Hindi Motivation Suvichar Thoughts | हिंदी सुविचार |Quote Jokes Videos


Гео и язык канала: Индия, Хинди
Категория: Цитаты


𝗕𝗲𝘀𝘁 𝗠𝗼𝘁𝗶𝘃𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻 𝗖𝗵𝗮𝗻𝗻𝗲𝗹 𝗢𝗻 𝗧𝗲𝗹𝗲𝗴𝗿𝗮𝗺.
𝐅𝐨𝐫 𝐀𝐧𝐲 𝐏𝐫𝐚𝐦𝐨𝐭𝐢𝐨𝐧 :- @Aadarsh_5
#Success_Your_Goal
उम्मीद जिंदा रखिये साहब,आज हँसने वाले
कल तालियां भी बजायेंगे..!

Связанные каналы  |  Похожие каналы

Гео и язык канала
Индия, Хинди
Категория
Цитаты
Статистика
Фильтр публикаций


खुद को बदलना है तो एक बार जरूर ज्वाइन करके देखो....
.......Read More......


Are You Agree ?

Yes 👍🏼
No 😎


गलतियां कीजिए क्योंकि वो तो सबसे होती है पर कभी किसी के साथ गलत ना कीजिए..!!


╭─❀⊰ Join Us.
हिंदी सुविचार



5.5k 0 5 18 100

▪️पढ़ाई इतनी करो की

लड़की भले ही रिजेक्ट कर दे,

लेकिन......
Read More......


Are You Agree ?

Yes 👍🏼
No 😎


सपना हमेशा बड़ा से बड़ा देखो चांद
नहीं मिला तो क्या हुआ आसमान
तक तो पहुंचोगे !



▪️Join🔻
एक कदम सफलता की ओर...✨

6.9k 0 10 21 95

Are You Agree ?

Yes 👍🏼
No 😎


Are You Agree ?

Yes 👍🏼
No 😎

7.7k 0 18 31 142

Are You Agree ?

Yes 👍🏼
No 😎

8k 0 5 21 123

Are You Agree ?

Yes 👍🏼
No 😎

7.5k 0 12 19 180

Are You Agree ?

Yes 👍🏼
No 😎

7.9k 0 8 30 187

आज से डेली मोटिवेशन पोस्ट अपडेट होगा सभी साथी ऑनलाइन रहें और सपोर्ट कीजिये इस चैनल को... 🙏🏼



9.1k 0 9 21 113

.
'प्रेरणादायक कहानी- ध्यान से पढ़िए'
________

बहुत पहले आप ने एक चिड
़िया की कहानी सुनी होगी..जिसका एक दाना पेड़ के कंदरे में कहीं फंस गया था.

चिड़िया ने पेड़ से बहुत अनुरोध किया उस दाने को दे देने के लिए लेकिन पेड़ उस छोटी सी चिड़िया की बात भला कहां सुनने वाला था...

हार कर चिड़िया बढ़ई के पास गई और उसने उससे अनुरोध किया कि तुम उस पेड़ को काट दो, क्योंकि वो उसका दाना नहीं दे रहा...

भला एक दाने के लिए बढ़ई पेड़ कहां काटने वाला था..फिर चिड़िया राजा के पास गई और उसने राजा से कहा कि तुम बढ़ई को सजा दो क्योंकि बढ़ई पेड़ नहीं काट रहा और पेड़ दाना नहीं दे रहा...

राजा ने उस नन्हीं चिड़िया को डांट कर भगा दिया कि कहां एक दाने के लिए वो उस तक पहुंच गई है। चिड़िया हार नहीं मानने वाली थी...

वो महावत के पास गई कि अगली बार राजा जब हाथी की पीठ पर बैठेगा तो तुम उसे गिरा देना,क्योंकि राजा बढ़ई को सजा नहीं देता..बढ़ई पेड़ नहीं काटता...पेड़ उसका दाना नहीं देता..महावत ने भी चिड़िया को डपट कर भगा दिया...

