Bye bye
Ab mujhe Jana hai....
Are
सुनो तुम्हें एक बात बतानी है....
तेरी आंखें, लफ्ज़ देती है
तेरी बातों में खो जाता हूं
तेरे लब मुझे ख़ामोश कर देते हैं
बिन कुछ कहे, मैं तेरा हो जाता हूं
तू जो नहीं दिखता मुझे
मैं खुद से नाराज हो जाता हूं
मिलूंगा खुद से फिर कभी
चल आज तेरी इन आंखों में ही कहीं खो जाता हूं
मेरे नफ़्स-नफ़्स में तू है बिखरी किसी खुशबू की तरह
मैं तुझ में समा जाता हूं
तेरा चेहरा करता है रोशन जहां मेरा
मैं, मैं नहीं रहता , तू हो जाता हूं
नींद नहीं आती अब मुझे
ख़्वाबों में देख तुझे मुस्कुराता हूं
हां अब मैं बहुत दूर हूं खुद से
सिर्फ तेरा होना चाहता हूं
मैं नहीं जानता यह प्यार के कसीदे,रसमें,रिवाज
मैं तो लोगों के बहकावे में आ जाता हूं
जो पूछते हैं लोग मुझसे मेरे जीने की वजह
पास रखी तेरी एक तस्वीर उन्हें दिखाता हूं
कोई तो है मुझ में
कोई तो मुझमें समा रहा है
और कितना संभालु इस दिल को मेरे
ज़हन में सिर्फ एक तेरा नाम आ रहा है
यह यार नाम का इश्क़
यह इश्क़ दो दिलों की कहानी है
कुछ तो रहम खा ए मेरे सितमगर
साथ दे मेरा इंतकाल तक
अभी दोनों के आगोश में भरी जवानी है
Are
सुनो तुम्हें एक बात बतानी है....
♡ㅤ ⎙ㅤ ⌲
ˡᶦᵏᵉ ˢᵃᵛᵉ ˢʰᵃʳᵉ
━━━━━•⊰᯽⊱•━━━━━
🅕ᴜʟʟ 🅢ᴄʀᴇᴇɴ 🅢ᴛᴀᴛᴜ𝐬
━━━━━•⊰᯽⊱•━━━━━
#𝐀𝛈ΐ𝛋፝֟֟֟፝𝛆𝛕_𝐑𝛂ʝρ፝֟֟፝𝛖𝛕 ~ ♥️✨
★[ 𝐉ᴏɪɴ :-
@Shayaris_Lovers ]★