजी में भी होंगे।इनके जवाब देने के लिए 150 मिनट( ढाई घण्टे) का समय मिलेगा।परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का नियम नही है।इसलिए सवालों के जवाब गलत होने पर भी कोई अंक नही काटा जाएगा।इस बार पेपर 1st (1 से 5) को सुबह की पाली और पेपर 2nd (6 से 8) को दोपहर की पाली में आयोजित किया जाएगा।

*पेपर-1【प्राथमिक स्तर】*
कक्षा 1 से 5 के लिए होने वाले इस पेपर में 5 भाग होंगे।हर भाग से 30-30 प्रश्न पूछें जाएंगे।इन भागों के नाम इस प्रकार हैं- बालविकास एवं शिक्षा शास्त्र, भाषा प्रथम हिंदी सबके के लिए अनिवार्य, भाषा द्वितीय अंग्रेजी,संस्कृत, किसी 1 को लेना है,गणित और पर्यावरण अध्ययन।इन प्रश्नों का पाठ्यक्रम हाईस्कूल तक का रहेगा।

*पेपर-2 【उच्च प्राथमिक】*

इस पेपर में बालविकास एंवम शिक्षा शास्त्र, भाषा प्रथम हिंदी सबके लिए अनिवार्य, भाषा द्वितीय संस्कृत,अंग्रेजी में से कोई एक लेना है 30 सवाल पूछें जाएंगे।इन भागों के प्रश्नों का जवाब देना सभी के लिए जरूरी है।इसके साथ 60 प्रश्नों का एक और भाग होगा। इसे शिक्षण जरूरतों के अनुरूप बनाया गया है।जो उम्मीदवार गणित और विज्ञान का शिक्षक बनना चाहते हैं उन्हें इस भाग में गणित और विज्ञान के सवालों को हल करना होगा। सामाजिक विषय का शिक्षक बनने वालों को इस भाग में सामाजिक विज्ञान के सवालों को हल करना होगा।इन प्रश्नो का पाठ्यक्रम इंटरमीडिएट स्तर का होगा।
नोट- जो बीएससी या बीटेक है उनको गणित-विज्ञान का पार्ट हल करना है,और जो बीए या बीकॉम है उनको सामाजिक विज्ञान का पार्ट हल करना है कुल 60 प्रश्न रहे गा।

परीक्षा केंद्र की जानकारी
उत्तरप्रदेश के 75 जिला को केंद्र बनाया जाएगा, जो अभ्यर्थी जो जिला परीक्षा सेन्टर देगा,उसी जिले पर एग्जाम होगा और उसी जिले से टेट की मार्कशीट भी मिलेगी।
नोट- कोई भी अभ्यर्थी कोई भी जिला परीक्षा सेंटर दे सकता है।

टीईटी सर्टिफिकेट या स्कोरकार्ड
इस परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को अंक प्रमाणपत्र दिया जाएगा, लेकिन जो उम्मीदवार समान्यवर्ग 60 फीसदी अंक (150 में 90 अंक) और ओबीसी,एससी,एसटी 55 फीसदी(150 में 82 अंक)प्राप्त करेगा उन्हें ही टीईटी सर्टिफिकेट मिलेगा।
नोट- 10 प्रतिशत सामान्य वर्ग आरक्षण का लाभ टीईटी में नही मिलेगा,150 में 90 अंक लाने पर ही पास माना जायेगा।

इन पर करें फोकस

● प्रश्नों को हल करते समय स्पीड का ध्यान दें।

● निगेटिव मार्किंग न होने के कारण अधिक से अधिक प्रश्न हल करें।

●मैथ्स के बेसिक क्लीयर करें।

● कठिनता का स्तर बारहवीं अथवा ग्रेजुएशन के हिसाब से होगा।

● भाषा पर पकड़ तथा कौशल आवश्यक है।

*समय के मोल को पहचानें...

●टीईटी का सिलेबस सीटीईटी से मिलता जुलता रहता है,सीटेट की अपेक्षा थोड़ा सरल रहता है,अकसर छात्रों की यह शिकायत सुनने को मिलती है कि इसमें उन्हें समय कम मिला,इसलिए परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को यह सलाह दी जाती है कि वे प्रश्नो को हल करते समय अपनी गति पर ध्यान दें। यह तभी सम्भव हो पाता है ,जब तैयारी के दौरान मॉडल पेपर को को निश्चित समय के दौरान हल करने की प्रैक्टिस की जाए। परीक्षा भवन में छात्र उसी खंड को पहले हल करें जिसमे अछि पकड़ हो।


