*मंत्रौषधि स्मृतिवर्धक तेल*
https://wa.me/p/6676488629073716/919729619647आयुर्वेद के प्राचीन ग्रंथों में स्मृति शक्ति, बुद्धि शक्ति, धारणाशक्ति बढ़ाने वाली विभिन्न औषधियाँ बताई गई हैं। जैसे ब्राह्मी, शंखपुष्पी, ज्योतिष्मति इत्यादि औषधियों का सेवन करना बताया गया है। गुरुकुल परम्परा में स्मृति बढ़ाने के लिए विभिन्न औषधियों का प्रयोग किया जाता था । इसमें गुरुकुल में प्रवेश के बाद बच्चों की बुद्धि, स्मृति एवं धारणाशक्ति बढ़ाने के लिए औषधियों का सेवन कराया जाता था । ऐसे अनेक प्रयोगों में सब से उत्तम एवं शीघ्र परिणामदायी प्रयोग ज्योतिष्मति, ब्राह्मी एवं शंखपुष्पी का होता था।
ज्योतिष्मति के बीज को ब्राह्मी एवं शंखपुष्पी के स्वरस की भावना देकर उसको 3 बार सुखाकर बाद में ज्योतिष्मति का तेल निकाला जाता था और ऐसे ज्योतिष्मति तेल को घृत के साथ दिया जाता था। इस तैल का सेवन करके अनेक विद्यार्थियों ने अपनी स्मृतिशक्ति, धारणाशक्ति एवं बुद्धिशक्ति को बढ़ाया है ।
गुरुकुल ने इन्ही औषधियों का मिश्रण करके स्मृतिवर्धक तैलम् को बनाया है । पिछले 50 साल में हमने अनेक विद्यार्थियों को इसका सेवन कराया गया है और इसके अद्भुत परिणाम प्राप्त हुए है ।
लाभ :
1. स्मृतिशक्ति एवं मस्तिष्क की शक्ति का विकास करता है ।
2. मस्तिष्क में बढ़े कफ ‘तर्पक कफ’ को कम करके मस्तिष्क का भारी होना या सिरदर्द होना इससे बचाता है ।
3. कफ, एलर्जी, अस्थमा शरीर में से कफ को दूर करके उष्मा का संचार करता है ।
4. पेरालीसीस एवं अन्य वात विकारों में एवं किसी भी प्रकार के दर्द में इसको मालिश करने के लिए प्रयोग किया जाता है ।
5. मस्तिष्क की पीड़ा एवं दर्द में एक बूँद माथे पर डालकर इसका मालिश किया जाता है ।
6. नस्य लेने से (नाक में एक बूँद डालने) से कफ के रोगों में लाभ करता है ।
सेवनविधि :
इसको गाय के दूध में, पतासा में, देशी खांड या देशी शक्कर के साथ 2-3 बूँद सुबह - शाम सेवन कर सकते हैं ।
12 साल से कम आयुवाले बच्चों को आधी मात्रा में औषध दें ।
सेवनयोग्य व्यक्ति :
3 साल से अधिक आयुवाला कोई भी व्यक्ति इसका सेवन कर सकता है ।
*मंत्रोषधि स्मृति वर्धक तेल प्राप्त करने के लिए लिंक को दबायें*
https://wa.me/p/6676488629073716/919729619647या सम्पर्क करें
*अमरिंदर गर्ग*
*9729619647*
*प्रज्ञा प्राकृतिक उत्पाद प्राप्त करने के लिए लिंक को दबायें*
https://wa.me/c/919729619647*प्रज्ञा गौ गव्य प्राकृतिक उत्पाद वटसप ग्रुप से लिंक के माध्यम से जुड़ें*
https://wa.me/p/25283573711241788/919729619647