MPPSC Super 100


Гео и язык канала: Индия, Хинди
Категория: Другое


‘MPPSC सुपर 100 बैच’ का ऑफिसियल चैनल.
(सिविल सर्विसेज क्लब भोपाल)
कोर्स डायरेक्टर - श्री लक्ष्मी शरण मिश्रा सर
संपर्क करें : 7747068666

Связанные каналы  |  Похожие каналы

Гео и язык канала
Индия, Хинди
Категория
Другое
Статистика
Фильтр публикаций




इस साल प्रीलिम्स नहीं हुआ ?

कोई बात नहीं
निराश मत होइए
“MPPSC-2026“ ज्यादा दूर नहीं है

बस ये 3 काम कर लीजिये
MPPSC-2026 में आपके सलेक्शन की गारंटी है

1. किसी दूसरे Exam की तैयारी मत कीजिये
नहीं तो आप MPPSC से इतने दूर चले जायेंगे कि जीवन में फिर कभी MPPSC नहीं निकाल पाएंगे

2. कोई अच्छी ऑफलाइन कोचिंग ज्वाइन कीजिये
ताकि आप साल भर Systematic तरीके से तैयारी करें
और अपना 1 मिनिट भी बर्बाद ना करें

3. हर सब्जेक्ट को अब डिटेल में पढ़ें
MPPSC की पॉपुलर बुक्स और कोचिंग के नोट्स इस होली में जला दें और हर सब्जेक्ट की UPSC लेवेल की बुक उठाकर पढ़ना शुरू करें
आपका Mains और प्रीलिम्स धड़ल्ले से निकल जायेगा


प्रिय स्टूडेंट्स,
आज जमकर होली मनाइये !
अपनी हताशा,निराशा,डर और अनिश्चितता को जलाकर राख कर दीजिये
और अपने जीवन में नए सपने,नए संकल्प,नए जोश,नए आत्मविश्वास और नए जूनून के रंग भरिये
क्योंकि बेहतरीन भविष्य आपके दरवाज़े पर दस्तक दे रहा है
उठिये,जागिये और जीवन में बेहतरीन खुशियां,सफलताएं और सम्मान हासिल कीजिये !

आपका अपना
लक्ष्मी शरण मिश्रा




FLT Geography Solution.pdf
13.9Мб
Geography Mock Test
UPSC Prelims -2025
Medium: English


भूगोल (FLT) Solution.pdf
3.0Мб
Geography Mock Test
For UPSC Prelims -2025
Medium: Hindi


निशुल्क पर्सनल गाइडेंस !

“MPPSC इंटरव्यू -2023/2024“ के लिए

यदि आपका 2023 या 2024 का Mains निकल गया है
और आपका इंटरव्यू होने वाला है
तो आप मिश्रा सर से पर्सनल गाइडेंस ले सकते हैं

क्या होगा पर्सनल गाइडेंस में ?
- आपके DAF से जुड़े संभावित प्रश्न और उनके उत्तर समझाए जायेंगे
- करेंट अफेयर्स के संभावित प्रश्न बताये जायेंगे
- आपके उत्तर को सरकार की विचारधारा के हिसाब से सुधारा जायेगा
- आपमें जो कमियां हैं उन्हें सुधारने का तरीका बताया जायेगा

आपको करना क्या है ?
क्लब के इस मोबाइल नंबर पर अपना नाम और Exam का नाम लिखकर भेजें
📱 7747068666

(क्लब की टीम मिश्रा सर के साथ आपका 1 घंटे का Appointment तय कर आपको inform कर देगी)

जरुरी बातें
- यह गाइडेंस पूरी तरह से निशुल्क है
- यह केवल उन्हीं लोगों के लिए है जिनका MPPSC-2023 या 2024 का इंटरव्यू है
- यह मॉक इंटरव्यू नहीं बल्कि ‘One to one काउंसलिंग’ है




13. MPPSC Mains Qs. Bank Paper-2 (Unit-3) (Part-A).pdf
1.1Мб
Question Bank-13

सॉल्व कीजिये
MPPSC Mains टेस्ट सीरीज-2025

पेपर -2
पार्ट - A
यूनिट- 3

MPPSC सुपर 100 बैच
(म.प्र.का एकमात्र एग्जाम फोकस बैच)
CIVIL SERVICES CLUB BHOPAL
Call 📱 7747068666


4 तरह के “MPPSC स्टूडेंट्स”
जो मुझे इस बार भंवरकुआं में दिखे

1. जिनका इस बार प्री हो गया है
वो बहुत परेशान हैं क्योंकि कोई भी कोचिंग 3 महीने में Mains तैयार नहीं करा पा रही है
ऊपर से सभी कोचिंग्स इनकी Copies उन बच्चों से चेक करा रहीं है जिनका कभी प्री नहीं निकला

2. जिनका प्री प्रोविजनल में निकला है
वो Mains के लिए एक शब्द नहीं पढ़ रहे हैं
क्योंकि उन्हें लगता है प्रोविजनल का रिजल्ट कभी नहीं आएगा