न्यायाधीशों की नियुक्ति
*अनुच्छेद 241* :- संघ राज्य क्षेत्र के लिए उच्च-न्यायालय
**
*अनुच्छेद 243* :- पंचायत नगर पालिकाएं एवं सहकारी समितियां
*अनुच्छेद 244* :- अनुसूचित क्षेत्रो व जनजाति क्षेत्रों का प्रशासन
*अनुच्छेद 248* :- अवशिष्ट विधाई शक्तियां
*अनुच्छेद 252* :- दो या अधिक राज्य के लिए सहमति से विधि बनाने की संसद की शक्ति
*अनुच्छेद 254* :- संसद द्वारा बनाई गई विधियों और राज्यों के विधान मंडल द्वारा बनाए गए विधियों में असंगति
*अनुच्छेद 256* :- राज्यों की और संघ की बाध्यता
*अनुच्छेद 257* :- कुछ दशाओं में राज्यों पर संघ का नियंत्रण
*अनुच्छेद 262* :- अंतर्राज्यक नदियों या नदी दूनों के जल संबंधी
विवादों का न्याय निर्णय
*अनुच्छेद 263* :- अंतर्राज्यीय विकास परिषद का गठन
*अनुच्छेद 266* :- संचित निधी
*अनुच्छेद 267* :- आकस्मिकता निधि
*अनुच्छेद 269* :- संघ द्वारा उद्ग्रहित और संग्रहित किंतु राज्यों
को सौपे जाने वाले कर
*अनुच्छेद 270* :- संघ द्वारा इकट्ठे किए कर संघ और राज्यों के
बीच वितरित किए जाने वाले कर
*अनुच्छेद 280* :- वित्त आयोग
*अनुच्छेद 281* :- वित्त आयोग की सिफारिशे
*अनुच्छेद 292* :- भारत सरकार द्वारा उधार लेना
*अनुच्छेद 293* :- राज्य द्वारा उधार लेना
&अनुच्छेद 300 क* :- संपत्ति का अधिकार
*अनुच्छेद 301* :- व्यापार वाणिज्य और समागम की स्वतंत्रता
*अनुच्छेद 309* :- राज्य की सेवा करने वाले व्यक्तियों की भर्ती और सेवा की शर्तों
*अनुच्छेद 310* :- संघ या राज्य की सेवा करने वाले व्यक्तियों की पदावधि
*अनुच्छेद 313* :- संक्रमण कालीन उपबंध
*अनुच्छेद 315* :- संघ राज्य के लिए लोक सेवा आयोग
*अनुच्छेद 316* :- सदस्यों की नियुक्ति एवं पदावधि
*अनुच्छेद 317* :- लोक सेवा आयोग के किसी सदस्य को हटाया
जाना या निलंबित किया जाना
*अनुच्छेद 320* :- लोकसेवा आयोग के कृत्य
*अनुच्छेद 323 क* :- प्रशासनिक अधिकरण
*अनुच्छेद 323 ख* :- अन्य विषयों के लिए अधिकरण
*अनुच्छेद 324* :- निर्वाचनो के अधिक्षण निर्देशन और नियंत्रण का निर्वाचन आयोग में निहित होना
*अनुच्छेद 329* :- निर्वाचन संबंधी मामलों में न्यायालय के
हस्तक्षेप का वर्णन
*अनुछेद 330* :- लोक सभा में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिये स्थानो का आरणण
*अनुच्छेद 331* :- लोक सभा में आंग्ल भारतीय समुदाय का
प्रतिनिधित्व
*अनुच्छेद 332* :- राज्य के विधान सभा में अनुसूचित जाति और
अनुसूचित जनजातियों के लिए स्थानों का आरक्षण
*अनुच्छेद 333* :- राज्य की विधानसभा में आंग्ल भारतीय
समुदाय का प्रतिनिधित्व
*अनुच्छेद 343* :- संघ की परिभाषा
*अनुच्छेद 344* :- राजभाषा के संबंध में आयोग और संसद की समिति
*अनुच्छेद 350 क* :- प्राथमिक स्तर पर मातृभाषा में शिक्षा की
सुविधाएं
*अनुच्छेद 351* :- हिंदी भाषा के विकास के लिए निर्देश
*अनुच्छेद 352* :- आपात की उदघोषणा का प्रभाव
*अनुछेद 356* :- राज्य में संवैधानिक तंत्र के विफल हो जाने की
दशा में उपबंध
*अनुच्छेद 360* :- वित्तीय आपात के बारे में उपबंध
*अनुच्छेद 368* :- सविधान का संशोधन करने की संसद की
शक्ति और उसकी प्रक्रिया
*अनुच्छेद 377* :- भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षक के बारे में
*उपबंध*
*अनुच्छेद 378* :- लोक सेवा आयोग के बारे
TOP 30 IMPORTANT NOTE*

''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''
''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''
संविधान के किस भाग में अस्थायी संक्रमणकालीन और विशेष उपबन्धों के प्रावधान हैं? –
*भाग 21*

वर्तमान में भारतीय संविधान में कुल कितनी अनुसूचियां हैं? –
*12*

संसद का निम्न सदन एवं उच्च सदन है? –
*लोकसभा एवं राज्यसभा*

बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री थे? –
*डॉ. श्रीकृष्ण सिंह*

विधानपरिषद् का सदस्य होने के लिए कम-से-कम कितनी आयु सीमा होनी चाहिए? – *30 वर्ष*

किसी राज्य विधान सभा के सदस्यों की न्यूनतम संख्या कितनी हो सकती है? – *60*

अखिल भारतीय सेवा का गठन कर सकता है? – *संसद*

मतदाताओं के पंजीयन का उत्तरदायित्व किस पर है? – *निर्वाचन आयोग*

मूल संविधान में क्षेत्रीय महत्त्व के 66 विषय राज्य सूची में थे। अब उनकी संख्या कितनी है? – *61*

संयुक्त प्रवर समिति में कितने सदस्य होते हैं? – *45*

वर्तमान में सर्वोच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश के अतिरिक्त कितने न्यायाधीश का प्रावधान किया गया है? – *30*

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है? – *बिलासपुर*

राज्यपाल राज्य में किसका प्रतिनिधि होता है? – *राष्ट्रपति का*

भारतीय संविधान के किन अनुच्छेदों में राज्य के नीति निर्देशक तत्त्वों का उल्लेख है? – *अनुच्छेद 36-51*

राज्य पुनर्गठन अधिनियम कब पारित किया गया? – *1956 ई.*

भारतीय नागरिकता नहीं प्राप्त की जा सकती है? –
*भारतीय

ा*

राष्ट्रप


ति किसकी सलाह पर किसी राज्य के राज्यपाल की नियुक्ति करते है? –
*प्रधानमंत्री*

राज्य का मुख्यमंत्री किसके प्रति उत्तरदायी होता है? –
*विधान सभा*

राज्य विधानमंडल का ऊपरी सदन कौन-सा है? –
*विधान परिषद्*

उस संघ राज्य का नाम बताइए जहाँ निर्वाचित विधानसभा एवं मंत्रिपरिषद् है? –
*पुदुचेरी*

भारतीय संविधान में कितनी भाषाएँ क्षेत्रीय भाषाओं के रूप में मान्यता प्राप्त हैं? –
*22*

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री की कार्य अवधि होती है? –
*छह वर्ष*

पंचायत समिति का गठन होता है? – *प्रखंड स्तर पर*

भारत में साम्यवाद आधारित दल है? – *CPI*

वर्तमान समय में लोकसभा की 543 सीटों में से कितनी सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं? –
*84*

किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा गोवा को राज्य का दर्जा प्रदान किया गया? –
*56वाँ*

किसी क्षेत्र को अनुसूचित जाति और जनजाति क्षेत्र घोषित करने का अधिकार किसे है? –
*राष्ट्रपति*

स्थायी संसद भारत में कब तक अस्तित्व में रही है? –
*17 अप्रैल, 1952*

भारत के चौथे राष्ट्रपति थे? –
*वी. वी. गिरि*

उपराष्ट्रपति को उसके कार्यकाल की समाप्ति के पूर्व पद से हटाने का अधिकार किसको है? –
*संसद*

