सिर्फ और सिर्फ तुम


Гео и язык канала: Индия, Хинди
Категория: не указана



Гео и язык канала
Индия, Хинди
Категория
не указана
Статистика
Фильтр публикаций


बिन--बुलाए ही आ जाया करो मेरे ख्वाबों मे

😉😉
आपको घसीटते_हुए_ले जाना,
अच्छा नहीं लगता___!!


दुआ करना दम भी उसी_दिन निकले"
जिस_दिन तेरे_दिल से हम निकलें"


प्यार इकट्ठा दे दिया ...तो उन्हें सस्ता लगा

टुकडो़ में देते तो शायद कीमत समझ आती.... ❤️💞


दूर रहने पर भी ख़ाक नहीं होते,

अजी, एहसासों के कभी तलाक नहीं होते..


जमीन पर मेरा नाम वो लिखते और
मिटाते है...
वक्त उनका तो गुजर जाता है,मिट्टी
में हम मिल जाते है..।।
#love


"कैसे करें हम ख़ुद को तेरे प्यार के काबिल,
जब हम बदलते हैं, तुम शर्ते बदल देते हो।"
🖤🖤


तुमने मोहब्बत देखी है वफा नहीँ देखी,
पिँजरे खोल भी दो तो कुछ पंछी उड़ा नहीँ करते.!!
#love


ज़ुबान वाले, चुप रहने को मजबूर मिले
आईने, पत्थर के शहर में चूर चूर मिले

थी हवा की ख़ता, जो कि बिखरा चमन
यहाँ वहाँ पे गिरे पत्ते, तो बेक़सूर मिले

बाद-ए-मुद्दत, हुई महफ़िल-ए-आशना
नए अमीर जो हुए थे, आ ज़रूर मिले.!


मलाल रहेगा उम्र भर... तेरी ना-मौजूदगी का...

तू टकराया ही क्यों... जब मेरा होनें की कोई आरज़ू ही नहीं थी...!!
🙏😒😰


रुक गया है यह सफर
न जाने क्यों तुम पर,
वरना पहले भी हुई है
मुलाकात कई लोगों से।।
#जिंदगी


तुम्हारे सिवा कोई नहीं मेरा,
यकीन करो.. हमसे ये भी कहा गया था..!!
😒😒😥


हाथ थामे रखना ,😍
दुनिया में भीड़ भारी है....||😁🥀

खो ना जाऊं कहीं मै, 😕
ये जिम्मेदारी तुम्हारी है... ||🤞😌❤️


महफिल भी रोएगी हर दिल भी
रोएगा जो डूबी मेरी कश्ती तो
साहिल भी रोएगा...!!

इतना प्यार बाटेंगे दुनिया में ए
दोस्त मेरी मौत पर आशिक तो
किया कातिल भी रोएगा..!!


सुनो ना...!!

लोग कहते है कि अगर हाथों की लकीरें अधूरी है तो किस्मत अच्छी नहीं होती...!!!

पर मैं कहती हूँ कि सर पर हाथ "महादेव" का हो तो लकीरों की जरूरत नहीं होती जनाब...!!!

हर हर महादेव... 🙏🙏


मनपसंद शख्स थी मै भी
कभी किसी कि,

यार देखना एक दिन तुम
भी निकाले जाओगे..!!


हासिल तो तू पहले भी नहीं था

खोया मैंने तुझे आज तक भी नहीं___!!💔


जहां मोहब्बत का सबूत देना पड़ जाए

बेहतर है , वहां मोहब्बत ही नहीं की जाए


आजाद कर दिए हमने मनपसंद लोग ...।।

अब ना कोई ख्वाहिश रही ना कोई रोग___!!🥀🥀💔
@sirf_or_sirf_tum


“बिकता है गम इश्क के बाज़ार में,
लाखों दर्द छुपे होते हैं एक छोटे से इंकार में,

हो जाओ अगर ज़माने से दुखी,
तो स्वागत है हमारी शायरी के दरबार में.”


कभी याद आऊ तो कॉल कर लेना,

नंबर वही है..
जो अभी तक मैंने तुम्हें
दिया नही हैं!! 😜

😁😜😜😂

Показано 20 последних публикаций.

2 316

подписчиков
Статистика канала