3. सीनियर्स जिनका इस बार प्री नहीं निकला
पिछले 2 साल से जब से MPPSC का सिलेबस बदला है तब से ही इनका प्रीलिम्स निकलना बंद हो गया है
इसलिए ये स्टूडेंट्स अब MPPSC की जगह दूसरे exams की तैयारी करना चाहते हैं
कुछ NET कुछ MPSI तो कुछ FSO का इंतज़ार कर रहे हैं हालांकि ये उनकी सबसे बड़ी गलती है
क्योंकि उनका इन Exams में भी FAIL होना तय है
एक तो इन Exams में Competition MPPSC से 10 गुना ज्यादा है दूसरा उन्हें अब जी-तोड़ मेहनत करने की आदत नहीं है

4. नए स्टूडेंट्स जिनका इस बार प्री नहीं निकला
वो अच्छे खासे डिप्रेस्ड हैं
क्योंकि उन्हें लगता है कि उन्होंने इतनी मेहनत की फिर भी उनका सलेक्शन नहीं हुआ
जबकि सच्चाई ये है कि अभी इन्होने MPPSC के लिए जरुरी 10% मेहनत भी नहीं की है
चूँकि उन्हें स्कूल/कॉलेज में मेहनत करना नहीं सिखाया गया इसलिए डिप्रेस होना उन्हें सबसे आसान काम लगता है

कुल मिलाकर
इस समय कोई भी स्टूडेंट पूरे जोश के साथ MPPSC की तैयारी नहीं कर रहा है
जिसके कारण ‘MPPSC-2026’ में ना के बराबर कॉम्पीटीशन रहने वाला है


आपकी डिमांड ? आप आपकी हमसे क्या डिमांड है ?
Опрос
  •   1 जून से शुरू हो रहे ‘MPPSC सुपर 100 बैच’ में हमारी सीट रिजर्व कर दीजिये
  •   सीटों की लिमिट ख़त्म कर दीजिये (1 जून को जो भी आये सबको एडमिशन दे दीजिये)
  •   English Medium बैच की सीटें डबल कर दीजिये (आपके अलावा कोई नहीं पढ़ाता)
  •   2025 की Mains Test Series सबके लिए ओपन कर दीजिये
  •   MPPSC-2026 के लिए साल भर का ऑफलाइन ‘टेस्ट सीरीज बैच’ शुरू कर दीजिये
  •   मिश्रा सर से हमारी करियर काउंसलिंग करा दीजिये
23 голосов




अपना सीट बेल्ट बांध लीजिये !

क्योंकि जल्द ही यहाँ शुरू वाली है
“MPPSC Mains मैराथन:2025’
(45 दिन-45 टेस्ट- 45 हज़ार के नगद पुरूस्कार)

जिसमें आपको
- डेली 1 Mains Mock Test मिलेगा
- उसे सीनियर टीचर्स से चेक कराने का मौका मिलेगा
- और साथ ही सबसे अच्छे Answers लिखने पर बम्पर नगद पुरूस्कार भी मिलेगा

और वो
पूरी तरह से फ्री और सबके लिए ओपन.

क्योंकि
हमारा लक्ष्य है
हर सीरियस स्टूडेंट को 1 साल में ही नरोन्हा पहुँचाना

पूरी जानकारी जल्द ही अपलोड होगी !


12. MPPSC Mains Qs. Bank Paper-2 (Unit-2) (Part-A).pdf
1.1Мб
सॉल्व कीजिये
MPPSC Mains टेस्ट सीरीज-2025

पेपर -2
पार्ट - A
यूनिट- 2

MPPSC सुपर 100 बैच
(म.प्र.का एकमात्र एग्जाम फोकस बैच)
CIVIL SERVICES CLUB BHOPAL
Call 📱 7747068666




“वो 5 चीज़ें”
जो केवल सिविल सर्विसेज क्लब में होती हैं
म.प्र.की और किसी कोचिंग में नहीं

1. “UPSC और MPPSC के अलग अलग बैच”
क्योंकि बिरयानी और खीर एक साथ नहीं पकाई जा सकती

दोनों एग्जाम उत्तरी और दक्षिणी ध्रुव जितने अलग हैं इसलिए यहाँ दोनों बैचेस की क्लासेज अलग अलग होती हैं

2. “हिंदी और English मीडियम के अलग अलग बैच”
क्योंकि ये केवल 2 अलग भाषाएं नहीं बल्कि सोचने और समझने के 2 अलग अलग तरीके हैं

इसलिए क्लब में दोनों मीडियम के अलग अलग बैच होते हैं . हिंदी सुबह और English शाम को.