संसद का चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी की न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए? –
*25 वर्ष*

राज्यसभा द्वारा लोकसभा को धन विधेयक कितने समय में लौटा दिये जाने चाहिए? –
*14 दिन*

राजनीतिक शब्दावली में ‘शून्यकाल’ का अर्थ है? –
*प्रश्न-उत्तर सत्र*

इन्दिरा गाँधी दूसरी अवधि के लिए प्रधानमंत्री बनी? –
*1980 से 1984 तक*

मुख्य सतर्कता आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है? –
*राष्ट्रपति*

उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की संख्या में वृद्धि करने की शक्ति किसके पास है? –
*संसद*

भारत में कुल कितने उच्च न्यायालय हैं? –
*24*

उपराज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है? –
*राष्ट्रपति*

विधानपरिषद् के कितने सदस्य प्रत्येक दूसरे वर्ष अवकाश ग्रहण करते हैं? –
*1/3*

राजनीति और नीतियों से व्युत्पन्न शब्द ‘इन्द्रधनुषी गठबंधन’ शब्द किसने दिया? –
*पिट रोमनी*

बैंक में धन जमा करके*

भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिन्ह क्या है? – *कमल*

मौलिक कर्तव्यों की अवहेलना करने वालों को? –
*दंड देने की व्यवस्था नहीं है*

संसद के दो क्रमिक अधिवेशनों के बीच अधिकतम कितने समयान्तराल की अनुमति है? – *6 माह*

भारत के राष्ट्रपति निर्वाचित होने के पात्र बनने के लिए किसी व्यक्ति की आयु पूर्ण होनी चाहिए? – *35 वर्ष*

राष्ट्रपति पद्धति में समस्त कार्यपालिका की शक्तियाँ किसमें निहित होती हैं? – *राष्ट्रपति में*

किस संवैधानिक संशोधन द्वारा अरुणाचल प्रदेश को राज्य का दर्जा प्रदान किया गया? – *55वाँ*

गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट-1935 किस पर आधारित था? –
*साइमन कमीशन*

भारतीय संविधान सभा की स्थापना कब हुई? –
*9 दिसम्बर, 1946*

अब तक भारत के संविधान की उद्देशिका में कितनी बार संशोधन किया जा चुका है? – *एक बार*

पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन कौन करता है? – *राष्ट्रपति*

विश्व का सबसे बड़ा, लिखित एवं सर्वाधिक व्यापक संविधान किस देश का है? – *भारत*

भारत की संघीय व्यवस्था किस देश की संघीय व्यवस्था से अधिक समानता रखती है? – *कनाडा*

किस राज्य के आरक्षण विधेयक को 9वीं अनुसूची में सम्मिलित किया गया है? – *तमिलनाडु*

भारतीय लोक प्रशासन संस्थान की स्थापना कब हुई? – *मार्च 1954*

*This article is important for your exams*

: *भारतीय संविधान की विशेषताएँ*
*IMPORTANTS OF INDIAN CONSTITUENCY*

''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''

''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''

● भारत का संविधान कैसा है— *लिखित एंव विश्व का सबसे व्यापक संविधान *
● भारतीय संविधन का स्वरूप होता है— *संरचना में संघात्मक *
● भारत में किस प्रकार का शासन व्यवस्था अपनाई गई है—
*ब्रिटिश संसदात्मक प्रणाली*
● भारतीय संविधान का अभिभावक कौन है— *सर्वोच्च न्यायालय*
● भारत के संविधान में संघीय शब्द की जगह किन शब्दों को स्थान दिया गया है— *राज्यों का संघ *
● भारतीय संविधान में कितनी सूचियाँ हैं— *12*
● भारतीय संविधान अपना अधिकार किससे प्राप्त करता है—
*भारतीय जनता से *
● भारत में वैद्य प्रभुसत्ता किस में निहित है—
*संविधान में *
● भारतीय संविधान की संरचना किस प्रकार की है—
*कुछ एकात्मक, कुछ कठोर *
● लिखित संविधान की अवधारणा ने कहाँ जन्म लिया— * फ्रांस *
● अध्यक्षात्मक शासन का उदय सर्वप्रथम कहाँ हुआ—
*संयुक्त राज्य अमेरिका*
● भारतीय संविधान में नागरिकों को कितने मूल अधिकार प्राप्त है—
* 6 *
● भारतीय संघीय व्यवस्था की प्रमुख विशेषता क्या है—
*संविधान की सर्वोच्चता*
● भारतीय संघवाद व्यवस्था की प्रमुख व


िशेषता क्या है—
*संविधान की सर्वोच्चता*
● भारतीय संघवाद को किसने सहकारी संघवाद कहा—
*जी. ऑस्टिन ने*
● भारत में प्रजातंत्र किस तथ्य पर आधरित है— *जनता को सरकार चनने व बदलने का अधिकार है*

*This article is important for your exams*

*राजनीति विज्ञानं से सम्बंधित परीक्षा में पूछे गये (40) एेसे प्रश्न- जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षा जैसे*

''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''

''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''
भारतीय लोक प्रशासन संस्थान की स्थापना कब हुई? –
*मार्च 1954*

समवर्ती सूची में लिखे विषयों पर अधिनियम बनाने का अधिकार किसके पास है? –
*राज्य और संघ*

प्रथम राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा के समय देश के राष्ट्रपति कौन थे? –
*डॉ. एस. राधाकृष्णन*

42वें संशोधन द्वारा संविधान के किस अनुच्छेद में मौलिक कर्तव्यों को जोड़ा गया है? –
*अनुच्छेद-51 A*

वर्तमान में भारतीय संविधान के कुल कितने भाग है? –
*22*

संविधान लागू होने के पश्चात् निम्न में से कौन भारतीय संघ का एक आरक्षित राज्य था? –
*सिक्किम*

संविधान के किस भाग में भारत के नागरिकों के मौलिक अधिकारों का उल्लेख किया गया है? –
*भाग-3*