चिड़िया फिर हाथी के पास गई और उसने अपने अनुरोध को दुहराया कि अगली बार जब महावत तुम्हारी पीठ पर बैठे तो तुम उसे गिरा देना क्योंकि वो राजा को गिराने को तैयार नहीं...

राजा बढ़ई को सजा देने को तैयार नहीं...बढ़ई पेड़ काटने को तैयार नहीं...पेड़ दाना देने को राजी नहीं।
हाथी बिगड़ गया...उसने कहा, ऐ छोटी चिड़िया..तू इतनी सी बात के लिए मुझे महावत और राजा को गिराने की बात सोच भी कैसे रही है?

चिड़िया आखिर में चींटी के पास गई और वही अनुरोध दोहराकर कहा कि तुम हाथी की सूंढ़ में घुस जाओ...चींटी ने चिड़िया से कहा, "चल भाग यहां से...बड़ी आई हाथी की सूंढ़ में घुसने को बोलने वाली।

अब तक अनुरोध की मुद्रा में रही चिड़िया ने रौद्र रूप धारण कर लिया...उसने कहा कि "मैं चाहे पेड़, बढ़ई, राजा, महावत, और हाथी का कुछ न बिगाड़ पाऊं...पर तुझे तो अपनी चोंच में डाल कर खा ही सकती हूँ...

चींटी डर गई...भाग कर वो हाथी के पास गई...हाथी भागता हुआ महावत के पास पहुंचा...महावत राजा के पास कि हुजूर चिड़िया का काम कर दीजिए नहीं तो मैं आपको गिरा दूंगा....राजा ने फौरन बढ़ई को बुलाया उससे कहा कि पेड़ काट दो नहीं तो सजा दूंगा...बढ़ई पेड़ के पास पहुंचा...बढ़ई को देखते ही पेड़ बिलबिला उठा कि मुझे मत काटो.मैं चिड़िया को दाना लौटा दूंगा...!!

"निष्कर्ष....👨‍✈️

आपको अपनी ताकत को पहचानना होगा...आपको पहचानना होगा कि भले आप छोटी सी चिड़िया की तरह होंगे, लेकिन ताकत की कड़ियां कहीं न कहीं आपसे होकर गुजरती होंगी...हर शेर को सवा शेर मिल सकता है, बशर्ते आप अपनी लड़ाई से घबराएं नहीं...

आप अगर किसी काम के पीछे पड़ जाएंगे तो वो काम होकर रहेगा यकीन कीजिए. हर ताकत के आगे एक और ताकत होती है और अंत में सबसे ताकतवर आप होते हैं. हिम्मत, लगन और पक्का इरादा ही हमारी ताकत की बुनियाद है..!!

बड़े सपनो को पाने वाले हर व्यक्ति को सफलता और असफलता के कई पड़ावों से गुजरना पड़ता है.

पहले लोग मजाक उड़ाएंगे,फिर लोग साथ छोड़ेंगे, फिर विरोध करेंगे फिर वही लोग कहेंगे हम तो पहले से ही जानते थे की एक न एक दिन तुम कुछ बड़ा करोगे!

रख हौंसला वो मंज़र भी आयेगा,
प्यासे के पास चलकर समंदर भी आयेगा..!

थक कर ना बैठ, ऐ मंजिल के मुसाफ़िर मंजिल भी मिलेगी और जीने का मजा भी आयेगा !!

12.7k 0 33 26 117

दूसरों के घर जाकर पंचायत
वही करते हैं जिन्हें खुद के घर में
कोई इज़्ज़त नहीं मिलती..🌸🌱


' दिखावे की दुनिया है साहब
जहां फ़ायदा दिखेगा वहां जाएगी !


╭─❀⊰ Join Us.

20.2k 0 10 32 148


24k 0 31 35 133


23.9k 0 41 47 148


22.6k 0 20 27 155
Показано 20 последних публикаций.