🔱🌿 श्री शिव बिल्वाष्टकम् 🌿🔱
🌹🌿 त्रिदलं त्रिगुणाकारं त्रिनॆत्रं च त्रियायुधं ।
त्रिजन्म पापसंहारम् ऎकबिल्वं शिवार्पणं ॥१॥
मैं शिव को बिल्व पत्र अर्पित करता हूं। यह पत्ता सत्व, रज और तम तीन गुणों का प्रतीक है।
इस पत्ते की तीन आँखे सूर्य, चंद्रमा और अग्नि के समान है। यह तीन शस्त्रों की तरह है।
वह पिछले तीन जन्मों के पापों का नाश करने वाला है। मैं बिल्व पत्र से शिव की पूजा करता हूं।
🌹🌿 अखण्ड बिल्वपत्रेण पूजिते नन्दिकेश्वरे ।
शुद्ध्यन्ति सर्वपापेभ्यो ह्येकबिल्वं शिवार्पणम् ॥२॥
मैं शिव को बिल्व पत्र अर्पित करता हूं।
मैंने नंदिकेश्वर के लिए बिल्व पत्र के साथ पूजा पूरी की,
और इस प्रकार पाप से मुक्त हो जाऊंगा।
🌹🌿 शालिग्राम शिलामेकां विप्राणां जातु चार्पयेत् ।
सोमयज्ञ महापुण्यं एकबिल्वं शिवार्पणम् ॥ ३॥
मैं शिव को बिल्व पत्र अर्पित करता हूं। इसकी पत्तियां कोमल और निर्दोष है। यह अपने आप में पूर्ण है। यह तीन शाखाओं की तरह है। मैं बिल्व पत्र से शिव की पूजा करता हूं।
🌹🌿दन्तिकोटि सहस्राणी वाजपेय शतानि च ।
कोटिकन्या महादानं एकबिल्वं शिवार्पणम् ॥ ४॥
शिव को एक बिल्व पत्र अर्पण करना यज्ञ और तपस्या से अधिक फल देने वाला है।
🌹🌿लक्ष्म्यास्तनुत उत्पन्नं महादेवस्य च प्रियम् ।
बिल्ववृक्षं प्रयच्छामि ह्येकबिल्वं शिवार्पणम् ॥ ५॥
बिल्व पत्र माता लक्ष्मी द्वारा उत्पन्न किया गया है एवं, देवाधिदेव महादेव का अत्यंत प्रिय है,
अतः मैं बिल्व पत्र से शिव की पूजा करता हूं।
🌹🌿 दर्शनं बिल्ववृक्षस्य स्पर्शनं पापनाशनम् ।
अघोरपापसंहारं एकबिल्वं शिवर्पणम् ॥ ६॥
बिल्व पत्र के वृक्ष के दर्शन एवं स्पर्श मात्र से पापों का नाश हो जाता है,
ऐसे पापनाशक बिल्व पत्र से मैं शिव जी की पूजा करता हूँ।
🌹🌿 काशीक्षेत्रनिवासं च कालभैरवदर्शनम् ।
प्रयाघमाधवं दृष्ट्वा ह्येकबिल्वं शिवार्पणम् ॥ ७॥
काशी नगरी में रहने, काल भैरव और माधव के मंदिर के दर्शन करने के बाद
मैं शिव को बिल्व का एक पत्र चढ़ाता हूं।
🌹🌿 मूलतो ब्रह्मरूपाय मध्यतो विष्णुरूपिणे ।
अग्रतः शिवरूपाय ह्येकबिल्वं शिवार्पणम् ॥ ८॥
बिल्व पत्र के मूल अर्थात जड़ में ब्रह्मा का वास है,
मध्य भाग में विष्णु विराजमान है
एवं अग्रभाग में स्वयं शिव जी विराजित है
ऐसे बिलपत्र से मैं शिव जी की पूजा करता हूँ।
?𝗝𝗢𝗜𝗡 | @Hindu_Documentary
👑𝗝𝗢𝗜𝗡 | @Sanatani_Kanyaa
👑𝗝𝗢𝗜𝗡 | @Vedic_Science
👑𝗝𝗢𝗜𝗡 | @Shiva_ShaktiX
👑𝗝𝗢𝗜𝗡 | @MantrasX
👑𝗝𝗢𝗜𝗡 | @ChanakyaNitiX
👑𝗝𝗢𝗜𝗡 | @Sanatan_Dharmas
👑𝗝𝗢𝗜𝗡 | @Bhagavad_Gitas
👑𝗝𝗢𝗜𝗡 | @Hindu_Forum
👑𝗝𝗢𝗜𝗡 | @Veda_Purana
👑𝗝𝗢𝗜𝗡 | @Astrology_Jyotish
👑𝗝𝗢𝗜𝗡 | @Vastu_Shastras
👑𝗝𝗢𝗜𝗡 | @Hindu_Wallpaper
👑𝗝𝗢𝗜𝗡 | @BhaktisongsX
👑𝗝𝗢𝗜𝗡 | @HinduBlogs
👑𝗝𝗢𝗜𝗡 | @Tantra_Mantra_Yantra
👑𝗝
𝗢𝗜𝗡 | @HinduStickersX
👑𝗝𝗢𝗜𝗡 | @Shrimad_Bhagavad_Geeta