मौलिक अधिकार संविधान के किस भाग में वर्णित है? –
*भाग III*

राज्यसभा की बैठकों का सभापतित्व कौन करता है? –
*उपराष्ट्रपति*

कोई वित्तीय बिल प्रस्तावित हो सकता है? –
*केवल लोकसभा में*

भारत में किसकी स्वीकृति के बिना कोई भी सरकारी खर्चा नहीं किया जा सकता? –
*संसद*

मंत्रिपरिषद् में कितने स्तर के मंत्री होते हैं? –
*3*

आमतौर पर भारत के प्रधानमंत्री होते हैं? –
*लोकसभा का सदस्य*

भारत सरकार का प्रमुख विधि अधिकारी कौन है? –
*भारत के महान्यायवादी*

भारत के सर्वोच्च न्यायालय का एक न्यायाधीश कितनी उम्र तक अपने पद पर बना रह सकता है? –
*65 वर्ष*

किन राज्यों में साझा उच्च न्यायालय है? –
*महाराष्ट्र व गोव

*प्रमुख क्रांतियां*


🎾 हरित क्रांति -- खाद्यान्न उत्पादन
🍼 श्वेत क्रांति -- दुग्ध उत्पादन
🐬 नीली क्रांति -- मत्स्य उत्पादन
🎾 भूरी क्रांति -- उर्वरक उत्पादन
🐓 रजत क्रांति -- अंडा उत्पादन
🌾 पीली क्रांति -- तिलहन उत्पादन
🌵 कृष्ण क्रांति -- बायोडीजल उत्पादन.
🍒 लाल क्रांति -- टमाटर/मांस उत्पादन
🐋 गुलाबी क्रांति -- झींगा मछली उत्पादन
🍟 बादामी क्रांति -- मासाला उत्पादन
🍊 सुनहरी क्रांति -- फल उत्पादन
🌊 अमृत क्रांति -- नदी जोड़ो परियोजनाएं
🏨 धुसर/स्लेटी क्रांति-- सीमेंट
🍈 गोल क्रांति-- आलु
🌈 इंद्रधनुषीय क्रांति-- सभी क्रांतियो पर निगरानी रखने हेतु
🌅 सनराइज/सुर्योदय क्रांति-- इलेक्ट्रॉनिक उधोग के विकास के हेतु
🏌 गंगा क्रांति-- भ्रष्टाचार के खिलाफ सदाचार पैदा करने हेतु (जोहड़े वाले बाबा/वाटर मैन ऑफ इंडिया/राजेन्द्र सिंह )द्वारा
🎾 सदाबहार क्रांति-- जैव तकनीकी
🌭 सेफ्रॉन क्रांति-- केसर उत्पादन से
🛍 स्लेटी/ग्रे क्रांति--उर्वरको के उत्पादन से
🎋 हरित सोना क्रांति-- -- बाँस उतपादन से
🍡 मूक क्रांति-- मोटे अनाजों के उत्पादन से
🍠 परामनी क्रांति-- भिन्डी उत्पादन से
☕ ग्रीन गॉल्ड क्रांति-- चाय उत्पादन से
👳‍♀ खाद्द श्रंखला क्रांति-- भारतीय कृषकों की 2020 तक आमदनी को दुगुना करने से
🎾 खाकी क्रांति-- चमड़ा उत्पादन से
🌾 व्हाइट गॉल्ड क्रांति-- कपास उत्पादन से (तीसरी) क्रांति)
🚧 N.H.क्रान्ति- स्वर्णिम चतुर्भुज योजना से

*फसलो के उपनाम राजा*
🎾 दालो का राजा -- चना
🍑 फलो का राजा -- आम
🌹 फुलो का राजा -- गुलाब
🌶 मसालो का राजा/प्रकृति का आश्चर्य -- मिर्च
🎾 अनाजों का राजा -- चावल
🎾 मोटे अनाजों का राजा-- ज्वार
🍎 शितोष्ण फलो का राजा -- सेब
🌭 सुखे मेवो का राजा -- बादाम
🎾 चारे कि फसलों का राजा --बरसीम
🎾 जंगो का राजा -- टीक

फसलों के उपनाम रानी
🌭 दालों कि रानी -- मटर
🎾 फलों कि रानी -- लीची
🌸 फुलों कि रानी -- ग्लोडियोलस
🍟 मसालों कि रानी -- इलायची
🌽 अनाजों कि व्रानी -- मक्का


ध्यक्ष और उपाध्यक्ष का पद रिक्त होना
*अनुच्छेद 95* :- अध्यक्ष में कर्तव्य एवं शक्तियां
*अनुच्छेद 96* :- अध्यक्ष उपाध्यक्ष को पद से हटाने का संकल्प हो तब
उसका पीठासीन ना होना
*अनुच्छेद 97* :- सभापति उपसभापति तथा अध्यक्ष,उपाध्यक्ष के
वेतन और भत्ते
*अनुच्छेद 98* :- संसद का सविचालय
*अनुच्छेद 99* :- सदस्य द्वारा शपथ या प्रतिज्ञान
*अनुच्छेद 100* - संसाधनों में मतदान रिक्तियां के होते हुए भी
सदनों के कार्य करने की शक्ति और गणपूर्ति
*अनुच्छेद 108* :- कुछ दशाओं में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक
*अनुत्छेद 109* :- धन विधेयक के संबंध में विशेष प्रक्रिया
*अनुच्छेद 110* :- धन विधायक की परिभाषा
*अनुच्छेद 111* :- विधेयकों पर अनुमति
*अनुच्छेद 112* :- वार्षिक वित्तीय विवरण
*अनुच्छेद 118* :- प्रक्रिया के नियम
*अनुच्छेद 120* :- संसद में प्रयोग की जाने वाली भाषा
*अनुच्छेद 123* :- संसद विश्रांति काल में राष्ट्रपति की अध्यादेश शक्ति
*अनुच्छेद 124* :- उच्चतम न्यायालय की स्थापना और गठन
*अनुच्छेद 125* :- न्यायाधीशों का वेतन
*अनुच्छेद 126* :- कार्य कार्य मुख्य न्याय मूर्ति की नियुक्ति
*अनुच्छेद 127* :- तदर्थ न्यायमूर्तियों की नियुक्ति
*अनुच्छेद 128* :- सेवानिवृत्त न्यायाधीशों की उपस्थिति
*अनुच्छेद 129* :- उच्चतम न्यायालय का अभिलेख नयायालय होना
*अनुच्छेद 130* :- उच्चतम न्यायालय का स्थान