3 “केवल Exam Focus बैच चलाना”
क्योंकि हमें ना तो आपको उपदेश देना है ना ही आपका टाइम पास करना है
हमारा काम है आपको अधिकारी बनाना

इसलिए हम केवल Exam फोकस बैच चलाते हैं और सीरियस स्टूडेंट को उसी साल फाइनल सलेक्शन दिलाते हैं

4. “हर सब्जेक्ट की सबसे स्तरीय किताब पढ़ाना”
ताकि पढ़ने से दिमाग खुले बंद ना हो

क्योंकि नोट्स के नाम पर कोचिंग्स जो कचरा बांटती हैं उससे बेहतर नोट्स तो आपको 1 क्लिक पर ChatGPT पर मिल जायेंगे

ऊपर से कोचिंग नोट्स में केवल Facts होते हैं कोई एप्रोच या कांसेप्ट नहीं,इसलिए उन नोट्स से पढ़ने वाला जीवन में कभी सफल नहीं होता

इसलिए हम खुद हज़ारों रुपये की स्टैंडर्ड बुक्स खरीदकर हर स्टूडेंट्स को फ्री देते हैं ताकि वो जो पढ़े और पूरा पढ़े और अच्छे से समझे

5. “डायरेक्टर द्वारा खुद दिन भर क्लास लेना”
क्योंकि डायरेक्टर केवल रील बनाने के लिए नहीं होते

बच्चे उनकी टीचिंग स्टाइल देखकर ही कोचिंग में एडमिशन लेते हैं इसलिए यह जरुरी होता है डायरेक्टर खुद एक-दो सब्जेक्ट पढ़ाये ताकि स्टूडेंट्स उनसे जुड़ सकें और कभी भी उन्हें एप्रोच कर सकें


11. MPPSC Mains Qs. Bank Paper-2 (Unit-1) (Part-A).pdf
1.1Мб
सॉल्व कीजिये
MPPSC Mains टेस्ट सीरीज-2025

पेपर -2
पार्ट - A
यूनिट- 1

MPPSC सुपर 100 बैच
(म.प्र.का एकमात्र एग्जाम फोकस बैच)
CIVIL SERVICES CLUB BHOPAL
Call 📱 7747068666


1 जून से शुरू हो रहा है
“MPPSC सुपर 100 बैच:2026“
(भोपाल में 12 महीने का ऑफलाइन बैच)

जिसमें होगी
MPPSC-2026 की 100% तैयारी
(PRELIMS + MAINS + INTERVIEW)

कोर्स डायरेक्टर: लक्ष्मी शरण मिश्रा सर
(म.प्र.के सबसे सीनियर MPPSC टीचर)

पूरे बैच की फीस है : केवल 48 हज़ार रु
(जो आपको 2 किस्तों में देनी है)

और बैच में सीट्स हैं: केवल 100

क्लासेज होंगी: हिंदी व English दोनों मीडियम में
हिंदी मीडियम: सुबह 7 से 10 बजे तक
English Medium: शाम 5 से 8 बजे तक

एडमिशन होंगे: केवल 1 जून 2025 को
एडमिशन मिलेगा: सबसे पहले आने वाले केवल 100 लोगों को.

एडमिशन हेल्प लाइन: 7747068666

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
CIVIL SERVICES CLUB BHOPAL
📱 7747068666
☎️ 0755-4922460


हम नहीं बदलने वाले !
2011 में हमारी सेंट्रल लाइब्रेरी क्लासेज से शुरू हुए ये नियम इस साल भी जारी रहेंगे

1. “कभी कोई सलेक्शन ना दिखाना”
क्योंकि बच्चों की मेहनत का क्रेडिट लेना सबसे बड़ी चोरी है स्टूडेंट अपनी मेहनत से सलेक्ट होता है हम केवल अच्छी तैयारी का माहौल देते हैं

2. “कभी कोई डिस्काउंट ना देना”
क्योंकि हम सब्जी की दुकान नहीं बल्कि शिक्षा का मंदिर हैं जहाँ उतनी ही फीस ली जाती है जितनी बैच की लागत होती है

3. “कभी कोई डेमो ना देना”
क्योंकि हमें जज नहीं स्टूडेंट को पढ़ाना है
अगर स्टूडेंट में टीचर को जज करने की क्षमता है तो वो यहाँ क्या कर रहा है उसे तो अब तक सलेक्ट हो जाना चाहिए था

4. “साल में केवल 1 दिन एडमिशन”
क्योंकि हम लंगर नहीं चलाते
हम एक मुश्किल मिशन शुरू कर रहे हैं जिसमें हर स्टूडेंट को पहले दिन पहले मिनिट से मौजूद रहना जरुरी है

5. “कभी ऑनलाइन ना पढ़ाना”
क्योंकि हम टीचर हैं कॉमेडियन नहीं
ऑनलाइन केवल मनोरंजन होता है पढाई नहीं
पढ़ाई बहुत सीरियस काम है जिसके लिए स्टूडेंट्स को अपने बिस्तर से निकलकर क्लास आना जरुरी है


10. MPPSC Mains Qs. Bank Paper-1 (Unit-5) (Part-B).pdf
1.1Мб
ये है
10 वां Question Bank

MPPSC MAINS-2025
पेपर-1
पार्ट -B
यूनिट - 5

Показано 20 последних публикаций.