Репост из: सतत् एवं व्यापक शिक्षा ️
*🔥 माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को मिली REET कराने की अनुमति :आज ही जारी हो सकता है नोटिफिकेशन !*
अजमेर
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को REET-2024 को लेकर सरकार की अनुमति मिल गई है। बोर्ड सचिव कैलाश चंद ने बताया जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। इसके लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। फिलहाल आवेदन करने की डेट और एग्जाम डेट डिसाइड नहीं हुई है।
उन्होंने बताया- परीक्षा में पास कैंडिडेट की वैलिडिटी इस साल भी लाइफ टाइम रहेगी। पहली बार ओएमआर शीट में 5 ऑप्शन मिलेंगे और हर सवाल का जवाब देना जरूरी होगा। खाली छोड़ने पर नम्बर भी कटेंगे। रीट लेवल वन व टू के लिए अलग-अलग अप्लाई के लिए साढे़ 500 रुपए शुल्क देना होगा। वहीं दोनों के लिए एक साथ आवेदन करने पर 750 रुपए शुल्क लगेगा।
*चार की जगह पांच ऑप्शन, हर सवाल का देना होगा जवाब*
इस बार अभ्यर्थियों को चार की जगह ओएमआर शीट में पांच ऑप्शन दिए जाएंगे। हर सवाल का जवाब देना होगा। किसी सवाल के जवाब के लिए चार की जगह पांच विकल्प होंगे। ऐसे में अगर कोई अभ्यर्थी चारों विकल्प नहीं भरता है, तो उसे पांचवां विकल्प भरना होगा।
ऐसा न करने पर नेगेटिव मार्किंग होगी और नंबर कट जाएंगे। इसके साथ ही अगर किसी अभ्यर्थी ने 10 फीसदी से अधिक सवालों के जवाब में पांचों विकल्प में से एक भी नहीं चुना तो उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। इसके अलावा सीसीटीवी से भी निगरानी रखी जाएगी।
*2 पारी में होगा एग्जाम*
दोनों लेवल के लिए अलग-अलग पारी में एग्जाम में होगा। पहली पारी में एग्जाम सुबह दस बजे से साढे़ 12 बजे तक होगा और दूसरी पारी में एग्जाम ढाई बजे से पांच बजे तक होगा।
*डबल लॉक में रहेगे पेपर*
परीक्षा के पेपर सेंटर के नजदीक ट्रेजरी में सुरक्षा गार्ड की मौजूद में डबल लॉक में रखे जाएंगे। जहां ट्रेजरी नहीं, वहां पर अस्थाई ट्रेजरी बनाई जाएगी।
परीक्षा का आयोजन जिला मुख्यालय पर ही होगा। जिला स्तरीय परीक्षा संचालन समिति का गठन होगा और अतिरिक्त जिला कलेक्टर नोडल ऑफिसर होंगे।
https://telegram.me/cceguru
☝️ *REET अपडेट्स सबसे पहले प्राप्त करने के लिए राजस्थान के एकमात्र पंजीकृत एवं विश्वसनीय चैनल से जुड़ें 🤝*
अजमेर
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को REET-2024 को लेकर सरकार की अनुमति मिल गई है। बोर्ड सचिव कैलाश चंद ने बताया जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। इसके लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। फिलहाल आवेदन करने की डेट और एग्जाम डेट डिसाइड नहीं हुई है।
उन्होंने बताया- परीक्षा में पास कैंडिडेट की वैलिडिटी इस साल भी लाइफ टाइम रहेगी। पहली बार ओएमआर शीट में 5 ऑप्शन मिलेंगे और हर सवाल का जवाब देना जरूरी होगा। खाली छोड़ने पर नम्बर भी कटेंगे। रीट लेवल वन व टू के लिए अलग-अलग अप्लाई के लिए साढे़ 500 रुपए शुल्क देना होगा। वहीं दोनों के लिए एक साथ आवेदन करने पर 750 रुपए शुल्क लगेगा।
*चार की जगह पांच ऑप्शन, हर सवाल का देना होगा जवाब*
इस बार अभ्यर्थियों को चार की जगह ओएमआर शीट में पांच ऑप्शन दिए जाएंगे। हर सवाल का जवाब देना होगा। किसी सवाल के जवाब के लिए चार की जगह पांच विकल्प होंगे। ऐसे में अगर कोई अभ्यर्थी चारों विकल्प नहीं भरता है, तो उसे पांचवां विकल्प भरना होगा।
ऐसा न करने पर नेगेटिव मार्किंग होगी और नंबर कट जाएंगे। इसके साथ ही अगर किसी अभ्यर्थी ने 10 फीसदी से अधिक सवालों के जवाब में पांचों विकल्प में से एक भी नहीं चुना तो उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। इसके अलावा सीसीटीवी से भी निगरानी रखी जाएगी।
*2 पारी में होगा एग्जाम*
दोनों लेवल के लिए अलग-अलग पारी में एग्जाम में होगा। पहली पारी में एग्जाम सुबह दस बजे से साढे़ 12 बजे तक होगा और दूसरी पारी में एग्जाम ढाई बजे से पांच बजे तक होगा।
*डबल लॉक में रहेगे पेपर*
परीक्षा के पेपर सेंटर के नजदीक ट्रेजरी में सुरक्षा गार्ड की मौजूद में डबल लॉक में रखे जाएंगे। जहां ट्रेजरी नहीं, वहां पर अस्थाई ट्रेजरी बनाई जाएगी।
परीक्षा का आयोजन जिला मुख्यालय पर ही होगा। जिला स्तरीय परीक्षा संचालन समिति का गठन होगा और अतिरिक्त जिला कलेक्टर नोडल ऑफिसर होंगे।
https://telegram.me/cceguru
☝️ *REET अपडेट्स सबसे पहले प्राप्त करने के लिए राजस्थान के एकमात्र पंजीकृत एवं विश्वसनीय चैनल से जुड़ें 🤝*