*अनुच्छेद 131* :- उच्चतम न्यायालय की आरंभिक अधिकारिता
*अनुच्छेद 137* :- निर्णय एवं आदेशों का पुनर्विलोकन
*अनुच्छेद 143* :- उच्चतम न्यायालय से परामर्श करने की
राष्ट्रपति की शक्ति
*अनुच्छेद144* :-सिविल एवं न्यायिक पदाधिकारियों द्वारा
उच्चतम न्यायालय की सहायता
*अनुच्छेद 148* :- भारत का नियंत्रक महालेखा परीक्षक
*अनुच्छेद 149* :- नियंत्रक महालेखा परीक्षक के कर्तव्य शक्तिया
*अनुच्छेद 150* :- संघ के राज्यों के लेखन का प्रारूप
*अनुच्छेद 153* :- राज्यों के राज्यपाल
*अनुच्छेद 154* :- राज्य की कार्यपालिका शक्ति
*अनुच्छेद 155* :- राज्यपाल की नियुक्ति
*अनुच्छेद 156* :- राज्यपाल की पदावधि
*अनुच्छेद 157* :- राज्यपाल नियुक्त होने की अर्हताएँ
*अनुच्छेद 158* :- राज्यपाल के पद के लिए शर्तें
*अनुच्छेद 159* :- राज्यपाल द्वारा शपथ या प्रतिज्ञान
*अनुच्छेद 163* :- राज्यपाल को सलाह देने के लिए मंत्री परिषद
*अनुच्छेद 164* :- मंत्रियों के बारे में अन्य उपबंध
*अनुच्छेद 165* :- राज्य का महाधिवक्ता
*अनुच्छेद 166* :- राज्य सरकार का संचालन
*अनुच्छेद 167* :- राज्यपाल को जानकारी देने के संबंध में मुख्यमंत्री के कर्तव्य
*अनुच्छेद 168* :- राज्य के विधान मंडल का गठन
*अनुच्छेद 170* :- विधानसभाओं की संरचना
*अनुच्छेद 171* :- विधान परिषद की संरचना
*अनुच्छेद 172* :- राज्यों के विधानमंडल कि अवधी
*अनुच्छेद 176* :- राज्यपाल का विशेष अभिभाषण
*अनुच्छेद 177* सदनों के बारे में मंत्रियों और महाधिवक्ता के अधिकार
*अनुच्छेद 178* :- विधानसभा का अध्यक्ष और उपाध्यक्ष
*अनुच्छेद 179* :- अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का पद रिक्त होना या
पद से हटाया जाना
*अनुच्छेद 180* :- अध्यक्ष के पदों के कार्य व शक्ति

*अनुच्छेद 181* :- अध्यक्ष उपाध्यक्ष को पद से हटाने का कोई
संकल्प पारित होने पर उसका पिठासिन ना होना
*अनुच्छेद 182* :- विधान परिषद का सभापति और उपसभापति
*अनुच्छेद 183* :- सभापति और उपासभापति का पद रिक्त होना
पद त्याग या पद से हटाया जाना
*अनुच्छेद 184* :- सभापति के पद के कर्तव्यों का पालन व शक्ति
*अनुच्छेद 185* :- संभापति उपसभापति को पद से हटाए जाने का
संकल्प विचाराधीन होने पर उसका पीठासीन ना होना
*अनुच्छेद 186* :- अध्यक्ष उपाध्यक्ष सभापति और उपसभापति
के वेतन और भत्ते
*अनुच्छेद 187* :- राज्य के विधान मंडल का सविचाल.
*अनुच्छेद 188* :- सदस्यों द्वारा शपथ या प्रतिज्ञान
*अनुच्छेद 189* :- सदनों में मतदान रिक्तियां होते हुए भी साधनों का कार्य करने की शक्ति और गणपूर्ति
*अनुच्छेद 199* :- धन विदेश की परिभाषा
*अनुच्छेद 200* :- विधायकों पर अनुमति
*अनुच्छेद 202* :- वार्षिक वित्तीय विवरण
*अनुच्छेद 213* :- विध
ानमंडल में अध्यादेश सत्यापित करने के
राज्यपाल की शक्ति
*अनुच्छेद 214* :- राज्यों के लिए उच्च न्यायालय
*अनुच्छेद 215* :- उच्च न्यायालयों का अभिलेख न्यायालय होना
*अनुच्छेद 216* :- उच्च न्यायालय का गठन
*अनुच्छेद 217* :- उच्च न्यायालय न्यायाधीश की नियुक्ति
पद्धति शर्तें
*अनुच्छेद 221* :- न्यायाधीशों का वेतन
**
*अनुच्छेद 222* :- एक न्यायालय से दूसरे न्यायालय में
न्यायाधीशों का अंतरण
*अनुच्छेद 223* :- कार्यकारी मुख्य न्याय मूर्ति के नियुक्ति
*अनुच्छेद 224* :- अन्य न्यायाधीशों की नियुक्ति
*अनुच्छेद 226* :- कुछ रिट निकालने के लिए उच्च न्यायालय की शक्ति
*अनुच्छेद 231* :- दो या अधिक राज्यों के लिए एक ही उच्च न्यायालय की स्थापना
*अनुच्छेद 2

33* :- जिला


सारे अनुच्छेद एक साथ Indian Constitution Articles:-
*******
*अनुच्छेद 1* :- संघ कानाम और राज्य क्षेत्र
*अनुच्छेद 2* :- नए राज्यों का प्रवेश या स्थापना
*अनुच्छेद 3* :- राज्य का निर्माण तथा सीमाओं या नामों मे
परिवर्तन
*अनुच्छेद 4* :- पहली अनुसूचित व चौथी अनुसूची के संशोधन तथा दो और तीन के अधीन बनाई गई विधियां
*अच्नुछेद 5* :- संविधान के प्रारंभ पर नागरिकता
*अनुच्छेद 6* :- भारत आने वाले व्यक्तियों को नागरिकता
*अनुच्छेद 7* :-पाकिस्तान जाने वालों को नागरिकता
*अनुच्छेद 8* :- भारत के बाहर रहने वाले व्यक्तियों का नागरिकता
*अनुच्छेद 9* :- विदेशी राज्य की नागरिकता लेने पर नागरिकता का ना होना
*अनुच्छेद 10* :- नागरिकता के अधिकारों का बना रहना
*अनुच्छेद 11* :- संसद द्वारा नागरिकता के लिए कानून का विनियमन
*अनुच्छेद 12* :- राज्य की परिभाषा
*अनुच्छेद 13* :- मूल अधिकारों को असंगत या अल्पीकरण करने वाली विधियां
*अनुच्छेद 14* :- विधि के समक्ष समानता
*अनुच्छेद 15* :- धर्म जाति लिंग पर भेद का प्रतिशेध
*अनुच्छेद 16* :- लोक नियोजन में अवसर की समानता
*अनुच्छेद 17* :- अस्पृश्यता का अंत
*अनुच्छेद 18* :- उपाधीयों का अंत
*अनुच्छेद 19* :- वाक् की स्वतंत्रता
*अनुच्छेद 20* :- अपराधों के दोष सिद्धि के संबंध में संरक्षण

