मेहनत का मौन सफलता के शोर की पूर्व शर्त है।
पहले फोटो में EO/ RO परीक्षा में पूछा गया प्रश्न एक है जिसने परीक्षार्थियों के होश उड़ा दिये।
दूसरी फोटो कलाम पब्लिकेशन की एक किताब का है जिसमें ये प्रश्न हुबहू दिया हुआ है।
जब पूरी टीम दिन-रात अपनी पूरी शिद्दत से सही दिशा में मेहनत और रिसर्च करती है और उसके परिणाम इस तरह से प्रश्न पत्रों में सामने आता है तो संतुष्टि अपने शिखर पर महसूस होती है। ये परिणाम पूरी टीम को और अधिक बेहतर तरीक़े से काम करने की ऊर्जा देते हैं।
‘पढ़ना चाहिए’ ये सब जानते हैं लेकिन ‘क्या पढ़ना चाहिए’ ये टीम कलाम जानती है।
पूरी टीम कलाम को इस स्तर की रिसर्च, मेहनत और अप्रोच के लिए सलाम 🫡 ।
टीम कलाम : नाम तो सुना ही होगा।
यूनुस ख़ान