मेरे मन तू क्यों रोता है
जो लिखा है वही होता है..
रास्ते दस और खुलते हैं
जब एक बंद होता है..
जिन पेड़ों पर फल नहीं होते
क्या वहाँ चिड़ियों का बसेरा नहीं होता है?
हिम्मत हारने से तुझे क्या मिलेगा,
रात के बाद ही तो सवेरा होता है..
कितनी भी उड़ान भर ले आसमान में,
मिलना तो सबको जमीं पर होता है..
मत मायूस हो दुनिया की क्रूरता
ख़ुद पर पाकर,
सुना है जिसका कोई नहीं
उसका भगवान होता हैं....
Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━
जो लिखा है वही होता है..
रास्ते दस और खुलते हैं
जब एक बंद होता है..
जिन पेड़ों पर फल नहीं होते
क्या वहाँ चिड़ियों का बसेरा नहीं होता है?
हिम्मत हारने से तुझे क्या मिलेगा,
रात के बाद ही तो सवेरा होता है..
कितनी भी उड़ान भर ले आसमान में,
मिलना तो सबको जमीं पर होता है..
मत मायूस हो दुनिया की क्रूरता
ख़ुद पर पाकर,
सुना है जिसका कोई नहीं
उसका भगवान होता हैं....
Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━