*अनुच्छेद 21* :-प्राण और दैहिक स्वतंत्रता
*अनुच्छेद 21 क* :- 6 से 14 वर्ष के बच्चों को शिक्षा का अधिकार
*अनुच्छेद 22* :- कुछ दशाओं में गिरफ्तारी से सरंक्षण
*अनुच्छेद 23* :- मानव के दुर्व्यापार और बाल आश्रम
*अनुच्छेद 24* :- कारखानों में बालक का नियोजन का प्रतिशत
*अनुच्छेद 25* :- धर्म का आचरण और प्रचार की स्वतंत्रता

*अनुच्छेद 26* :-धार्मिक कार्यों के प्रबंध की स्वतंत्रता
*अनुच्छेद 29* :- अल्पसंख्यक वर्गों के हितों का संरक्षण
*अनुच्छेद 30* :- शिक्षा संस्थाओं की स्थापना और प्रशासन करने का अल्पसंख्यक वर्गों का अधिकार
*अनुच्छेद 32* :- अधिकारों को प्रवर्तित कराने के लिए उपचार
*अनुच्छेद 36* :- परिभाषा
*अनुच्छेद 40* :- ग्राम पंचायतों का संगठन
*अनुच्छेद 48* :- कृषि और पशुपालन संगठन
*अनुच्छेद 48क* :- पर्यावरण वन तथा वन्य जीवों की रक्षा
*अनुच्छेद 49:-* राष्ट्रीय स्मारक स्थानों और वस्तुओं का संरक्षण
*अनुछेद. 50* :- कार्यपालिका से न्यायपालिका का प्रथक्करण
*अनुच्छेद 51* :- अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा
*अनुच्छेद 51क* :- मूल कर्तव्य
*अनुच्छेद 52* :- भारत का राष्ट्रपति
*अनुच्छेद 53* :- संघ की कार्यपालिका शक्ति
*अनुच्छेद 54* :- राष्ट्रपति का निर्वाचन
*अनुच्छेद 55* :- राष्ट्रपति के निर्वाचन की रीती
*अनुच्छेद 56* :- राष्ट्रपति की पदावधि
*अनुच्छेद 57* :- पुनर्निर्वाचन के लिए पात्रता
*अनुच्छेद 58* :- राष्ट्रपति निर्वाचित होने के लिए आहर्ताए
*अनुच्छेद 59* :- राष्ट्रपति पद के लिए शर्ते
*अनुच्छेद 60* :- राष्ट्रपति की शपथ
*अनुच्छेद 61* :- राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने की प्रक्रिया
*अनुच्छेद 62* :- राष्ट्रपति पद पर व्यक्ति को भरने के लिए निर्वाचन का समय और रीतियां
*अनुच्छेद 63* :- भारत का उपराष्ट्रपति
*अनुच्छेद 64* :- उपराष्ट्रपति का राज्यसभा का पदेन सभापति होना
*अनुच्छेद 65* :- राष्ट्रपति के पद की रिक्त पर उप राष्ट्रपति के कार्य
*अनुच्छेद 66* :- उप-राष्ट्रपति का निर्वाचन
*अनुच्छेद 67* :- उपराष्ट्रपति की पदावधि
*अनुच्छेद 68* :- उप राष्ट्रपति के पद की रिक्त पद भरने के लिए निर्वाचन
*अनुच्छेद69* :- उप राष्ट्रपति द्वारा शपथ

*अनुच्छेद 70* :- अन्य आकस्मिकता में राष्ट्रपति के कर्तव्यों का निर्वहन
*अनुच्छेद 71*. :- राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के निर्वाचन संबंधित
विषय
*अनुच्छेद 72* :-क्षमादान की शक्ति
*अनुच्छेद 73* :- संघ की कार्यपालिका शक्ति का विस्तार
*अनुच्छेद 74* :- राष्ट्रपति को सलाह देने के लिए मंत्रिपरिषद
*अनुच्छेद 75* :- मंत्रियों के बारे में उपबंध
*अनुच्छेद 76* :- भारत का महान्यायवादी
*अनुच्छेद 77* :- भारत सरकार के कार्य का संचालन
*अनुच्छेद 78* :- राष्ट्रपति को जानकारी देने के प्रधानमंत्री के
कर्तव्य
*अनुच्छेद 79* :- संसद का गठन
*अनुच्छेद 80* :- राज्य सभा की सरंचना

*अनुच्छेद 81* :- लोकसभा की संरचना
*अनुच्छेद 83* :- संसद के सदनो की अवधि
*अनुच्छेद 84* :-संसद के सदस्यों के लिए अहर्ता
*अनुच्छेद 85* :- संसद का सत्र सत्रावसान और विघटन
*अनुच्छेद 87* :- राष्ट्रपति का विशेष अभी भाषण
*अनुच्छेद 88* :- सदनों के बारे में मंत्रियों और महानयायवादी
अधिकार
*अनुच्छेद
89* :-राज्यसभा का सभापति और उपसभापति
*अनुच्छेद 90* :- उपसभापति का पद रिक्त होना या पद हटाया
जाना
*अनुच्छेद 91* :-सभापति के कर्तव्यों का पालन और शक्ति
*अनुच्छेद 92* :- सभापति या उपसभापति को पद से हटाने का
संकल्प विचाराधीन हो तब उसका पीठासीन ना होना
*अनुच्छेद 93* :- लोकसभा का अध्यक्ष और उपाध्यक्ष
*अनुचि

