*15 March 𝐂𝐮𝐫𝐫𝐞𝐧𝐭 𝐀𝐟𝐟𝐚𝐢𝐫𝐬 𝐁𝐢𝐥𝐚𝐧𝐠𝐮𝐚𝐥 𝐛𝐲 𝗔𝗯𝗵𝗶𝗻𝗮𝘃 𝗦𝗮𝘂𝗻𝗱𝗶𝗸*
1. दिल्ली में 01 अप्रैल 2025 से 15 साल से अधिक पुरानी गाड़ियों को पेट्रोल नहीं मिलेगा।
*From April 1, 2025, vehicles older than 15 years will not get fuel in Delhi.*
2. नासा ने ब्रह्मांड की उत्पत्ति का अध्ययन करने के लिए SPHEREx टेलीस्कोप लॉन्च किया।
*NASA launched the SPHEREx telescope to study the origin of the universe.*
3. सीएम योगी ने झांसी में पहले स्मार्ट सिटी अस्पताल और पैथोलॉजी सेंटर का उद्घाटन किया।
*CM Yogi inaugurated the first smart city hospital and pathology center in Jhansi.*
4. 2020-24 की SIPRI रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन सबसे बड़ा हथियार आयातक है।
*According to the 2020-24 SIPRI report, Ukraine is the largest arms importer.*
5.भारत और बांग्लादेश की नौसेनाओं ने 'बोंगोसागर-2025' संयुक्त अभ्यास किया।
*India and Bangladesh navies conducted the joint exercise 'Bongosagar-2025'.*
6. SBI की अस्मिता ऋण योजना के तहत महिला उद्यमियों को बिना गारंटी कम ब्याज पर ऋण मिलेगा।
*Under SBI's Asmita Loan Scheme, women entrepreneurs will get loans at low interest rates without guarantee.*
7. पीएम मोदी ने मॉरीशस में अटल बिहारी वाजपेयी लोक सेवा एवं नवाचार संस्थान का उद्घाटन किया।
*PM Modi inaugurated the Atal Bihari Vajpayee Institute of Public Service and Innovation in Mauritius.*
8. जस्टिस जॉयमाल्या बागची (कलकत्ता हाईकोर्ट) को सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया गया।
*Justice Joymalya Bagchi (Calcutta High Court) has been appointed as a Supreme Court judge.*
9. 2024-25 में भारत का रबी खाद्यान्न उत्पादन 1645.27 लाख मीट्रिक टन अनुमानित है।
*India's Rabi food grain production in 2024-25 is estimated at 1645.27 lakh metric tons.*
10. राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2025 की थीम - "सुरक्षा और कल्याण विकसित भारत के लिए महत्वपूर्ण है"।
*National Security Day 2025 theme - "Security and welfare are important for a developed India".*
11. भारत 31 मार्च 2025 तक पहली हाइड्रोजन ईंधन से चलने वाली ट्रेन लॉन्च करेगा।
*India will launch its first hydrogen-fueled train by March 31, 2025.*
12. भारत ने चीन और जापान से आयातित जल उपचार रसायनों पर एंटी-डंपिंग शुल्क लगाया।
*India imposed an anti-dumping duty on water treatment chemicals imported from China and Japan.*
13. उष्णकटिबंधीय चक्रवात 'अल्फ्रेड' से ऑस्ट्रेलिया सबसे अधिक प्रभावित हुआ।
*Australia was the most affected by tropical cyclone 'Alfred'.*
14. केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दोषी सांसदों-विधायकों पर आजीवन चुनाव प्रतिबंध का विरोध किया।
*The central government opposed the lifetime election ban on convicted MPs-MLAs in the Supreme Court.*
15. भारत ने प्रति लाख जीवित जन्मों पर 100 मातृ मृत्यु दर का लक्ष्य हासिल किया।
*India achieved the target of 100 maternal deaths per lakh live births.*
https://whatsapp.com/channel/0029VazwZYc6mYPIe5XgQx0z/123___''
_____