त 94* :- अ


#Pcs_pre_2019
2019 का नोटिफिकेशन आ चुका है सीट्स की संख्या(300) को देखकर के बहुत से लोगों में बेचैनी बढ़ गई होगी कि पिछले साल के मुकाबले आधी सीटें हैं... देखिए सीटों का बढ़ना घटना लगा रहता है इससे आपको अपना उत्साह कम नहीं करना चाहिए अगर आपकी तैयारी अच्छी होगी तो आप 100 सीटों में भी सिलेक्शन ले लेंगे मैं मानता हूं इन चीजों का फर्क पड़ता है लेकिन एक बात और जान लीजिए कि पूर्व में 100 सीटों पर भी विज्ञापन निकला है और अंत तक 400_ 500 तक सीटों की संख्या पहुंची है अभी यह सिर्फ प्राथमिक विज्ञापन है प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम आने तक इसमें सीटों की संख्या बढ़ती जाएगी इसलिए इधर-उधर छोड़कर सिर्फ एक चीज पर ध्यान केंद्रित कीजिए कि आपको जबरदस्त तैयारी करनी है इस बार कोई एक्सक्यूज नहीं चलेगा 22 अक्टूबर को मुख्य परीक्षा समाप्त होने के बाद से कमर कस लीजीए PCS MANTRA साथ 8-10 घंटे पढ़ाई करने के लिए.
● सोशल वर्क और डिफेंस स्टडीज हटा दिए गए हैं
●प्रारंभिक परीक्षा में अब सीटों की संख्या के सापेक्ष 13 गुने लोग ही क्वालीफाई कराए जाएंगे
● साक्षात्कार में भी अब सिर्फ दो गुने लोग पास कराए जाएंगे
● एक चीज जो मुझे अटपटी लगे वह यह कि एक विषय होने के बावजूद भी कमीशन ने कहा है कि ऑप्शनल सब्जेक्ट में स्केलिंग पहले की भांति रहेगी


UPPCS 2018 मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनायें. कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान अवश्य रखें, जैसे:
1. कम से कम 12-15 पेन, जिससे आप अभी तक लिखते आये हैं, जरूर लेकर जाएँ. सभी पेन से पेपर के पहले 1-2 पेज लिख लें जिससे एक कॉपी में यदि 2 पेन से भी लिखना पड़े तो नए पेन की राइटिंग पतली या लाइट न आये और साथ ही आपकी लिखने की गति भी न बिगड़े, क्योंकि नए पेन से लिखने की गति कम ही जाती है.
2. यदि शुरू के 1-2 प्रश्न न आएं और दबाव के कारण पेपर में शुरू में एकाग्रता न बन पाए, तो 11-12 क्रमांक के प्रश्न से लिखना शुरू करें, 2-3 प्रश्न लिखने के बाद दबाव और तनाव समाप्त हो जायेगा, फिर पहले प्रश्न से लिखना शुरू करें.
3. कोशिश करें कि शुरू के 6-7 और अंत के 5-6 प्रश्न के उत्तर गुणवत्तापूर्ण, साफ और आकर्षक लिखे हों.
4. किसी भी कीमत पर पूरे 20 प्रश्नों के उत्तर लिखकर आएं. यदि कुछ प्रश्न छूट रहे हों तो डायग्राम, फ्लोचार्ट के माध्यम से उसे बना दें.
5. निबंध के पेपर में कम से कम 20 मिनट का समय रूप रेखा बनाने में लगाएं. रूप रेखा में कम से कम 200 शब्दों को लिख लें. इन्हें भूमिका, मुख्य भाग और निष्कर्ष में बाँट दें. शब्द लिखते समय उनकी क्रमबद्धता का ध्यान रखें.
6. नींद पूरी लें, जितना पढ़ गया है उस पर भरोसा रखें, पुरानी चीज़ों को रिकॉल करने की कोशिश करें.
All the best🤞🤞✌️✌️




✅ Seven High Courts to Get NEW Chief Justices
✍🏼✍🏼✍🏼✍🏼✍🏼✍🏼✍🏼✍🏼✍🏼✍🏼✍🏼✍🏼✍🏼

*◾️ S. Mani Kumar ➖ Kerala HC*

*◾️ Lingappa Narayana Swamy ➖ HP HC*

*◾️ Ravi Shanker Jha ➖ Punjab & Harayan HC*

*◾️ J.K Maheshwari➖Andhra Pradesh HC*

*◾️ Indrajit Mohanty➖ Rajasthan HC*

*◾️ Arup K. Goswami➖Sikkim HC*

*◾️ Ajai Lamba ➖ Gauhawati HC*

*Join UPSC group are separate Boys/Girls*


*◾️ एस मणि कुमार ➖ केरल एच.सी.*

*◾️ लिंगप्पा नारायण स्वामी➖ हिमाचल प्रदेश एच.सी.*

*◾️ रवि शंकर झा ➖ पंजाब और हरियाणा एच.सी.*

*◾️ जे.के. माहेश्वरी➖आन्ध्र प्रदेश एच.सी.*

*◾️ इंद्रजीत मोहंती ➖ राजस्थान एच.सी.*

*◾️ अरुप के गोस्वामी➖सिक्किम एच.सी.*

*◾️ अजय लांबा ➖ गौहाटी एच.सी.

✍🏼✍🏼✍🏼✍🏼✍🏼✍🏼✍🏼✍🏼✍🏼✍🏼✍🏼✍🏼✍🏼


#यूपीपीसीएस_प्रारंभिक_परीक्षा_2019_परीक्षा_रणनीति

#प्रारंभिक_परीक्षा【#बहुविकल्पीय】

【#प्रारंभिक_परीक्षा_में_दो_अनिवार्य_प्रश्नपत्र】

👍 प्रत्येक 200 अंक का होता हैं और संपूर्ण परीक्षा को
हल करने के लिए 2 घंटे का समय होता है।

👍अनिवार्य प्रश्नपत्र अंक

👍सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र - 1 200

👍सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र - 2 200

👍प्रारंभिक परीक्षा का प्रश्नपत्र- 2, न्यूनतम निर्धारित
33% क्वालीफाइंग प्रकृति का होगा।

👍सभी साथियों के लिए यह आवश्यक है कि वे
प्रारंभिक परीक्षा के दोनों प्रश्नपत्रों में, मूल्यांकन के
उद्देश्य से, उपस्थित रहे।

👍सभी aspirant की मेरिट सूची, प्रारंभिक परीक्षा के
प्रश्नपत्र-1 में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की
जायेगी।

👍सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र - 1 और प्रश्नपत्र - 2 में
क्रमश: 150 और 100 प्रश्न होंगे। प्रश्नपत्र - 1 का
समय सुबह 9:30 से 11:30 तक होगा और प्रश्नपत्र -
2 का समय दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक
होगा।

【#सामान्य_अध्ययन_प्रश्नप्रत्र_1_रणनीति】


👍यूपीपीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए सर्वोच्च
प्राथमिकता समसामयिकी को देना चाहिए, क्योंकि
हमेशा समसामयिकी से ही लगभग 30 - 40 प्रश्न पूछे
जाते हैं।

👍इसके बाद भारतीय इतिहास की तैयारी करना चाहिए
है क्योंकि केवल इतिहास से 25 - 30 प्रश्न पूछे जाते
हैं।

👍तीसरे नम्बर पर भूगोल का स्थान होना चाहिए क्योंकि
हमेशा ही लगभग 20 - 30 प्रश्न इससे पूछे जाते हैं।

👍चौथे स्थान पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी को होना
चाहिए, क्योंकि इस सेक्शन से ही लगभग 20 प्रश्न
पूछे जाते हैं।

👍पांचवे स्थान पर भारतीय संविधान के प्रश्न पूछे
जाते हैं (लगभग 15 - 20 प्रश्न) ।

👍छठें स्थान पर अर्थव्यवस्था और जनसंख्या एवं
नगरीकरण के प्रश्न आते हैं (15 - 18)।

👍अंत में, उत्तर प्रदेश, पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण,
कृषि और सामन्य ज्ञान पर आधारित प्रश्नों की तैयारी
ज़रूर करें, हाल ही में प्रारंभिक परीक्षा में उत्तर प्रदेश
पर आधारित प्रश्नों की संख्या में कमी आयी है।
परन्तु इसकी संख्या ज्यादा भी हो सकती है। अतः इस
भाग को नज़र अंदाज़ नही किया जा सकता है।

#सामान्य_अध्ययन_प्रश्नपत्र_1_के_लिए_सामग्री

👍 #समसामयिकी

#राष्ट्रीय_घटनाओं_के_लिए प्रमुख समाचार पत्र और मैगज़ीन नियमित पढ़ें। क्रोनिकल या प्रतियोगिता दर्पण कोई एक मैगजीन।

👍#भारतीय_इतिहास_और_भारतीय_राष्ट्रीय_आंदोलन

NCERT की इतिहास की पुस्तकें। वाणी प्रकाशन की आधुनिक भारत का इतिहास एक अच्छा संस्करण है जिसे आप अपनी आगामी परीक्षा की तैयारी के लिए देख सकते हैं, साथ ही घटनाचक्र पुनरावलोकन ज़रूर पढ़ें।

👍#भारत_और_विश्व_के_भूगोल_के_लिए

- भूगोल की NCERT की पुस्तकें (पुराना संस्करण)।
- महेश बरनवाल (भूगोल)
- घटनाचक्र पुनरावलोकन

मानचित्र आधारित प्रश्नों के लिए, एक अच्छी एटलस, मुख्य रूप से ऑक्सफ़ोर्ड स्कूल एटलस या ओरिएंट लॉन्गमैन में से एक अच्छी सहायता मिल सकती है।

👍 #भारतीय_राजनीति_और_प्रशासन

- NCERT बुक्स (भारतीय राजनीति)
- लक्ष्मीकांत (संविधान)
- घटनाचक्र पुनरावलोकन

👍#आर्थिक_और_सामाजिक_विकास

- NCERT की पुस्तकें।
- प्रतियोगिता दर्पण अतिरिकतांक (इकॉनमी)
- घटनाचक्र समसामयिकी (आर्थिकी)
- वाणी प्रकाशन (भारतीय अर्थव्यवस्था)

👍#सामान्य_विज्ञान

【 प्रश्न, विज्ञान के प्रतिदिन के सामान्य अनुप्रयोगों और समझ पर आधारित होंगे】
- NCERT की पुस्तकें अतिमहत्वपूर्ण
- यूनिक पब्लिकेशन (सामान्य विज्ञान)
- घटनाचक्र पुनरावलोकन (सामान्य विज्ञान)
- लुसेंट (साइंस)

👍#पर्यावरण_और_पारिस्थितिकी

- दृष्टि आईएस (पर्यावरण)
- घटनाचक्र पुनरावलोकन
- वाणी प्रकाशन

#उत्तर_प्रदेश_का_सामान्य_ज्ञान

【 पहाड़ों, नदियों, जलवायु, वनस्पतियों और जीवों के
विकास, उत्तर प्रदेश के भूगोल में खनिज परिवहन से
संबंधित प्रश्न होंगे। इसमें उत्तर प्रदेश के इतिहास और
संस्कृति में महत्वपूर्ण राजवंशों के योगदान से संबंधित
प्रश्न भी शामिल होंगे】

- वाणी प्रकाशन (उत्तर प्रदेश विशेष)
- घटनाचक्र पब्लिकेशन (उत्तर प्रदेश)

👍#भारतीय_कृषि

-वाणी प्रकाशन


Репост из: 🇦 🇮 🇲 🇧 🇦 🇳 🇰 🇪 🇷
✅ Join for Newspaper👉 http://t.me/Aimbanker .




Репост из: 🇦 🇮 🇲 🇧 🇦 🇳 🇰 🇪 🇷
⬜ RRB JE ELECTRONICS Course for One Last Time By TOPRANKERS & PLATFORM Coaching Classes ⬜

🕹 RRB JE Stage 2 2019🕹 .

✍️ Hurry Up

✍️ Validity Period Almost Over

❣Full Playlist Link❣➖
https://www.youtube.com/playlist?list=PLyKjA71uGXd-IYn47fsbqY7JD2kgFRc8q

🎓 Join t.me/AimRailwayExam for Railway Exam Updates

🎓 Join t.me/Aimbanker SBI PO Exam Material

❣Join t.me/daily_gk_update One Liner Current Affairs ❣

Download NOW. Link may Expired Soon.🚫 To Download these videos u hv to install any youtube downloader app in ur mobile or pc..👍👍👍👍👍


Репост из: 🇦 🇮 🇲 🇧 🇦 🇳 🇰 🇪 🇷
🔥SBI PO Mains AC EXAM PDF 2019 (Jan-July 10th)

Download Now⤵️
T.me/Aimbanker
T.me/Aimbanker
T.me/Aimbanker
T.me/Aimbanker
T.me/Aimbanker

Показано 20 последних публикаций.

1 733

подписчиков
Статистика канала